उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#4
उत्तर प्रदेश -प्राकृतिक वनस्पतियाँ, वन एवं वन्य जीव
Q 1. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव। अभयारण्य 1975 में स्थापित किया गया था?
(a) किशनपुर
(b) कतरनियाघाट
(c) रायपुर
(d) चम्बल
Ans : (b) प्रश्न में दिए वन्यजीव अभयारण्य का सही स्थापित वर्ष निम्नलिखित है-
कतरनियाघाट वन्यजीव अभयारण्य वर्ष 1975 किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य वर्ष 1972 चंबल वन्यजीव अभयारण्य वर्ष 1979.उत्तर प्रदेश में रायपुर नामक कोई भी वन्यजीव अभयारण्य स्थापित नहीं किया गया है यद्यपि रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापनावर्ष 1977में हुई थी नोट-31मई,1976को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कतरनियाघाट आरक्षित वन क्षेत्र को वन्य जीवन विहार घोषित किया गया।
Q 2 “चन्द्र प्रभा वन्य जीव अभयारण्य” उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख वन्य जीव अभयारण्य है, निम्नलिखित में से कहाँ पर अवस्थित है?
(a) जनपद पीलीभीत
(b) जनपद चंदौली
(c) जनपद उन्नाव
(d) जनपद महाराजगंज
Ans. (b): चन्द्र प्रभा वन्य जीव विहार/अभयारण्य उत्तर प्रदेश केचंदौली जिले में अवस्थित है। यह अभयारण्य लगभग 78 वर्ग किमी. में फैला हुआ है इसकी स्थापना 1957 में की गई थी।
Q 3. ‘विजय सागर पक्षी बिहार’ निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
(a) महोबा
(b) मेरठ
(c) मुरादाबाद
(d) महाराजगंज
Ans. (a): ‘विजय सागर पक्षी विहार’ उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में स्थित है जो एक पक्षी अभयारण्य है जो विजय सागर झील के किनारे स्थित है।
Q 4. उत्तर प्रदेश में अमनगढ़ टाइगर रिजर्व निम्नलिखित में किस टाइगर रिजर्व का हिस्सा है?
(a) दुधवा
(b) पीलीभीत
(c) कॉर्बेट
(d) राजाजी
Ans. (c): अमनगढ़ टाइगर रिजर्व मूल रूप से जिम कार्बेट नेशनल पार्क का हिस्सा था, और उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद,जिम कार्बेट उत्तराखण्ड में चला गया और अमनगढ़ उत्तर प्रदेश में बना रहा।
Q 5. उत्तरप्रदेश में ‘मयूर संरक्षण केन्द्र’ निम्नलिखित में से किस स्थान / जनपद में स्थित है ?
(a) महोबा
(b) मथुरा
(c) मैनपुरी
(d) महाराजगंज
Ans. (b) : उत्तर प्रदेश के मथुरा (वृंदावन) जनपद में ‘मयूर संरक्षण केंद्र’ स्थित है।
Q 6 . निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म्म सही सुमेलित नहीं है?
(वन्यजीव अभयारण्य) (अवस्थिति) जनपद
(a) महावीर स्नाधी अभयारण्य जनपव – ललितपुर जनपद कौज
(b) लाख बहोशी अभयारण्य – कन्नौज
(c) किशनपुर वन्य जीव – जनपद बलरामपुर
(d) कैपूर अभयारण्य – मिर्जापुर एवं सोनभद्र
Ans. (c): सही सुमेल इस प्रकार है-
(a) महावीर स्वामी अभयारण्य जनपद ललितपुर
(b) लाख बहोशी अभयारण्य जनपद कनौज
(c) किशनपुर वन्य जीव जनपद लखीमपुर खीरी
(d) कैमूर अभयारण्य- मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपद
7.दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है?
(a) सीतापुर
(b) लखीमुपर खीरी
(c) कतरनियाघाट
(d) कालेसर
Ans. (b): मोहना और सुहैला नदी के बीच 775 वर्ग किमी. वन क्षेत्र के रूप में 1861 में आरक्षित किया गया। 1977 में सरकार ने लखीमपुर खीरी जिले के 614 वर्ग किमी. क्षेत्र को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के के रूप में आरक्षित घोषित किया। दुधवा से लगभग 30 किमी दूर स्थित एक अन्य आरक्षित क्षेत्र किशनपुर अभयारण्य एवं कतरनियाघाट को मिलाकर 1987 में दुधवा टाइगर रिजर्व बनाया गया।
8. निम्नलिखित में से कौन वन्य जीव अभयारण उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?
(a) किशनपुर
(c) कतरनियाघाट
(b) सुरहा ताल
(d) कालेसर
Ans. (d) : किशनपुर वन्यजीव अभयारण्यः यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित है। किशनपुर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की ही एक शाखा है। दुधवा, टाइगर प्रोजेक्ट योजना के अन्तर्गत आता है। कतरनियाघाट वन्यजीव अभयारण्यः यह उत्तर-प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित है।सुरहा ताल अभयारण्यः यह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित है। इसे 1991 में एक पक्षी अभ्यारण्य के रूप में घोषित किया गया था। जबकि कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है। इसे 8 दिसम्बर 2003 को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
9. उत्तर प्रदेश में पहला गिद्ध संरक्षण केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) सोनभद्र
(b) बाँदा
(c) महाराजगंज
(d) मेरठ
Ans(c):उत्तर प्रदेश में नवम्बर,2019में महाराजगंज जिले में प्रदेश का पहला गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस केन्द्र का विकास हरियाणा के पिंजौर में स्थित देश के पहले जटायु संरक्षण और प्रजनन केन्द्र की तर्ज पर किया जाना है।
10. निम्नलिखित पक्षी अभयारण्यों में से कौन उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?
1. पटना पक्षी अभयारण्य
2. जयप्रकाश नारायण पक्षी अभयारण्य
3. चित्रांगुडी पक्षी अभयारण्य
4. उधवा पक्षी अभयारण्य
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
(a ) 1 और 3
(b) 1 और 4
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4
Ans. (d): चित्रांगुडी पक्षी अभयारण्य तमिलनाडु व उधवा पक्षी अभयारण्य झारखंड में स्थित हैपटना पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश के एटा जिले व जय प्रकाश नारायण पक्षी अभयारण्य (सुरय ताल) बलिया जिले में स्थित है।
11. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र है, मात्र
(a) 4.46 प्रतिशत
(c) 6.84 प्रतिशत
(b) 5.64 प्रतिशत
(d) 8.36 प्रतिशत
Ans. (c): प्रश्नकाल के समय उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र मात्र 6.84 प्रतिशत था। नवीनतम वन स्थिति 2021 के अनुसार प्रदेश में कुल वनावरण एवं वृक्षावरण 9.23 प्रतिशत है।
12. उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जाता है-
(a) 8 जुलाई से 15 जुलाई
(c) 1 जुलाई से 7 जुलाई
(b) 16 जुलाई से 22 जुलाई
(d) 23 जुलाई से 30 जुलाई
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश में वन महोत्व सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है इसका उद्देश्य लोगों को
वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहन देना है।
13. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए जो उत्तर प्रदेश के पक्षी विहारों से सम्बन्धित है तथा नीचे दिए गए कूट
से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1 सूची-II
A. नवाबगंज पक्षी विहार 1. गोण्डा
B. ओखला पक्षी विहार 2. उन्नाव
C. समसपुर पक्षी विहार 3. गाजियाबाद
D. पार्वती अरंगा पक्षी विहार 4. रायबरेली
कूट :
ABCD
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 1 2
(d) 34 2 1
Ans. (b):
नयावगंज पक्षी विहार- उन्नाव,
ओखला पक्षी विहार-गाजियाबाद
समसपुर पक्षी विहार-रायबरेली,
पार्वती अरगा पक्षी विहार-गोण्डा।
ओखला पक्षी विहार-नोएडा जिले में आता है।
14. उत्तर प्रदेश में नवाबगंज पक्षी विहार स्थित है –
(b) गोण्डा जनपद में
(a) माजियाबाद जनपद में
(c) रायबरेली जनपद में
(d) उन्नाव जनपद में
Ans. (d):
15. सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (राज्य) सूची-1। (राष्ट्रीय उद्यान)
A. उत्तर प्रदेश 1. बाँदीपुर
B. असम 2. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
C. उड़ीसा 3. सिमलीपाल
D. कर्नाटक 4. मानस
कूट :
A BCD
(a) 1 2 3 4
(b) 2 431
(c) 4 321
(d) 2 314
Ans. (b): सही सुमेलित है।
सूची-1
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य )
मानस असम
सिमलीपाल उड़ीसा
बांदीपुर कर्नाटक
उत्तराखण्ड राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
नोट- वर्ष 2000 में उत्तराखण्ड बनने के बाद राजजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड में चला गया है।
16. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गंगा डॉल्फिन सैन्क्चुअरी संत कबीर नगर
(b) भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान-बरेली
(c) पक्षी सैन्क्चुअरी-भरतपुर
(d) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान-करनाल
Ans. (a) : सही सुमेलित है।
सूची-1 सूची-1
गंगा डॉल्फिन सैन्क्चुअरी भागलपुर
भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान बरेली
पक्षी सैन्क्चुअरी भरतपुर
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल
17. उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है –
(a) बलरामपुर में
(b) इटावा में
(c) महाराजगंज में
(d) पीलीभीत में
Ans. (b) : ‘बब्बर शेर सफारी’ उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थापित किया गया।
18. निम्नलिखित जनपदों में कौन सर्वाधिक वनाच्छादित है :
(a) लखीमपुर खीरी
(b) सोनभद्र
(c) पीलीभीत
(d) चित्रकूट,
Ans. (b) वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वनाच्छादित जनपद सोनभद्र है। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वन प्रतिशन वाले 4 जिले क्रमशः सोनभद्र, चन्दौली, पीलीभीत व मिर्जापुर है।
19. सुरहा ताल पक्षी विहार अवस्थित है:
(a) आजमगढ़ में
(b) हरदोई में
(c) प्रतापगढ़ में
(d) बलिया में
Ans. (d) सुरहा ताल पक्षी विहार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित है सुरहाताल या सुरहा गंगा और सरयू के दोआब में स्थित एक गोखुर झील है, जो गंगा नदी द्वारा निर्मित है। यह ताल प्रवासी पक्षियों के लिये प्रसिद्ध है। सुरहा ताल पक्षी विहार की स्थापना वर्ष 1991 में हुई यह 34.13 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
20. उत्तर प्रदेश में ‘लायन सफारी’ कहाँ बन रहा है?
(a) एटा
b) ग्रेटर नोएडा
(c) गोरखपुर
(d) इटावा
Ans : (d) उत्तर प्रदेश में लायन सफारी इटावा में बन रहा है।
21. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(b) वेदान्थंगल पक्षी अभयारण्य
(c) घटप्रभा पक्षी अभयारण्य
(d) जायकवाड़ी पक्षी अभयारण्य
Ans. (a): अभयारण्य
समसपुर पक्षी अभयारण्य – उत्तर प्रदेश
वेदान्यंगल पक्षी अभयारण्य – तमिलनाडु
घाटप्रभा पक्षी अभयारण्य – कर्नाटक
जायकवाड़ी पक्षी अभयारण्य – महाराष्ट्र
22. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान हमारे राज्य के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) लखीमपुर खीरी
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) गोरखपुर
(d) इटावा
Ans. (a): वर्ष 1977 में सरकार ने लखीमपुर खीरी जिले के 614 वर्ग किमी. क्षेत्र को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के रूप में आरक्षित घोषित किया था। दुधवा से लगभग 30 किमी दूर स्थित एक अन्य आरक्षित क्षेत्र किशनपुर अभयारण्य को मिलाकर वर्ष 1987 में दुधवा टाइगर रिजर्व बनाया गया। यह राष्ट्रीय उद्यान बाघों और बारहसिंगा के लिए प्रसिद्ध है।
23. चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) आगरा
(b) चंदौली
(c) उन्नाव
(d) मेरठ
Ans : (b) चन्द्रमा गन्य
अरण्यप्रदेश के रिसे में स्थित है, जो वाराणसी से 70 किमी दूर है। इस अमीन वर्ष 1957 में एशियाई रोरों को संरक्षण देने के लिए किया गया। रेगें के अलावा यहाँ गाठी, काले हिरन, चीतल, जंगली सुअर, सांभर, नीलगाय और भारतीय चिंधरा जैसे कई अन्य जानवर पाये जाते हैं।
24. चन्द्रप्रभा मृगवन भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
Ans : (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
25. निम्न वन्यजीव अभयारण्यों में से कौन-सा उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) खेनी वन्यजीव अभयारण्य
(b) करेरा वन्यजीव अभयारण्य
(c) बोरी यन्यजीव अभयारण्य
(d) चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
Ans : (d) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
26. उत्तर प्रदेश वन निगम कब स्थापित किया गया?
(a) 25 नवम्बर, 1974
(b) 25 नवम्बर, 1975
(c) 25 नवम्बर, 1976
(d) 25 नवम्बर, 1977
Ans : (a) उत्तर प्रदेश में वनों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए संरक्षण, विकास तथा वनोपज के वैज्ञानिक विदोहन के लिए स्थानीय प्राधिकरण के रूप में उत्तर प्रदेश वन निगम अधिनियम, 1974 के अन्तर्गत 25 नवंबर, 1974 को उत्तर प्रदेश वन निगम की स्थापना हुई। इसका मुख्यालय लखनऊ में स्थित है।
27. निम्नलिखित में से बाघों के संरक्षण से संबंधित कौन- सा स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) सरिस्का
(b) अमनगढ़
(c) जिम कॉर्बेट
(d) पत्रा
Ans. (b): उत्तर प्रदेश में बाघों के संरक्षण हेतु तीन टाइगर रिजर्व स्थापित किये गये हैं। पहला टाइगर रिजर्व दुधवा टाइगर रिजर्व (लखीमपुर खीरी) है, जो सन् 1987 में बनाया गया था। दूसरा अमनगढ़ टाइगर रिजर्व (बिजनौर) जिसकी घोषणा वर्ष 2012 में तथा तीसरा पीलीभीत टाइगर रिजर्व जिसकी स्थापना वर्ष 2014 में ■की गई थी। हाल ही में उत्तर प्रदेश के रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य (चित्रकूट) को राज्य के चौथे तथा भारत का 53वाँ बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है। यह बुंदेलखण्ड क्षेत्र में उत्तर- प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व होगा। भारत में बाघ संरक्षण परियोजना 1 अप्रैल, 1973 को देश कीतत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रीय उद्यान, ‘जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान’ उत्तराखण्ड से शुभारम्भ किया गया था।
Click Here for Complete UP MCQ SERIES
Click Here for Complete up special study material