उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#10
उत्तर प्रदेश – खनिज एवं ऊर्जा संसाधन
Q 1.निम्नलिखित में से कौत्रा कोषला आधारित बिजली उत्तर प्रदेश में स्थित है?
1.दोर्लिपाली
2.दादरी
3.सिंगरौली
4.विध्याचल
नीचे दिए गए फूट से सही उत्तर चुनिए
(a) 1 और 3
(c) 2 और 4
(b)2 और 3
(d)3 और 4
Ans b): उत्तर प्रदेश में कोमल आधारित बिजली संयंत्रों की संख्या 6 है जो क्रमशः सिंगरौली दादरी हिंद फिरोज गाँधी ऊँचाहार, टांडा मेजा है।
Q 2. सूची-1 को सूची-॥ से सुमेलित कर सही उत्तर नीचे दिये गये कूट चुनियें-
सूची-1 (क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. सोनभद्र 1. ताँबा
B. इलाहाबाद 2. शीशवालु
C. ललितपुर 3. नॉन प्लास्टिक क्ले
D. मिर्जापुर 4 . चूना पत्थर
कूट :
ABCD
(a) 4 3 1 2
(b) 3 1 24
(c) 3 2 41
(d) 4 2 1 3
व्याख्या- सूची-1 (क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
सोनभद्र- चूना पत्थर
प्रयागराज – शीशा बालू
ललितपुर – ताँवा
मिर्जापुर – नॉन प्लास्टिक फायर क्ले
Q 3. उत्तर प्रदेश में, कोयले के भण्डार पाये जाते हैं-
(a) विन्ध्य क्षेत्र में
(b) सिंगरौली क्षेत्र में
(c) बुन्देलखण्ड क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी में
उत्तर-(b)
व्याख्या- योनभद्र के सिंगरौली क्षेत्र में कोयले के भण्डार पाये जाते हैं। उल्लेखनीय है कि कोयले के प्रमाणित भण्डार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में नौवा स्थान है। सिंगरौली कोयला क्षेत्र सोन नदी घाटी कोयला क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस क्षेत्र में मुख्यतः मध्य प्रदेश का सीधी जिला तथा अंशतः उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला पड़ता है।
Q 4. सूची-1 का सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियाँ के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- खनिज एवं ऊर्जा संसाधन
सूची-1 सूची-II
(खनिज) (प्राप्ति के प्रमुख क्षेत्र)
A. ग्रेनाइट 1. सोनभद्र
B. डोलोमाइट 2. चित्रकूट
C. सिलिका सैंड 3. बाँदा
D. बॉक्साइट 4. प्रयागराज
कूट :
ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 314 2
(c) 2 3 14
(d) 4 2 3 1
उत्तर-(b)
Q 5. उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाए जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए
जनपद खनिज
A. सोनभद्र 1. सिलिका बार
B. ललितपुर 2. चूना पत्थर
C. प्रयागराज 3. तांवा
कूट :
A B C
(a) 1 2 3
(b) 3 2 1
(c) 2 3 1
(d) 1 3 2
उत्तर-(c)
व्याख्या- उत्तर प्रदेश के मुख्य खनिज बाँदा, ललितपुर, सोनभद्र, प्रयागराज के पठारी क्षेत्रों में पाये जाते हैं। सोनभद्र में चूना पत्थर या उससे सम्बन्धित खनिज पाये जाते हैं। ललितपुर में ताँबा का उत्पादन होता है। जबकि सिलिका सैन्ड उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है इसका प्रमुख उत्पादन प्रयागराज जनपद में किया जाता है।
Q 6. सोनभद्र जनपद में निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी पायी जाती है? नीचे दिए कूट से सही उत्तर जात कीजिए-
1.यूरेनियम
2. एण्डालूसाइट
3. पायराइट
4. डोलीमाइट
फूट :
(a) 1.2 एवं 3
(b) 2,3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1,2,3 एवं 4
उत्तर-(b)
व्याख्या- भारत के कुल खनिज उत्पादन का 3.7% उत्तर प्रदेश करता है। सोनभद्र जनपद में एण्डालूसाइट्स, पायराइट्स, डोलोमाइट एवं मिर्जापुर में संगमरमर, चूना पत्थर तथा ललितपुर में यूरेनियम, रॉक फास्फेट, ताँबा, डायस्पोर प्लेटिनम, पेलेडियम, ग्रेनाइट आदि खनिज पाये जाते है।
Q 7. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम पाया जाता है?
(a) झांसी में
(b) मिर्जापुर में
(c) ललितपुर में
(d) हमीरपुर में
उत्तर-(c)
व्याख्या- यूरेनियम प्रकृति में पाये जाने वाले सभी तन्त्रों में सबसे भारी तत्त्व है जो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पाया जाता है। इसकी खोज 1789 ई. में क्लाप्रोट द्वारा पिचब्लेंड नामक अयस्क से की गई थी। 1896 ई. में हेनरी वेक्वेरल ने इस तत्त्व में रेडियो एक्टिवता की खोज की थी।
Q 8.उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज हैं-
(a) ताँबा एवं ग्रेफाइट
(b) लाइमस्टोन तया डोलोमाइट
(c) रॉकफॉस्फेट तया डोलोमाइट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
व्याख्या-उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज बाक्साइट, डायस्पोर, लाइमस्टोन, डोलोमाइट, जिप्सम, चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, ओकर (गेरु), फास्फोराइट, फायरोफाइलाइट, सिलिकासैण्ड व कोयला हैं।
Q 9.ग्रेनाइट पट्टियाँ तथा स्लेट बनाए जाते हैं-
(a) ललितपुर में
(b) झाँसी में
(c) चुनार में
(d) चुर्क में
उत्तर- (a)
व्याख्या-ग्रेनाइट की पट्टियाँ तथा स्लेट ललितपुर में बनाए जाते हैं।
Q 10. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है –
(a) मथुरा में
(b) सिंगरौली में
(c) नरौरा में
(d) अलीगढ़ मे
Q 11. रामपुरा, जो भारत में प्रथम गाँव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहाँ स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans. (d) : रामपुरा जो भारत में प्रथम गाँव है जिसका अपना सौर ऊर्जा प्लान्ट है, वह उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्थित है। यहाँ पर नार्वे की सहायता से 31.5 लाख रुपये से 8.7 किलोवाट का पावर प्लान्ट लगाया गया है जिससे 69 ग्रामीण क्षेत्र के घरों को बिजली सप्लाई की जाती है।
Q 12. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 (नाभिकीय शक्ति केन्द्र) सूची-11 (राज्य)
A. कोटा 1. उत्तर प्रदेश
B. तारापुर 2. गुजरात
C. काकरापार 3. महाराष्ट्र
D. नरौरा 4. राजस्थान
कूट :
ABCD
ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 3 2 1 4
Ans. (b) : नाभिकीय संयंत्र केन्द्रों का उनके राज्यों के साथ सही
क्रम इस प्रकार है-
कोटा (रावतभाटा) नाभिकीय संयंत्र -राजस्थान
तारापुर नाभिकीय संयंत्र -महाराष्ट्र
कर्नाटक- कैगा नाभिकीय संयंत्र
नरौरा नाभिकीय संयंत्र -उत्तर प्रदेश
काकरापार – गुजरात
Q 13. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 (राज्य) सूची-II (अणु शक्ति केन्द्र)
A. गुजरात 1. नरौरा
B. कर्नाटक 2. काकरापार
C. राजस्थान 3. रावतभाटा
D. उत्तर प्रदेशं 4. कैगा
कूट :
ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 3 1
(d) 4 2 13
Ans. (c) :
Q 14. उत्तर प्रदेश में पहला तैरता सौर ऊर्जा संयत्र निम्नलिखित में से किस बाँध पर बना है
(a) माताटिला बाँध
(b) राजघाट बाँध
c. धनरौल बांध
d. रिहन्द बांध
Ans. (d): सोनभद्र जिले में स्थित गोविन्द वल्लभ पन्त सागर या रिहन्द बांध पर देश का सबसे बड़ा और उत्तर प्रदेश का पहला तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयत्र बना है। यह सोलर प्लांट 150 मेगावाट क्षमता का है।
15.राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य, उ.प्र. स्थित है-
(a) कानपुर में
(b) लखनऊ में
(c) आगरा में
(d) प्रयागराज में
Ans. (c) : राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य, उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है। इसकी स्थापना 1949 में हुई थी।
- उत्तर प्रदेश के किस शहर को ‘सिरैमिक सिटी’ कहा जाता है?
(a) लखनऊ
(b) मुरादाबाद
(c) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(d) खुर्जा
Ans. (d) : खुर्जा- भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिले में स्थित है। खुर्जा को सिरैमिक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। प्रयागराज (इलाहाबाद) – यह प्राचीन नगर गंगा और यमुना के संगम के लिए प्रसिद्ध है। लखनऊ-इसे ‘नवाबों का शहर’ कहा जाता है। मुंबई-इसे ‘सपनों का शहर’ के नाम से जाना जाता है। आगरा-यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा शहर ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है, जिसे ‘सिटी ऑफ ताज’ के नाम से जाना जाता है।
Q 17. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकीय शक्ति संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) कैगा
(b) नरोरा
(c) कलपक्कम
(d) काकरापार
Ans. (b) : नाभिकीय शक्ति संयंत्र प्रदेश
नरोरा -उत्तर प्रदेश
कैगा – कर्नाटक
कलपक्कम – तमिलनाडु
काकरापार – गुजरात
Q 18. उत्तर प्रदेश में किस जिले में सर्वप्रथम सोलर ऊर्जा संयंत्र प्रारम्भ किया गया?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) अलीगढ़
(d) सहारनपुर
Ans: (c) प्रश्नकाल के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज नामक स्थान पर 660 MW का सोलर ऊर्जा संयंत्र प्रारम्भ किया गया था। इस संयंत्र के निर्माण का कार्य जापानी कंपनी तोशीबा (Toshiba) ने किया था।
19 . उत्तर प्रदेश में वह कौन-सा एकमात्र क्षेत्र है जहाँ ताँबा पाया जाता है?
(a) बाँध
(b) मिर्जापुर
(c) ललितपुर
(d) बुलंदशहर
Ans : (c) ताँबा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के सोनराई (तराई) क्षेत्र में पाया जाता है। ताँबा मुख्यतः आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों में मिलता है, जिसमें 3 से 6 प्रतिशत तक ताँबा पाया जाता ललितपुर जिले में ही यूरेनियम के सीमित भण्डारों की खोज की गई है।
Q 20 . मधुरा, डिग्बोई और पानीपत में परिष्करणशालाएँ किसके द्वारा स्थापित की गई हैं?
(a) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
(b) मद्रास रिफाइनरीज लिमिटेड के क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट द्वारा
(c) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
(d) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
Ans: (c) मथुरा, डिग्बोई और पानीपत में परिष्करणशालाएँ इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई है।
Q 21 . बेराइट (Barytes) तथा एंडालुसाइट (Andalusite) उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाए जाते हैं?
(a) ललितपुर
(b) इलाहाबाद (प्रयागराज)
(c) सोनभद्र
(d) मऊ
Ans. (c): उत्तर प्रदेश खनिज सम्पदा में धनी राज्य है यहाँ विंध्य क्षेत्र की पर्वत श्रृंखला, बुंदेलखंडी क्षेत्रों, हिमालय श्रेणी के निचले क्षेत्रों तथा नदी घाटियों में विभिन्न प्रकार के खनिज पाये जाते हैं। उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले कुछ खनिज व उनके प्राप्ति स्थान निम्नलिखित हैं-
स्थान खनिज
- सोनभद्र- डोलोमाइट, बेराइट, एंडालुसाइट, पाइराइट्स
- मिर्जापुर – हीरा, एंडालुसाइट, कैल्साइट, सैंड स्टोन, संगमरमर
- बाँदा- चाइनाक्ले, गेरू, डोलोमाइट,
- प्रयागराज – पोटाश, हीरा
- ललितपुर – पोटाश, कांच-बालू सोना, बॉक्साइट, रॉक फास्फेट, लौह, यूरेनियम, ताँबा
- झाँसी – फेल्सपार, जिप्सम, डायस्पोर सेलखड़ी (खड़िया), पोटाश
Click Here for Complete UP MCQ SERIES
Click Here for Complete up special study material