उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#11
उत्तर प्रदेश -परिवहन
Q 1. गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
(a) हरिद्वार से कानपुर तक
(b) कानपुर से प्रयागराज तक
(c) नरोरा से पटना तक
(d) प्रयागराज से हल्दिया तक
Ans. (d): गंगा नदी में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से हल्दिया (पं.) बंगाल) तक को ‘राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है। यह भारत का प्रथम राष्ट्रीय जलमार्ग है जिसकी लम्बाई 1620 किमी. है।
Q 2.अक्टूबर 2021 में कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन- सा/से कथन सही है/है?
1.लैंड करने वाली पहली उद्घाटन फ्लाइट श्रीलंकाई एयरलाइंस की थी।
2.कुशीनगर उत्तर प्रदेश का चौथा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बना।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए: कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans. (a): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2021 को कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे पर लैंड करने वाली पहली उद्घाटन फ्लाइट श्रीलंकाई एयरलाइंस की थी। उत्तर प्रदेश में 5 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्ढे है। जिनमें से लखनऊ, वाराणसी तथा कुशीनगर में सेवा प्रारम्भ हो चुका है किन्तु अयोध्या तथा जेवर (नोएडा) में निर्माणाधीन है। कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 8- लेन प्रवेश नियंत्रित गंगा
Q 3 एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तर प्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित है?
(a) गाजियाबाद एवं कानपुर
(b) गाजियाबाद एवं प्रयागराज
(c) गाजियाबाद एवं वाराणसी
(d) नोएडा एवं गाजीपुर
उत्तर-(d)
व्याख्या- उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क परिवहन को अधिक गति प्रदान करते हुए वर्ष 2009-10 के बजट में 1024 किमी. लम्बी ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ परियोजना का शुभारम्भ किया। यह मार्ग नोएडा से गाजीपुर (वर्तमान में बलिया) तक जायेगा।
Q 4. ‘जनरथ’ नाम दिया गया है –
(a) उत्तर प्रदेश में ग्रमीण संचार को बढ़ावा देने के लिए
(b) देश में यातायात सुविधाओं को बढ़ाने के लिए
(c) भारत सरकार द्वारा भारत तथा बांग्लादेश के मध्य बस सेन को प्रारम्भ करने के लिए
(d) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये निम्न लागत सी. बस सेवा को
उत्तर-(d)
व्याख्या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये निम्न लागत ए.सी. बस सेवा को ‘जनरथ’ नाम दिया गया है। जन रथ एसी बस का किराया साधारण बसों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा होता है।
Q 5. ‘यमुना एक्सप्रेस वे’ है-
(a) नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक
(b) ग्रेटर नोएडा से आगरा तक
(c) लखनऊ से आगरा तक
(d) आगरा से प्रयागराज तक
उत्तर-(b)
व्याख्या – यमुना एक्सप्रेस वे 165 किमी. की लम्बी द्रुतगामी सड़क मार्ग है जो ग्रेटर नोएडा से आगरा तक है। यह 6 लेन की सड़क मार्ग है।
Q 6.ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है।
(a) आगरा जनपद में
(b) गौतम बुद्ध नगर जनपद में
(c) इटावा जनपद में
(d) लखनऊ जनपद में
Ans. (b) ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण गौतम बुद्ध नगर जनपद के जेवर तहसील में किया जा रहा है। इसकी निर्माण लागत लगभग 3500 करोड़ है।
Q 7. यू.पी. से शुरू होने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग हैः
(a) NH-7
(c) NH-02
(b) NH-11
(d) NH-03
Ans. (a) उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच.-7 (National Highway) है। राष्ट्रीय राजमार्ग- 7. की कुल लंबाई 2369, किमी है। यह भारत का सबसे बड़ा राजमार्ग है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कन्याकुमारी शहर को जोड़ता है। वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राजमार्ग NH27EU है जो पोरबंदर (गुजरात) से सिल्चर (असम) तक जाता है।
8.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
सूची-1 (हवाई अड्डा) सूची-II (नगर)
A बमरौली 1 गाजियाबाद
B चकेरी 2 राय बरेली
C हिंडॉन 3 कानपुर
D फुर्सतगंज 4 इलाहाबाद
कूट :
ABCD
a) 2 3 14
(b)1 4 32
(c) 4 3 2 1
(d) 4 3 1 2
Ans.: (d)
Q 9.उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय अवस्थित है।
(a) इलाहाबान
(b) आगत
(c) लखनऊ
(d) नाराणसी
Ans. (a) उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय इलाहाबाद (वर्तमान
Q 10. उत्तर प्रदेश में ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग’ निम्नलिखित में किस नगर से नहीं गुजरेगा?
(a) फैजाबाद
(c) आजमगढ़
(b) बस्ती
(d) मऊ
उत्तर-(b)
व्याख्या-लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैवरिया तक लगभग 341 किमी. लम्बाई वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में निर्वाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा। 14 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर आजमगढ़ मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगी। यह मार्ग बस्ती से नहीं गुजरेगा।
Q 11.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे की लम्बाई है लगभग-
(a) 300 कि.मी.
(c) 350 कि.मी.
(b) 250 कि.मी,
(d) 400 कि.मी.
उत्तर-(a)
व्याख्या- आगरा, लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे की लम्बाई 302 किमी. है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे प्रवेश नियंत्रित एवं एलिवेटेड है। यह आगरा के इनर रिंग रोड से प्रारम्भ होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव होते हुए लखनऊ में समाप्त हो जाती है।
Q 12.सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये –
सूची-1 (नगर) सूची-।। (हवाई अड्डा)
A. लखनऊ 1. बाबतपुर
B. वाराणसी 2. खेरिया
C. कानपुर 3. अमौसी
D. आगरा 4. चकेरी
कूट :
ABCD
(a) 4 3 1 2
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 14
(d) 3 1 4 2
उत्तर-(d)व्याख्या-उक्त कूट का सही विकल्प इस प्रकार है-
नगर हवाई अड्डा
A. लखनऊ -अमौसी
B. वाराणसी -बाबतपुर
C. कानपुर -चकेरी
D. आगरा -खेरिया
Q 13. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर-दक्षिण तया पूर्व-पश्चिम गलियार मिलते हैं-
(a) कानपुर में
(b) प्राँसी में
(c) लखनऊ में
(d) वाराणसी में
उत्तर-(b)व्याख्या राष्ट्रीय राजमार्ग दक्षिण गलियारा श्रीनगर वो न्यायपूर्व गलियारा सिलबर को पोरबंदर से जोड़ता है। इसका मिलन स्थल झाँसी में है।
Q 15. ‘ताज एक्सप्रेस वे’ किन शहरों को जोड़ता है?
(a) आगरा-लखनऊ
(b) आगरा कन्नौज
(d) आगरा ग्वालियर
(c) आगरा- ग्रेटर नोएडा
Ans: (c) ‘ताजा एक्सप्रेस वे’ 165.5 किमी. लम्बा 6 लेन वाला मार्ग है जो उत्तर प्रदेश के आगरा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है। इसका पुराना नाम ‘यमुना एक्सप्रेस वे’ था। हाल ही में इसे बढ़ाकर 8 लेन करने का प्रस्ताव जारी हुआ है।
Q 16. उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो के प्रथम चरण में कहाँ से कहाँ तक मैट्रो का चलना प्रस्तावित है?
(a) सचिवालय से गोमती नगर
(b) सचिवालय से मुंशी पुलिया
(c) ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग
(d) चार बाग से हजरतगंज
Ans: (c) उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलायी गयी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के अलावा कानपुर और गाजियाबाद शहरों में मेट्रो रेल चलाने की योजना बनायी है।
Q 17. उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना एक्सप्रेस-वे निम्नलिखित किन दो शहरों को जोड़ने के लिए बनाया गया है?
(a) आगरा और लखनऊ
(b) आगरा और इलाहाबाद
(c) आगय और नोएडा
(d) आगरा और बरेली
Ans: (c) यमुना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा से आगरा (165.53 km) तक 6 लेन की सड़क का निर्माण अप्रैल 2001 में गठित यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ‘बिल्ड, आपरेट एण्ड ट्रांसफर’ (BOT मॉडल) परियोजना के अन्तर्गत जे.पी. इन्फ्राटेक लि. द्वारा कराया गया है।
Q 18.उत्तर प्रदेश सरकार की यमुना एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कव किया गया था?
(a) 9 अगस्त, 2013
(b) 9 अगस्त, 2014
(c) 9 अगस्त, 2012
(d) 26 जनवरी, 2013
Ans: (c) उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 9 अगस्त, 2012 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया तथा आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस एक्सप्रेस-वे को 120 कि.मी. प्रति घंटा की स्पीड के लिए डिजाईन किया गया है। इसकी लागत 12,839 करोड़ रुपये है। यह एक्सप्रेस-वे, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा व आगरा जिलों से होकर गुजरती है।
Click Here for Complete UP MCQ SERIES
Click Here for Complete up special study material