उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#9

Q 55. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है?
(a) थीम पार्क, आगरा
(b) मेगा फूड पार्क, बरेली
(c) टेक्सटाइल पार्क, वाराणसी
(d) डिफेंस पार्क, शाहजहाँपुर
Ans. (d): शाहजहांपुर में डिफेंस पार्क उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है। अप्रैल 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिफेंस कॉरिडोर का केन्द्र बिन्दु बुन्देलखंड को बनाए जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुल 6 जिलों-झांसी, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ में डिफेंस पार्क के निर्माण की योजना बनायी गयी है।

  1. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
    सूची-I (उद्योग) सूची-II (केन्द्र)

A. खेल का सामान 1. मुरादाबाद
B. दियासलाई 2. सहारनपुर
C. पीतल का सामान 3. मेरठ
D. लकड़ी पर नक्काशी 4. बरेली

  1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
    (a) ताला उद्योग-अलीगढ़
    (b) कालीन उद्योग-भदोही
    (c) चूड़ी उद्योग-शाहजहाँपुर (
    d) चिकन उद्योग-लखनऊ
    Ans. (c): चूड़ी उद्योग के लिए फिरोजाबाद प्रसिद्ध है। शाहजहाँपुर और भदोही मुख्यतः कालीन उद्योग के लिए जाने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शाहजहाँपुर को शहीदगढ़ या शहीदों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

(d) 2 4 3 1

Ans. (c) : रेणुकूट,ऋषिकेश ,मेरठ,अलीगढ़

  1. खेल का सामान
  2. एन्टिबायोटिक प्लाण्ट
  3. ताले
  4. एल्यूमीनियम उद्योग

Q 64. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

Ans : (a) उत्तर प्रदेश के प्रमुख लघु एवं कुटीर उद्योग

  1. मुरादाबाद पीतल और कलई बर्तन एवं नक्काशी
  2. फरीदाबाद काँच उद्योग (काँच की चूड़ियों के लिए विश्वविख्यात)
  3. कन्नौज इत्र और सुगंधित तेल अगरबत्ती
  4. रामपुर चाकू उद्योग
  5. लखनऊ लकड़ी के खिलौने, औषधि निर्माण,
    नोट- खनिज क्षेत्र
    हीरा बाँदा एवं मिर्जापुर
    ललितपुर ताँबा
    सिंगरौली कोयला
    यूरेनियम -ललितपुर

108330cookie-checkउत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#9

Leave a Comment