उत्तर प्रदेश प्रश्नावली- #1
उत्तर प्रदेश – संक्षिप्त अवलोकन
Q 1.’उत्तर प्रदेश दिवस‘ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 23 जनवरी
(b)25 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d)26 जनवरी
Ans (c) : उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश 6. दिवस मनाती है। 24 जनवरी को इसलिए चुना गया क्योंकि वर्ष 1950 में इसी दिन तत्कालीन संयुक्त प्रांत (United Province) का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया था। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रथम बार 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया।
Q2.भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है ?
(a) 7.33%
(b) 8.99%
(c) 9.02%
(d) 10.04%
Ans.(a): उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किलोमीटर है जिसकी सीमा भारत के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश (कुल-9) को स्पर्श करती हैं इसका क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 7.33% है और क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा राज्य है।
Q3.उत्तर प्रदेश सरकार ने किस ऐतिहासिक स्मारक से जुड़वां मछली का राजचिन्ह अंगीकार किया है?
(a) बुलन्द दरवाजा
(b) रूमी दरवाजा
(c) लखी दरवाजा
(d) दिल्ली गेट
Ans. (b): उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के रूमी दरवाजा ऐतिहासिक स्मारक से जुड़वा मछली का राजचिन्ह अंगीकार किया है। रूमी दरवाजा लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इसका निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने 1784 ई. में करवाया।
Q 4.उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन–सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(a) हमीरपुर
(b) हरदोई
(c) हाथरस
(d) हापुड़
Ans. (d) : क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला हापुड़ (660 किमी) है। क्षेत्रफल की दृष्टि से लखीमपुर खीरी (7680 किमी²) सबसे बड़ा जिला है।
Q 5.निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन–सा जनपद नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(a) बलरामपुर
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) लखीमपुर खीरी
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश के 7 जिले नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है। जबकि बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर तथा महाराजगंज जिले नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं।
Q 6.उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में नहीं है –
(a) मछलियाँ
(b) धनुष
(c) तीर
(d) मोर
Ans. (d): उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह में मछलियां,धनुष और तीर है जबकि दिये गये विकल्पों में मोर राजकीय चिन्ह में शामिल नहीं है।
Q 7 . उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है
(a) मोर
(b) सारस
(c) तोता
(d) कोयल
Ans. (b): उत्तर प्रदेश का प्रमुख प्रतीक चिन्ह निम्नलिखित है-
राजकीय पशु बारहसिंगा
राजकीय पक्षी सारस अथवा क्रौंच
राजकीय वृक्ष अशोक
राजकीय पुष्प पलाश
राजकीय खेल हॉकी
राजकीय चिन्ह 1 वृत्त में 2 मछली, 1 तीर-धनुष
Q8उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है –
(a) सन्त कबीर नगर
(b) गौतम बुद्ध नगर
(c) अम्बेडकर नगर
(d) कानपुर नगर
Ans. (b):
जनपद
अम्बेडकर नगर
कानपुर नगर
गौतमबुद्ध नगर
संत कबीर नगर
Q9.उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक और सबसे कम क्षेत्रफल वाले जनपद क्रमश हैं –
(a) सोनभद्र एवं सन्त रविदास नगर
(b) खीरी एवं सन्त रविदास नगर
(c) लखनऊ एवं बागपत
(d) कानपुर देहात एवं ललितपुर
उत्तर b): प्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला लखीमपुर खीरी (7680 वर्ग किमी) प्रश्नकाल में सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला संत रविदास नगर (भदोही) (1015 वर्ग) किमी) था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला हापुड़ (660 वर्ग किमी.) है।
Q10.उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों में से किस एक को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श नहीं करती है?
(a) बलरामपुर को
(b) श्रावस्ती को
(c) पीलीभीत को
(d) बस्ती को
Ans. (d): उत्तर प्रदेश राज्य का वस्ती जिला नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता हैनेपाल हमारा पड़ोसी देश है जो 579 किमी उत्तर प्रदेश के साथ अपनी सीमा साझा करता है। उत्तर प्रदेश राज्य के 7 जिलों की सीमा नेपाल के साथ लगती है। जो निम्न हैं- सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत
Q 11. क्षेत्रफल की दृष्टि से यू.पी.का भारत के राज्यों में स्थान है।
(a) प्रथम
(b) पंचम
(c) तृतीय
(d) सप्तम
Ans. (*): प्रश्नकाल के समय क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में पाँचवा स्थान था। परन्तु वर्तमान समय में उत्तर पर भारत के राज्यों का क्रमः राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक। उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में स्थित एक सीमान्त राज्य है, पूर्व् से पश्चिम इसकी लम्बाई 650 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण तक चौडाई 240 किमी. है, इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 2,40928 वर्ग किमी है जो कि सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का 7.33 प्रतिशत है देश के तीन राज्य क्रमश राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से बड़े हैं और चौथा स्थान उत्तर प्रदेश्य का है।
Q12.यू.पी.के निम्नलिखित जनपदों में कौन उत्तरांचल, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा बनाता है।
(a) सहारनपुर
(b) मेरठ
(c) मुजफ्फरनगर
(d) सोनभद्र
Ans. (a): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सीमा उत्तरांचल (वर्तमान में उत्तराखण्ड), हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से लगती है। सहारनपुर जिला एक कृषि प्रधान क्षेत्र है सहारनपुर की काष्ठकला और दारूल उलूम देवबंद विश्व पटल पर सहारनपुर को अलग पहचान दिलाते हैं।
Q 13.उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी शहर निम्नलिखित में से कौन है?
(a) बलिया
(b) आजमगढ़
(c) बाराबंकी
(d) बस्ती
Ans. (a ): उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी और पश्चिमी जिला क्रमशः बलिया तथा शामली है। जबकि सबसे उत्तरी और दक्षिणी जिला क्रमशः सहारनपुर तय सोनभद्र है। उल्लेखनीय है कि बलिया की पूर्वी सीमा बिहार के तीन जिलों भोजपुर, छपरा तथा सिवान से घिरा हुआ है।
Q 14.निम्नलिखित जिलों का सौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही आरोही अनुक्रम है
(a ) चाराबंकी, गौतम बुद्ध नगर, मिर्जापुर सोनभद्र
(b) मिर्जापुर सोनभद्र, गौतम बुद्ध तर
(c ) गौतम बुद्ध नगर बाराबंकी, मिर्जापुर सोनस
(d) सोनभद्र, मिर्जापुर, गौतम बुद्ध नगर बाराबंकी
Ans. (C)
गौतमबुद्ध नगर 1283 वर्ग किमी.
बाराबंकी 4403 वर्ग किती
मिर्जापुर 4405 वर्ग किमी.
सोनभद्र 6,905 वर्ग किमी.
Q 15. सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
(a) दो राज्यों की सीमाएँ
(b) तीन राज्यों की सीमाएँ
(0) चार राज्यों की सीमाएं
(d) पाँच राज्यों की सीमाएँ
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जनपद चार राज्यों की सीमा से लगा हुआ जनपद है। उत्तर पूर्व में बिहार पूर्व में झारखण्ड दक्षिण में छत्तीसगढ़, तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश राज्य को सीधा से लगा हुआ है।
Q 16. उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद चार राज्यों की सीमा से लगा हुआ है?
(a) सोनभद्र
(b) सहारनपुर
(c) बिजनौर
(d) आगरा
Ans. (a): उपरोक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Q 17. ‘नोएडा‘ उत्तरप्रदेश के किस जिले में अवस्थित है?
(a) गौतमबुद्ध नगर
(b) गाजियाचाद
(c) मेरठ
(d) शाहजहाँपुर
Ans. (a): नोएडा अर्थात् न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अर्थारिटी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में अवस्थित है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक उपनगर हैउल्लेखनीय है कि नोएडा और गेटर नोएडा दोनों उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में अवस्थित है।
Q18.उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में से कौन क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(a) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(b) जौनपुर
(d) गाजीपुर
Ans. (a):
Q 19. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है –
(a) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
(b) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, अंत रविदास नगर
(C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्य नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
(d) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर
Ans. (b): प्रश्नानुसार उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर तया संत रविदास नगर का उत्तर से दक्षिण का सही अनुक्रम है।
Q 20. उत्तर प्रदेश राज्य का कौन–सा जिला नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(a) पीलीभीत
(c) सीतापुर
(b) श्रावस्ती
(d) महाराजगंज
Ans: (c) उत्तर प्रदेश राज्य का सीतापुर जिला नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है। नेपाल, भारत का पड़ोसी देश है.
जो 579किमी उत्तर प्रदेश के साथ अपनी सीमा साझा करता है। उत्तर प्रदेश राज्य के 7 जिलों की सीमा नेपाल के साथ लगती है जो निम्नलिखित हैं-सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत
Q21.उत्तर प्रदेश की सीमा रेखा भारत के कितने राज्यों से मिलती है?
(a) 6
(c) 8
(b) 7
(d) 9
Ans. (c): उत्तर प्रदेश की सीमा रेखा 8 राज्यों उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड और एक केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली से मिलती है।
Q22.निम्नलिखित राज्यों में से किससे उत्तर प्रदेश की सीम नहीं लगती?
(a) राजस्थान के साथ
(b) पंजाब के साथ
(c) हरियाणा के साथ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b):
Q23.उत्तर प्रदेश में सबसे कम क्षेत्रफल वाला जनपद कौन-सा है?
a) गौतम बुद्ध नगर
(b) हाथरस
(c) कौज
(d) संत रविदास नगर
Ans : (d) जिला
Q24उत्तर प्रदेश राज्य का भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरी
(c) तीसरा
(d) चौया
Ans: (d) उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में स्थित एक सीमान्त राज्य है। पूर्व से पश्चिम इसकी लम्बाई 650 किमी तथा उत्तर से दक्षिण तक चौडाई 240 किमी है. इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी है। जो कि सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का 7.33 प्रतिशत है, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में राजस्थान प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय तथा उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर है।
Q25.उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(a) लखीमपुर खीरी
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) रायबरेली
Ans: (a) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान, म.प्र तथा महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश का देश में चौथा स्थान है। प्रदेश का क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी है जोकि भारत के क्षेत्रफल का 7.33% है।उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला लखीमपुर खीरी तथा सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला हापुड़ है।
Q26.निम्न में से कौन सा राज्य उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती राज्य है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
Ans(a)उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में अवस्थित एक सीमान्त राज्य है जिसकी ग्लोब पर स्थिति 23°52′ उत्तरी अक्षांश से 30°24′ उत्तरी अक्षांश 77°05′ पूर्वी देशांतर से 84°39′ पूर्वी देशांतर के मध्य है। उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले राज्य इस प्रकार हैं- उत्तर में उत्तराखण्ड, उत्तर पश्चिम में हिमांचल प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान, दक्षिण में मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व में छनीसगढ़ तथा पूर्व में बिहार एवं झारखण्ड। उत्तर प्रदेश की सीमा आठ राज्यों तथा एक केन्द्र शासित प्रदेश से लगती 5 है। इसकी उत्तरी सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा (नेपाल से) बनाती है।
Q27.निम्न में से कौन सा जिला उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित है?
(a) फतेहपुर
(b) जौनपुर
(c) महोबा
(d) श्रावस्ती
Ans: (c) दिए गये विकल्पों में ‘महोबा जिला बुन्देलखण्ड क्षेत्र सम्बन्धित है। जो चित्रकूट धाम मण्डल के अंतर्गत आता है।
Q 28. निम्नलिखित में से कौनसा देश भारतीय प्रदेश से सीमाएं साझा करता है
(a) चीन
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) बांग्लाद
Ans: (c) उ.प्र. की सीमा को स्पर्श करने वाला एकमात्र विदेशी राष्ट्र नेपाल है जबकि केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली सहित कुल नौ राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करते हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से चार राज्यों बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ तया मध्यप्रदेश की सीमा लगती है।
Q29.निम्नलिखित में से किस जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 23वें जिले के रूप में शामिल किया गया है-
(a) शामली
(b) अलीगढ़
(c) आगरा
(d) मथुरा
Ans : (a) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR- National Capital Region) के 23वें जिले के रूप में उ.प्र. के शामली जिले को शामिल किया गया है। वर्तमान में उ.प्र. के 8 जिले (मेरत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, शामली) एनसीआर में शामिल है। एन.सी. आर. में उ.प्र. राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली के क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
Q30.उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसकी सीमा नेपाल के साथ लगती है?
(a) गोरखपुर
(b) महाराजगंज
(c) बलिया
(d) बस्ती
Ans. (b): उत्तर प्रदेश की सीमा भारत के आठ राज्यों व एक केन्द्रशासित प्रदेश तथा एक अर्न्तराष्ट्रीय सीमा नेपाल से मिलती है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की सीमा नेपाल के साथ लगती है।
Q31.कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 15 अगस्त, 1950
(d) 2 अक्टूबर, 1950
Ans. (b): 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत से बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया,उस समय राज्य के मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत थे।
32. उत्तर प्रदेश का राज्य पशु कौन सा है?
(a) मत्स्य-विडाल (फिशिंग कैट)
(b) लाल पांडा
(c) चश्माधारी बंदर
(d) बारहसिंगा (दलदल का मृग)
Ans. (d) : उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंगा (दलदल का मृग) है। उत्तर प्रदेश दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1950 में उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह हिन्दी और उर्दू मछलियां एवं तीर-धनुष
उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प पलाश (Butea monosperma)
उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष अशोक
उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस या क्रौंच
Q33.उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प निम्नलिखित में से कौन है?
(a) ब्रह्म कमल
(b) कलिहारी (अग्निशिखा)
(c) रोडोडेन्ड्रॉन
(d) पलाश
Ans. (d): उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प पलाश या टेसू (4) जून 2011 को घोषित) है।
Q 34. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है–
(a) मोर
(b) सारस
(c) तोता
(d) कोयल
Ans: (b) उत्तर प्रदेश राज्य का राजकीय पक्षी सारस (क्रौंच) है, जो गंगा के मैदानी भागों और भारत के उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी भागों में सामान्यतः पाये जाते हैं।
Q 35 . उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं?
(a) 72
(c) 78
(b) 75
(d) 77
Ans. (b) : उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले तथा 18 मंडल हैं। लखनऊ इसकी राजधानी है वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल हैं।
Click Here for Complete UP MCQ SERIES
Click Here for Complete up special study material
çatalca elektrikçi Google SEO ile online varlığımızı güçlendirdik. https://www.royalelektrik.com/
Tech to Force I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav