उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#8
उत्तर प्रदेश- पर्यटन
Q 1. “आर्यभट्ट नक्षत्रशाला” स्थित है ?
(a) गोरखपुर में
(b) रामपुर में
(c) लखनऊ में
(d) गाजियाबाद में
Ans. (b)
Q 2. डॉ. भीमराव अम्बेडकर नामक नक्षत्रशाला स्थित है –
(a) रामपुर में
(b) लखनऊ में
(c) प्रयागराज में
(d) गोरखपुर में
Ans. (a): डॉ. भीमराव अम्बेडकर नक्षत्रशाला जो कि प्रदेश की प्रथम डिजिटल नक्षत्रशाला है, रामपुर में स्थित है।
Q 3. प्रयागराज स्थित एलफ्रेड पार्क का पुनः नामकरण किया गया –
(a) भगत सिंह के नाम पर
(b) चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर
(c) सुभाषचन्द्र बोस के नाम पर
(d) मोतीलाल नेहरू के नाम पर
Ans. (b): प्रयागराज में स्थित अल्फ्रेड पार्क का पुनः नामकरण शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किया गया।
Q 4. ‘ब्राण्ड उत्तर प्रदेश’ सृजन के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा किस उपागम को अपनाया गया है?
(a) ऊपर से नीचे की ओर उपागम
(b) नीचे से ऊपर की ओर उपागम
(c) सांस्कृतिक उपागम
(d) समग्रता उपागम
Ans. (d) : ‘ब्राण्ड उत्तर प्रदेश’ सृजन के लिये उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा समग्रता उपागम को अपनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुये उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति जारी करके समग्रता उपागम को अपनाया है।
Q 5. उ.प्र. में पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई थी :
(a) 1972 में
(b) 1974 में
(c) 1989 में
(d) 2001 में
उत्तर-(b)
व्याख्या: पर्यटन के सेोजनाओं के निर्धारण के लिए वर्ष 1972 में उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय का गठन किया गया तथा बाद में पर्यटन से सम्बंधित वाणिज्यिक गतिविधियों के देखभाल व क्रियान्वयन के लिए वर्ष 1974 में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की स्थापना की गई।
Q 6. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश में बौद्ध परिषच का भाग नहीं है?
(a) कपिलवस्तु
(b) कुशीनगर
(c) संकिसा
(d) श्रावस्ती
व्याख्या-प्रश्न में दिये गये उपर्युक्त सभी विकल्प बौद्ध परिपथ का भाग हैं। बौद्ध परिपच (Buddhist Circuit) के अन्तर्गत कपिलवस्तु, कुशीनगर, कौशाम्बी, आवस्ती, सारनाथ तया मंकिमा को शामिल किया जाता है।
Q 7. उत्तर प्रदेश में स्थित काशी एक प्रसिद्ध भारतीय तीर्य केंद्र है। यह निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) गोमती
(b) सरयू
(c) यमुना
(d) गंगा
Ans. (d): उत्तर प्रदेश में स्थित काशी एक प्रसिद्ध तीर्थ केन्द्र है, जो गंगा नदी के बायें तट पर स्थित हैं। यह भारत का सबसे प्राचीन बसा शहर है। इसे जैन धर्म और बौद्ध धर्म का पवित्र स्थान भी माना जाता है। इसको ‘घाटों के शहर’ के नाम से भी जाना जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
Q 8. उत्तर प्रदेश में यूपी पर्यटन द्वारा ‘बुंदेलखंड सर्किट में निम्न में से कौन-से गंतव्य शामिल हैं?
(a) अयोध्या, पंचवटी, नैमिषारण्य, महोबा, वृंदावन
(b) प्रयागराज (इलाहाबाद),झाँसी, चित्रकूट, सीतामढ़ी,कुशीनगर
c) चित्रकूट, पंचवटी, किंजर, वितूर, अयोध्या
(d) विदूर, चित्रकूट, झाँसी, कालिंजर, महोबा
Ans. (d): उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए अलग-अलग रूचि के अनुसार स्थलों को चयनित कर पर्यटन परिपव का सृजन किया गया है। पर्यटन सर्किट में लोग अपनी रूचि के अनुसार सुगमता से भ्रमण कर सकते हैं। बुंदेलखण्ड सर्किट के अन्तर्गत बिदूर, चित्रकूट, झाँसी, कालिंजर, महोबा आदि शामिल हैं।
Click Here for Complete UP MCQ SERIES
Click Here for Complete up special study material