उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#13

Q 4. “लखनऊ उत्सव” जिसे अब “लखनऊ महोत्सव” कहा जाता है प्रारंभ हुआ –
(a) 1985-86

(b) 1975-76
(c) 1989-90

(d) 1979-80

Ans. (b) : ‘लखनऊ उत्सव’ जिसे अब ‘लखनऊ महोत्सव’ कहा जाता है, वर्ष 1975-76 में प्रारम्भ हुआ। जब दक्षिण एशियाई पर्यटन वर्ष मनाया गया, तब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए लखनऊ की कला संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के एकमात्र उद्देश्य से लखनऊ महोत्सव को वार्षिक महोत्सव के रूप में। आयोजित करने का निर्णय किया गया था। जिसके बाद से ही प्रतिवर्ष लखनऊ महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम-धाम के साथ किया जाता है।

Q 5. निम्नलिखित में से किस स्थान पर ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र’ स्थित है?
(a) प्रयागराज
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
Ans. (a) : ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र’ (NCZCC) प्रयागराज में स्थित है। ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र’ देश के यान आंचलिक सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों में से एक है, जिसे तत्कालीन मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 1986 में बनाया गया था।

  1. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
    (स्थान) (उत्तर प्रदेश के जिले)
    (a) बटेश्वर आगरा

(b) देवा शरीफ जौनपुर

(c) संकिसा फर्रुखाबाद

(d) बिदूर कानपुर

Ans. (b): सही सुमेलन इस प्रकार है-

(उत्तर प्रदेश के जिले) (स्थान)

आगरा बटेश्वर

बाराबंकी देवा शरीफ

संकिसा फर्रुखाबाद

विदूर कानपुर

Q 7. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश का लोकगीत नहीं है?
(a) तेरह ताल
(b) कजरी

(c) सोहर
(d) चैती
Ans. (a): कजरी, सोहर तया चैती उत्तर प्रदेश के लोकगीत है, जबकि ‘तेरहताल’ राजस्थान का प्रसिद्ध लोकनृत्य है। यह कामड जाति द्वारा किया जाता हैं। जिसमें स्त्रियाँ शरीर पर तेरह मंजीर बांधकर नृत्य करती हैं। कजरी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर क्षेत्र का लोकगीत है जिसे ‘वर्षा त्रऋतु’ में गाया जाता है। सोहर घर में संतान होने पर गाया जाने वाला मंगल गीत है। चैती उत्तर प्रदेश का चैत माह पर केंद्रित लोकगीत है जिनका विषय प्रेम, प्रकृति तथा होली है।

Q 8. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है?
(a) चरकुला
(b) कर्मा
(c) फगुआ
(d) पाई-डंडा
Ans. (c) : फगुआ उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य नहीं है।
चरकुला नृत्य – ब्रज क्षेत्र में यह नृत्य होली के आस-पास होता है। इसमें महिलायें 108 दीपकों का चारुकला (पिंजरा) सिर पर रखकर नृत्य करती है।

Q 9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

  1. तुमरी की उत्पत्ति उ.प्र. में हुयी।
  2. दुमरी सुगम एवं आकर्षक है। जीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
    (a) केगल ।
    (c) 1 और 2
    (b) केवल 2
    (d) न तो 1 न ही 2
    Ans. (c)। तुमरी, उत्तर प्रदेश का एक लोकनृत्य है। यह एक सुगम एवं आकर्षक नृत्य कला है। विन्यादीन ने कयक में तुमरी गायन का समावेश किया। अतः योनों विकल्प सही है।
  3. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य है ?
    (a) शिग्यो
    (b) पोड़े
    (c) मोहनी
    (d) जैता

उत्तर-(d)

Click Here for Complete UP MCQ SERIES

Click Here for Complete up special study material

108530cookie-checkउत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#13

Leave a Comment