उत्तर प्रदेश प्रश्नावली-#9
उत्तर प्रदेश – उद्योग
1.प्रथम ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केंद्र अवस्थित है।
(a) प्रयागराज में
(b) आगरा में
(c) कानपुर में
(d) वाराणसी में
Ans. (d): प्रथम ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केन्द्र वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में स्थित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितम्बर 2017 को इसे राष्ट्र को समर्पित किया। यह संकुल 7.93 एकह क्षेत्र में विस्तारित है। इस संकुल से बुनकरों, कारीगरों एवं निर्यातकों को भरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय पोनों ही बाजारों में हथकरघा हस्तशिल्प को बढ़ावा देने में मदद मिलेगा। इसकी निर्माण लाप राशि लगभग 300 करोड़ रुपये हैं।
Q 2.हाल ही में एक नयी रेल कोच निर्माण कारखाने की नींव रखी गयी
(a) सहरसा में
(b) अमृतसर में
(c) रायबरेली में
(d) चेतई में
Ans, (c): हाल ही में एक नयी रेल कोच फैक्ट्री की नींव रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में रखी गई है। यह भारत का तीसरा रेल कोच फैक्ट्री है। प्रथम रेल कोच फैक्ट्री 1955 में इंटीमल रेल कोच फैक्ट्री के नाम से पेराम्बूर (तमिलनाडु) में स्थापित हुआ था। दूसरा कपूरयला (पंजाब) में 1986 में स्थापित हुआ था।
Q 3.निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(जिला (उद्योग)
(a) मुरादाबाद- पीतल का काम
(b) प्रतापगढ़ – कालीन
(c) बरेली – फर्नीचर
(d) सहारनपुर – कागज
Ans. (b): सही सुमेलित है-
जिला उद्योग
मुरादाबाद पीतल
प्रतापगढ़ आँवला
बरेली फर्नीचर
सहारनपुर कागज
Q 4 तीव्र औद्योगीकरण हेतु निवेश करने तथा रोजगार केअवसरों के सृजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य का पहला आँकड़ा केन्द्र स्थापित करेगी
(a) गौतम बुद्ध नगर में
(b) ग्रेटर नोएडा में
(c) गाजियाबाद में
(d) गाजीपुर में
Ans. (b) : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीव्र औद्योगीकरण हेतु निवेश करने तथा रोजगार के अवसरों को सृजित करने तथा बढ़ाने के लिए मेटर नोएडा में राज्य का पहला आंकड़ा केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
Q 5.निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को उद्योगों में एवं उद्योग लगाने में सहायता करता है?
(a) उ.प्र राज्य वित्त निगम
(b) उ.प्र. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(c) आधारभूत संरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग
(d) उद्योग बंधु
Ans. (d): उत्तर प्रदेश में उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उद्योग बंधु योजना चलाई जा रही है।
Q 6.निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरप्रदेश का प्रमुख उद्योग नहीं है ?
(a) सीमेंट
(b) चीनी
(c) कपड़ा
d) ऑटोमोबाइल
उत्तर-(d)
व्याख्या: ऑटोमोबाइल उत्तर प्रदेश का प्रमुख उद्योग नहीं है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्योग निम्नलिखित है। कजरहाट व चुनार (मिर्जापुर),
*कानपुर, मेरठ, टांडा, सिकंदराबाद, मऊ (सूती वस्त्र)
Q 7.ब्लैक पॉटरी के लिए ‘जियोग्रॉफिकल इंडिकेशन टैग’ उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित है?
(a) नजीबाबाद
(b) खुर्जा
(c) निजामाबाद
(d) कासगंज
Ans. (c): निजामाबाद (आजमगढ़ उत्तर प्रदेश) को वर्ष 2015 में काली मिट्टी के बर्तनों अथवा ब्लैक पॉटरी के लिए जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग (Geographical Indication Tag) के लिए पंजीकृत किया गया था।खुर्जा पॉटरी को हैंडीक्राफ्ट के रूप में भौगोलिक संकेतक(Geographical Indication Tag) प्राप्त है। यह मान्यता (उस उत्पाद को) 10 वर्ष तक के लिए निर्धारित होता है।
Q 8.उत्तर प्रदेश के किस शहर को कालीन नगरी कहा जाता है
(a) सोनभद्र
(b) मेरठ
(c) वाराणसी
(d) भदोही
Ans. (d): उत्तर प्रदेश के भदोही शहर को कालीन नगरी कहा जाता है। कालीन (गलीचा) उद्योग उत्तर प्रदेश के भदोही, मिर्जापुर, आगरा, वाराणसी में विकसित है। मेरठ खेल का समान और कैची उद्योग का प्रमुख केन्द्र है।
Q 9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A): कन्नौज ‘इत्र का शहर’ है।
कारण (R): कन्नौज शहर के सभी निवासियों के यहाँ इत्र का उद्योग है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है. किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Ans. (c): कथन सत्य है क्योंकि कन्नौज को इत्र का शहर कहा जाता है किन्तु कारण असत्य है क्योंकि कन्नौज शहर के सभी निवासियों के यहाँ इत्र का उद्योग नहीं है। इत्र व्यवसाय के अतिरिक्त कन्नौज तम्बाकू व्यापार के लिए भी जाना जाता है।
Q 10.निम्नलिखित में से किसमें विज्ञान नगरी अवस्थित है?
(a) कानपुर
(b) प्रयागराज
(c) लखनऊ
(d) नोएडा
Ans. (c): विज्ञान नगरी लखनऊ में स्थापित है।
Q 11 . गीडा है –
(a) गाजियाबाद औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(b) गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(c) गोमती औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(d) गंगा औद्योगिक विकास प्राधिकरण
Ans. (b): गीडा (GIDA) गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का संक्षिप्त नाम है। इसकी स्थापना 1989 में गोरखपुर परिक्षेत्र में तीव्र औद्योगिक विकास के उद्देश्य से की गयी।
Q 12.यू. पी. एस. आई. डी. सी. का मुख्यालय है-
(a) शाहजहाँपुर में
(b) फैजाबाद में
(c) लखनऊ में
(d) कानपुर में
Ans. (d) : उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) का मुख्यालय कानपुर में स्थित है। मार्च 1961 में स्थापित इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं से युक्त स्वीकृत औद्योगिक नगरों एवं औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करना है।
Q 13.उत्तर प्रदेश में रक्षा गलियारा का केन्द्रित क्षेत्र होगा-
(a) पूर्वांचल
(b) मध्य
(c) पश्चिमी
(d) बुन्देलखण्ड
Ans. (d): एक फरवरी, 2018 को प्रस्तुत आम बजट में देश में दो रक्षा गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें पहता कॉरिडोर चेन्नई से बंगलुरू के मध्य जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में प्रस्तावित है।
Q 14.निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(शहर) (विशेषता)
(a) वाराणसी संस्कृति एवं धर्म प्रदेश की राजधानी
(b) लखनऊ औद्योगिक केन्द्र
(c) झाँसी ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
(d) मुरादाबाद पीतल उद्योग
उत्तर- (c)
Q 15.उ.प्र. में माडर्न कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
(a) बरेली
(b) राय बरेली
(c) अमेठी
(d) सुल्तानपुर
Ans. (b): माडर्न कोच फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज में स्थित है। इसकी स्थापना यूपीए-2 कार्यकाल में वर्ष 2012 में हुई थी। यह इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेराम्बूर (तमिलनाडु) तया रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) के बाद रेल कोच निर्माण की तीसरी फैक्ट्री है।
Q 16.निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) बायो-टेक्नोलोजी पार्क- लखनऊ
(b) ट्रोनिका सिटी, नोएडा
(c) प्लास्टिक सिटी – कनपुर देहात
(d) लेदर टेक्नोलोजी पार्क-उन्नाव
Ans. (b) : आई.टी./आई.टी.एस. हेतु ट्रोनिका सिटी की स्थापना गाजियाबाद में की गई है। बायो टेक्नोलोजी पार्क (जैव प्रौद्योगिकी पार्क) लखनऊ में अवस्थित है। प्लास्टिक उद्योगों हेतु प्लास्टिक सिटी कानपुर (देहात) और जौनपुर में स्थापित की गयी है। चर्म (लेदर) प्रौद्योगिकी पार्क बन्थरा (उन्नाव) में अवस्थित है।
Q 17. उत्तर प्रदेश में प्रथम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किया गया है –
(a) कानपुर में
(c) मेरठ में
(b) लखनऊ में
(d) गाजियाबाद में
Ans. (b) : उत्तर प्रदेश में प्रथम तथा देश का तीसरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क प्रदेश की राजधानी नगर लखनऊ में स्थापित किया गया है। लखनऊ के अतिरिक्त प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा और आगरा में भी ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क’ स्थापित किए जाने की योजना है। वर्तमान में भारत में कुल 62 STPI केंद्र/उपकेंद्र संचालित हैं।
Q 18. उत्तर प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है-
(a) आगरा में
(c) कानपुर में
(b) प्रयागराज
(d) लखनऊ में
Ans. (d): उत्तर प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ (कैड) परियोजना लखनऊ के आलमबाग में स्थित है, जो भारतवर्ष का एक टेक्निकल ट्रेनिंग संस्थान है, जहां पर औद्योगिक उत्पादों की डिजाइन तैयार की जाती है।
Q 19.सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये- सूची-1 (औद्योगिक संस्थान) सूची-II (नगर)
A. इण्डियन टेलीफोन इन्डस्ट्रीज । कानपुर
B. ट्रान्सफॉर्मर फैक्टरी 2. रायबरेली
C कृत्रिम अंग निर्माण निगम 3. झांसी
D. उर्वरक कारखाना 4. फूलपुर
कूट :
ABCD
(a) 2 3 4 1
(b) 43 12
(c) 2 314
(d) 4 2 13
Ans. (c) :
- उत्तर प्रदेश के किस स्थापना की जा रही है? शहर में “नॉलेज पार्क” की
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(d) ग्रेटर नोयडा
Ans. (d): उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में नॉलेज पार्क व निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क स्थित है। → संडीला (हरदोई) में साइंस पार्क, इलाहाबाद में इको नालेज पार्क, कन्नौज में परफ्यूम पार्क, अमेठी (टीकरमाफी) में डिस्कवरी पार्क आदि उपस्थित है।
Q 21. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर ‘सुहागनगरी’ कहलाता है?
(a)इटावा
(b) कन्नौज
(c) आगरा
(d) फिरोजाबाद
Ans. (d) : उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद शहर, सुहागनगरी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां कांच की चूड़ियों का उद्योग विश्व प्रसिद्ध है। यहां चूड़ियों का काम लगभग 200 वर्षों से होता है, यहां के चूड़ी उद्योग से ही अधिकतर लोगों का जीवन-यापन जुड़ा है।
Q 22. सूची-1 को सूची-1 के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) गोटे का कार्य – लखनऊ व वाराणसी
(b) पीतल की मूर्तियाँ – मथुरा
(c) तालें – अलीगढ़
(d) बेंत व छड़ियाँ – वाराणसी
Ans. (*) : ताले के लिए अलीगढ़ प्रसिद्ध है। पीतल की मूर्तियों का निर्माण मुरादाबाद और मथुरा में होता है। जबकि बेंत व छड़ियों के लिए बरेली प्रसिद्ध है हाँलाकि बेंत व छड़ियाँ वाराणसी में भी बनाए जाते हैं। गोटे का कार्य लखनऊ व वाराणसी में होता है।
Q 23. इफ्को यूरिया कारखाना उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?
(a)ऊंचाहार
(b)आंवला
(c)जमशेदपुर
(d) जगदीशपुर
Ans. (b): आँयला भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले में स्थित एक नगर है। यहाँ इफ्को द्वारा स्थापित यूरिया कारखाना है।
Q 24.निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
जिला लोकप्रिय उत्पाद
(a) कन्नौज इत्र
(b) बुलन्द शहर चीनी मिट्टी
(c) चित्रकूट लकड़ी के खिलोने
(d) प्रतापगढ़ अमरूद जेली
Ans. (d) : कन्नौज
बुलन्द शहर – चीनी मिट्टी
चित्रकूट – लकड़ी के खिलौने
प्रतापगढ़ -आंवला
Q 25. भारत में रेल डिब्बे बनाने के एक नये कारखाने की स्थापना जिस शहर में की जा रही है वह है –
(a) अमेठी
(c) सहरसा
(b) रायबरेली
(d) सीवान
Ans. (b): भारत में रेल डिब्बा बनाने के नए कारखाने की स्थापना रायबरेली जनपद में लालगंज स्थान पर की गई है। यह भारत में रेल डिब्बा बनाने का तीसरा कारखाना है।
Q 26.सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (उद्योग) सूची-11 (उत्तर प्रदेश में अवस्थिति)
A. सीमेण्ट 1. सहारनपुर
B. कागज 2. बरेली
C. इलेक्ट्रॉनिक्स 4. नोएडा
D. फर्नीचर 3. चुर्क
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए- कूट :
ABCD
(a) 3 1 4 2
(b) 1 2 3 4
(c) 1 3 2 4
(d) 4 3 2 1
Ans. (a) : सही सुमेलित सूची इस प्रकार है:-
(उद्योग)
(a) सीमेण्ट चुर्क
(b) कागज सहारनपुर
(c) इलेक्ट्रानिक्स नोएडा
(d) फर्नीचर बरेली
Q 27. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी अब बनाता / प्रदान करता है-
(a)डीजल इंजन
(b)बिजली इंजन
© डीजल एवं बिजली इंजन दोनों
D.डीजल इंजन एवं बिजली आपूर्ति
Ans. (c) : डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी डीजल एवं बिजली इंजन दोनों बनाता है। यह वाराणसी के मडुआडीह में स्थित है जिसे डी.एल. डब्ल्यू भी कहा जाता है।
Q 28.सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
सूची-1 (स्थान) सूची-11 (उद्योग)
A.फिरोजाबाद 1.चर्म-माल
B.कानपुर 2.काँच की चूड़ियों
C.नजीबाबाद 3.कागज व लुग्दी
D.सहारनपुर 4.प्लाईवुड
कूट :
ABCD
(a) 2 1 3 4
(b)12 4 3
(c) 2 1 4 3
D.4213
Ans.: (c)
सूची-1 (स्थान) सूची-II (उद्योग)
A फिरोजाबाद .1 काँच की चूड़ियाँ
B कानपुर 2. चर्म-गाल
C नजीबाबाद 3 प्लाईवुड
D सहारनपुर 4 कागज व लुग्दी
Q 29.उ.प्र. में प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक उद्यान स्थापित किया गया था:
(a)नोएडा में
(b) वृहत् नोएडा में
(c) आगरा
(d) मुरादाबाद में
Ans. (b) उत्तर प्रदेश में प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक उद्यान वृहत् नोएड़ा में स्थापित किया गया था। ग्रेटर नोएड़ा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक महत्त्वपूर्ण उपनगर है, जो दिल्ली के दक्षिण- पश्चिम की ओर स्थित है। आधिकारिक दृष्टि से यह उत्तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में आता है। नोएडा-एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक उपनगरों में से एक है।
Q 30. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) डीजल लोकोमोटिव कारखाना – वाराणसी
(b) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री -नैनी
(c) मॉडर्न बेकरी – लखनऊ
(d) तेलशोधक संयंत्र – मयुरा
Ans. (c) : माडर्न बेकरी, कानपुर में अवस्थित है। इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्री (ITI) प्रयागराज के नैनी तथा रायबरेली शहर में स्थित भारत सरकार का उपक्रम है।
Q 31. हस्तनिर्मित कागज का निर्माण होता है-
(a)बाँदा में
(b) हमीरपुर में
(c) झांसी में
(d) जालौन में
Ans. (d): उत्तर प्रदेश में हाथ से निर्मित कागज उद्योग मथुरा, जालीन (काल्पी) में तथा कागज लुग्दी उद्योग सहारनपुर में केन्द्रित है जबकि कागज उद्योग के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, रायबरेली, उन्नाव तया संतकबीर नगर प्रसिद्ध है।
Q 32. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न प्रखण्डों की अभिनव प्रकृतियाँ निराशाजनक सम्भावनायें दर्शाती हैं
(a) कृषि में
(b) उद्योग में
(c) व्यापार तथा वाणिज्य में
(d) सेवाओं में
Ans. (d): उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न प्रखण्डों की अभिनव प्रकृतियाँ सेवाओं में निराशाजनक सम्भावनायें दर्शाती है।
Q 33. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
सूची-1 (उद्योग) सूची-1 (स्थान)
A. सीमेंट 1 सहारनपुर
B.कागज 2 बरेली
C इलेक्ट्रॉनिक्स 3 चुर्क
D फर्नीचर 4 कानपुर
कूट
ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 3 14 2
(c) 1 3 2 4
(d) 4 3 2 1
Ans. : (b)
Q 34 . उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की-
(a)5वीं पंचवर्षीय योजना में
(b) 6ठी पंचवर्षीय योजना में
(c) 10वीं पंचवर्षीय योजना में
(d) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
Ans. (c): उत्तर प्रदेश ने उच्च्चतम औद्योगिक वृद्धि दर 10वीं पंचवर्षीय योजना में प्राप्त की। इस योजना में 10.8% की वृद्धि हुई जो उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक औद्योगिक वृद्धि दर है।
Q 35. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है –
(a) उन्नाव में
(b) मुरादाबाद में
(c) गाजियाबाद में
(d) बरेली में
Ans. (d) उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना बरेली में है। बरेली के अलावा कृत्रिम रबड़ कारखाना मोदीनगर (गाजियाबाद) में भी स्थित है।
Q 36. उत्तर प्रदेश में ‘स्कूल ऑफ पेपर टेक्नॉलॉजी’ स्थित है-
(a) अलीगढ़ में
(b) गोरखपुर में
(c) मुरादाबाद में
(d) सहारनपुर में
Ans. (d): सहारनपुर उत्तर प्रदेश का प्रमुख कागज उत्पादक जनपद है। यहीं पर “स्कूल ऑफ पेपर टेक्नालॉजी” स्थित है जिसके कारण यहां पर मुद्रण और प्रकाशन एक प्रमुख उद्योग उभरा है।
Q 37. रेणुकूट जाना जाता है –
(a) ताप बिजली घर हेतु
(b) इस्पात उद्योग हेतु
(c) एल्युमीनियम उद्योग हेतु
(d) सीमेण्ट उद्योग हेतु
Ans. (c): सोनभद्र स्ति रेनुकूट एल्युमीनियम उद्योग के लिए जाना जाता है। यहाँ बाक्साइट के उपयोग से एल्यूमीनियम बनाने का कारखाना ‘हिन्दुस्तान एल्युमीनियम कारपोरेशन’ (हिंडाल्को) स्थित है। यह कारखाना यू. एस. ए. के सहयोग से स्थापित किया गया है।
- उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता,
(a) सस्ते श्रम से
(b) कच्चे माल से
(c) बाजार से
(d) शक्ति के स्रोत से
Ans. (d): उत्तर प्रदेश के रेनुकूट में हिण्डाल्को की अवस्थिति का मूल कारण वहाँ पर शक्ति के स्रोत का था। हिण्डाल्को को बिड़ला ‘कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया था।
Q 40. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज है
(a) लखनऊ मे
(b) कानपुर में
(c) वाराणसी में
(d) गाजियाबाद में
Ans. (b): उत्तर प्रदेश के कानपुर में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज स्थित है।
Q 41. उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a)1950 में
(b)1960 में
(b)1965 में
(d) 1970 में
Ans. (b): उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी। प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग संबंधी कार्यों की देख- रेख 1960 ई. में गठित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जाता है। बोर्ड का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योगों तथा कम पूँजी नेवेश के उद्योगों को स्थापित कर अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा प्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।
Q 42. उत्तर प्रदेश में निर्यातोन्मुख सॉफ्टवेयर पार्क कहां स्थापितकिये गये हैं?
a) नोएडा और कानपुर में
(b) कानपुर और लखनऊ में
(c) नोएडा और आगरा में
(d) मेरठ और गाजियाबाद में
Ans. (a): उत्तर प्रदेश में निर्यातोन्मुख सॉफ्टवेयर पार्क नोएडा और कानपुर व लखनऊ में स्थित है।
Q 43. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है-
a) उ.प्र. लघु उद्योग निगम
(b) उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम
(c) उ.प्र. वित्तीय निगम
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (c): उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना। नवम्बर, 1954 को राज्य वित्तीय निगम अधिनियम, 1951 के अन्तर्गत की गई थी। इनके मुख्य अंशधारी राज्य शासन तथा भारतीय औद्योगिक विकास बैंक है।
Q 44. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग
(a) सूती मिल
(b) हथकरपा
(c) चमड़ा
(d) सीमेंट
Ans. (b): हथकरघा उद्योग उत्तर प्रदेश में कृषि के बाद रोजगार उपलब्ध कराने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। प्रदेश में हथकरघा सूती वस्त्र के लिए प्रसिद्ध केन्द्र मेरठ, देवबन्द, धामपुर, सिकन्दराबाद, टांडा, गोरखपुर, मगहर, बाराबंकी, इटावा, अमरोहा, मऊ, मुबारकपुर आदि हैं।
Q 45. औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?
(a) पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) बुंदेलखण्ड
(d) मध्य
Ans. (a): औद्योगिक विकास क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है। दृष्टि से सबसे पिछड़ा हुआ है। की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का पश्चिमी जबकि बुन्देलखण्ड क्षेत्र औद्योगिक
Q 46. उत्तर प्रदेश में दिया सलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है –
(a) बरेली
(b) मुरादाबाद
(c) सहारनपुर
(d) मिर्जापुर
Ans. (a): उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र बरेली है। बरेली के अतिरिक्त सहारनपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ और रामपुर में भी दियासलाई के कारखाने हैं।
Q 47. दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं-
(a) सीमेन्ट
(b) चीनी
(c) कागज
(d) उर्वरक
Ans. (a): दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी में सीमेन्ट उत्पादन के कारखाने हैं। सम्प्रति उ. प्र. के मिर्जापुर जिले में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है जो सीमेंट निर्माण का मुख्य तत्व है। सोनभद्र जिले में स्थित चुर्क तथा डाला सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये चूना पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है।
Q 48. एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर अवस्थित है?
(a) खतौली
(b) बलरामपुर
(c) बुलन्दशहर
(d) नजीबाबाद
Ans. (*): यह प्रश्न विवादित है क्योंकि विकल्प में दिए गए चारों चीनी मिलों में से कोई भी एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल नहीं है। आयोग ने खतौली को माना है। वर्तमान में उत्पादन की दृष्टि से देखा जाय तो खतौली चीनी मिल उत्तर प्रदेश में ही 5वें स्वान पर है। यह प्रश्न मूल्यांकन से बाहर करने योग्य है। चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश का परम्परागत उद्योग है।
Q 49. निम्नांकित में से कौन एक उत्तर प्रदेश का परम्परागत उद्योग है?
(a) लोहा एवं इस्पात
(b) पटसन
(c) चमड़ा
(d) चीनी
Ans. (d): उपरोक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Q 50. उत्तर प्रदेश के किस नगर में कृत्रिम अंग बनते हैं?
(a) गोरखपुर
(b) कानपुर
(c) सीतापुर
(d) प्रयागराज
Ans. (b): उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में कृत्रिम अंग का निर्माण किया जाता है। 1972 में स्थापित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है, जिसका मुख्यालय कानपुर में स्थित है। यही पर दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण तैयार किये जाते हैं।
Q 51. उ.प्र. का कौन-सा जनपद लुगदी, कागज और गत्ते के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?
(a) आगरा
(b) बिजनौर
(c) झांसी
(d) रायबरेली
Ans. (b) : बिजनौर, सहारनपुर जनपद कागज लुगदी एवं कागज के बने गत्ते के लिए प्रसिद्ध है, जबकि आगरा अपने चर्म उद्योग, पर्यटन उद्योग, रायबरेली लकड़ी के कार्य, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री तथा रेल पहिया कारखाने के लिए प्रसिद्ध है तथा झांसी गुड्डों एवं नर्म/मुलायम खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है।
Q 52. उत्तर प्रदेश में सूरमा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है-
(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) मुरादाबाद
(d) बरेली
Ans. (d): उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र एवं उससे संबंधित जिला/स्थान निम्नलिखित हैं-
औद्योगिक क्षेत्र संबंधित जिला/स्थान
सूरमा उद्योग बरेली
ब्लैक पाटरी उद्योग आजमगढ़
कत्था उद्योग बरेली
बाँसुरी उद्योग पीलीभीत
प्लाईवुड उद्योग सीतापुर, सहारनपुर, नजीबाबाद (बिजनौर)
Q 53. सूची-1 का सूची-11 के साथ मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चनिए-
सूची-1 सूची-II
A. काले मिट्टी के बर्तन 1. मुरादाबाद
B. चीनी मिट्टी के बर्तन 2. खुर्जा
C. पीतल शिल्पकृति 3. फिरोजाबाद
D. शीशा शिल्पकृति 4. निजामाबाद
कूट :
ABCD
(a) 1 3 2 4
(b) 4 2 1 3
(c) 3 142
(d) 2 4 3 1
Ans. (b) : सही सुमेल निम्नलिखित है-
सूची-1 सूची-11
काले मिट्टी के बर्तन निजामाबाद
चीनी मिट्टी के वर्तन खुर्जा
पीतल शिल्पकृति मुरादाबाद
शीशा शिल्पकृति फिरोजाबाद
Q 54. उत्तर प्रदेश का राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लि. कहाँ स्थित है?
(a)आगरा
(b) कानपुर
(c) मुरादाबाद
(d) गाजियाबाद
Ans. (a): उत्तर प्रदेश का राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड आगरा में स्थित है। इसकी स्थापना 1974 में हुई थी।
Q 55. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है?
(a) थीम पार्क, आगरा
(b) मेगा फूड पार्क, बरेली
(c) टेक्सटाइल पार्क, वाराणसी
(d) डिफेंस पार्क, शाहजहाँपुर
Ans. (d): शाहजहांपुर में डिफेंस पार्क उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है। अप्रैल 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिफेंस कॉरिडोर का केन्द्र बिन्दु बुन्देलखंड को बनाए जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुल 6 जिलों-झांसी, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ में डिफेंस पार्क के निर्माण की योजना बनायी गयी है।
- सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (उद्योग) सूची-II (केन्द्र)
A. खेल का सामान 1. मुरादाबाद
B. दियासलाई 2. सहारनपुर
C. पीतल का सामान 3. मेरठ
D. लकड़ी पर नक्काशी 4. बरेली
ABCD
(a) 2 4 1 3
(b) 3412
(c) 1 2 3 4
(d) 34 21
Ans. (b): सही सुमेल निम्न है-
उद्योग केन्द्र
खेल का सामान मेरठ
दियासलाई बरेली
पीतल का सामान मुरादाबाद
लकड़ी पर नक्काशी सहारनपुर
Q 57. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अलीगढ़-ताला
(b) मुरादाबाद-पीतल
(c) फिरोजाबाद-चूड़ियाँ
(d) मेरठ-चाकू
Ans. (d):
नगर उद्योग
अलीगढ़ ताला
मुरादाबाद पीतल
फिरोजाबाद चूंड़ियां
मेरठ खेल का सामान, खिलौने
Q 58. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर निर्यात-विकास केन्द्र नहीं है?
(a)आगरा
(b) प्रयागराज
(c) खुर्जा
(d) मेरठ
Ans. (b): प्रश्नगत विकल्पों में प्रयागराज के अतिरिक्त शेष तीनों स निर्यात विकास केन्द्र हैं, जिनसे निर्यात होने वाली वस्तुओं का विवरण निम्नवत है- आगरा सिल्क कारपेट, हस्तशिल्प सामान, संगमरमर उत्पाद, बैग आदि, खुर्जा पॉटरी, सेरामिक टाइल्स आदि तथा मेरठ-टेक्सटाइल्स, खेल का सामान, स्वर्ण आभूषण आदि।
Q 59. ‘काष्ठ-नक्काशी घरेलू उद्योग’ के लिए उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?
(a) गोरखपुर
(b) सहारनपुर
(c) मेरठ
(d) कानपुर
Ans. (b) : ‘काष्ठ नक्काशी घरेलू उद्योग’ के लिए उत्तर प्रदेश का सहारनपुर नगर प्रसिद्ध है। ‘कैपिटल ऑफ वुड क्रॉफ्ट’ के नाम से प्रसिद्ध सहारनपुर से प्रदेश के काष्ठ नक्काशी उत्पादन का लगभग 90% भाग प्राप्त किया जाता है।
- निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ताला उद्योग-अलीगढ़
(b) कालीन उद्योग-भदोही
(c) चूड़ी उद्योग-शाहजहाँपुर (
d) चिकन उद्योग-लखनऊ
Ans. (c): चूड़ी उद्योग के लिए फिरोजाबाद प्रसिद्ध है। शाहजहाँपुर और भदोही मुख्यतः कालीन उद्योग के लिए जाने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शाहजहाँपुर को शहीदगढ़ या शहीदों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
Q 61. उत्तर प्रदेश में ‘सिंगल विन्डो क्लीयरेंस विभाग’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
1 औद्योगिक सेवाएँ
औद्योगिक स्वीकृति
3 औद्योगिक अनुमोदन
4 औद्यौगिक ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन
कूट :
(a) 1 सही है
(c) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (c): उत्तर प्रदेश में ‘सिंगल विन्डो क्लीयरेंस विभाग’ की स्थापना निवेशकों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गई है। इसके अंतर्गत औद्योगिक सेवाएं, औद्योगिक स्वीकृति तथा औद्योगिक अनुमोदन सम्मिलित हैं। इसमें औद्योगिक ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन शामिल नहीं है।
Q 62. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये-
सूची-I (स्थान) सूची-II (उद्योग)
A. चुर्क 1. ताला
B. फिरोजाबाद 2 खेल का सामान
C अलीगढ़ 3. सीमेन्ट
D मेरठ 4. चूड़ियाँ
कूट :
ABCD
(a) 1 3 2 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 4 1 2
(d) 3 2 14
Ans. (c): उत्तर प्रदेश में चुर्क-सीमेण्ट उत्पादन उद्योग हेतु, फिरोजाबाद महिलाओं के लिए चूड़ियों के उद्योग में अर्थात् चूड़ियों की नगरी, अलीगढ़ मकानों हेतु ताले के लिए तथा मेरठ शहर- खिलाड़ियों हेतु खेल का सामान के लिए प्रसिद्ध है।
Q 63. उद्योगों को उन शहरों के नाम सुमेलित कीजिए, जिनमें उनका मुख्य उत्पादन होता है?
A. रेणुकूट
B. ऋषिकेश
C. मेरठ
D. अलीगढ़
कूट :
ABCD
(a)4 2 3 1
(b) 2 4 13
C.4 2 1 3
(d) 2 4 3 1
Ans. (c) : रेणुकूट,ऋषिकेश ,मेरठ,अलीगढ़
- खेल का सामान
- एन्टिबायोटिक प्लाण्ट
- ताले
- एल्यूमीनियम उद्योग
Q 64. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (केंद्र) सूची-II (उद्योग)
A. फूलपुर 1. पॉली फाइबर
B. मोदीनगर 2. उर्वरक
C. बाराबंकी 3. रवर
D. कानपुर 4. विस्फोटक
कूट :
ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 14
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1
Q 64.कथना पर विचार कीजिये-
1.तीसरी रेल कोच फैक्ट्री उ.प्र. के अमेठी में स्थापित की जा रही है।
2.उ.प्र. में फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
3.यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अन्तर्गत एक निगम है।
4.प्रथम पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, उ.प्र. के बाराबंकी में स्थापित की, गयी है।
(a) केवल 1 तथा 2 सही हैं
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं
(c) केवल 3 तथा 4 सही हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Ans. (c): तीसरी रेल कोच फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में स्थापित की जा रही है न कि अमेठी में। फिरोजाबाद चूड़ी व कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है न कि पॉटरी उद्योग के लिए। यूपी डेस्को इलेक्ट्रानिक विभाग के अन्तर्गत एक निगम है। प्रथम पॉलिस्टर रेशा फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थापित की गई है। अतः कथन 3 और 4 सही है।
Q 65. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) नोएडा सॉफ्टवेयर एवं आई.टी. उद्योग
(b) सीतापुर प्लाईवुड उद्योग
(c) गोरखपुर खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग
(d) वाराणसी रेशम उद्योग
Ans. (c) : गोरखपुर महानगर की अर्थव्यवस्था सेवा उद्योग पर आधारित है। गोरखपुर हाथ से बुने कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का टेराकोटा उद्योग अपने उत्पादों के लिए जाना जाता है जबकि खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग मुख्यतया मेरठ में अवस्थित है। शेष विकल्प सुमेलित है।
Q 66. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) स्कूटर इण्डिया लिमिटेड – लखनऊ
(b) मॉडर्न बेकरीज कानपुर
(c) सीमेन्ट कारखाना – बरेली
(d) उर्वरक कारखाना आँवला
Ans. (c) : सही सुमेल है- • मॉडर्न बेकरीज-कानपुर, स्कूटर इण्डिया लिमिटेड लखनऊ, सीमेन्ट कारखाना चुर्क व डल्ला • उर्वरक कारखाना – ऑवला (बरेली)। अतः विकल्प (c) गलत है।
Q 67. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के व्यापार कर क्षेत्रों में किसका राजस्व संग्रह में उच्चतम स्थान है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ
Ans. (d): प्रदेश में व्यापार कर के कुल 21 जोन हैं जिनमें व्यापार कर का सर्वाधिक संग्रहण लखनऊ जोन में तत्पश्चात् क्रमशः- कानपुर, गाजियाबाद व नोएडा जोन से किया जाता है। सनतम संग्रहमा झांसी जोन में किया जाता है।
Q 68. सॉफ्टवेयर एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र उ. प्र. में निम्नलिखित शहरों में से किसमें स्थित है?
(a) मेरठ
(c) वाराणसी
(b) कानपुर
(d) नोएडा
Ans. (d) : उत्तर प्रदेश में साफ्टवेयर एवं बिजनेस प्रोसेस
आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र नोएडा में स्थित है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि स्थल उत्तर प्रदेश के साफ्टवेयर एवं विजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग केन्द्र है।
Q 69. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-1 सूची-II
A. पीतल का समान i. मेरठ
B. माचिस ii.सहारनपुर
C. खेल का सामान III मुरादाबाद
D.लकड़ी पर नक्काशी iv.बरेली
कूट :
ABCD
(a) iv iii iii
(b) mivi
(c) ii i iii iv
(d) 1 iiivii
Ans. (b) : सुमेलित है-
A. पीतल का समान मुरादाबाद
B. माचिस बरेली
C खेल का समान मेरठ
D.लकड़ी पर नक्काशी सहारनपुर
Q 70. ‘महावीर जूट मिल्स लिमिटेड’ उ.प्र. की एक मात्र कार्यरत जूट मिल, स्थित है-
(a) हरदोई में
(b) हाथरस में
(c) कानपुर में
(d) सहजनवा (गोरखपुर) में
Ans. (d): ‘महावीर जूट मिल्स लिमिटेड’ उत्तर प्रदेश की एकमात्र कार्यरत जूट मिल है, जो गोरखपुर के सहजनवा में स्थित हैं इसकी स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी। इसका कार्य क्षेत्र जूट, मेस्ता ओर मिश्रित प्राकृतिक फाइबर सहित अन्य प्राकृतिक फाइबर की तैयारी, कताई और बुनाई (खादी/हैंडलूम को छोड़कर) है।
Q 71. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): उत्तर प्रदेश में गन्ना तथा चीनी का उत्पादन महाराष्ट्र से अधिक है परन्तु उत्पादकता कम है। कारण (R) : महाराष्ट्र में अधिकांश चीनी मिलें सहकारी में स्थापित हैं।
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, एवं (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) कयन (A) की 7 सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु R गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
उत्तर-(d)
व्याख्या-उत्तर प्रदेश गन्ने का सर्वाधिक बड़ा उत्पादक राज्य है। उसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक गन्ने का उत्पादन करते हैं। ये तीनों राज्य मिलकर लगभग 80 प्रतिशत गन्ने का उत्पादन करते हैं। साथ ही चीनी का भी सर्वाधिक उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश ही है। अतः कचन गलत है तथा महाराष्ट्र में अधिकांश चीनी मिले सहकारी क्षेत्र में स्थापित हैं। अतः कारण सही है।
Q 72. उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के आधार पर निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) बागपत लकड़ी के खिलौने
(b) अमेठी मूंज के उत्पाद
(c) आगरा चर्म उत्पाद
(d) गौतम बुद्ध नगर रेडीमेड कपड़े
Ans. (a): उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के आधार पर निम्नलिखित युग्म का सही सुमेल इस प्रकार है-
जिला उत्पाद
बागपत होम फर्निशिंग/गुड्स
अमेठी गूंज के उत्पाद
आगरा चर्म उत्पाद
गौतम बुद्ध नगर रेडीमेड कपड़े
नोट: लकड़ी का खिलौना मुख्यतः चित्रकूट क्षेत्र का है।
Q 73. उत्तर प्रदेश में सॉफ्टवेयर तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है –
(a) मेरठ में
(b) कानपुर में
(c) नोएडा में
(d) वाराणसी में
उत्तर-(c)
व्याख्या उत्तर प्रदेश में सॉफ्टवेयर तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र नोएडा में अवस्थित है। भारत में सॉफ्टवेयर एवं बीपीओ उद्योग के अन्य केन्द्रों में बंगलुरु, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद एवं पुणे प्रमुख हैं।
Q 74. इनमें से कौन सा उत्तर प्रदेश का पारंपरिक शिल्प नहीं है?
(a) कांथा टांके
(b) जरदोजी
(c) चिकनकारी
(d) संगमरमर जड़ना
Ans : (a) कांथा टांके या काया कढ़ाई उत्तर प्रदेश का पारंपरिक शिल्प नहीं है। यह कढ़ाई बंगाल की प्राचीन कलाओं में से एक है। इस कला के तहत पुरानी साड़ियों और धोती के सफेद सूती कपड़ें को जोड़कर निचली सतह बनाई जाती है। इसमें रंगीन धागों का बड़े ही धैर्य के साथ खूबसूरती से प्रयोग किया जाता है। कांथा कढ़ाई में धागों से विभिन्न प्रकार के जानवरों, स्थानीय दृश्यों और फूल-पत्तियों को काढ़ा जाता है।
Q 75. मुरादाबाद,के कार्य हेतु प्रसिद्ध है और उसने विश्वभर में हस्तकला उद्योग में अपना आला स्थान बनाया है-
(a) पीतल
(b) तांबा
(c) हीरा
(d) स्टील
Ans : (a) उत्तर प्रदेश के प्रमुख लघु एवं कुटीर उद्योग
- मुरादाबाद पीतल और कलई बर्तन एवं नक्काशी
- फरीदाबाद काँच उद्योग (काँच की चूड़ियों के लिए विश्वविख्यात)
- कन्नौज इत्र और सुगंधित तेल अगरबत्ती
- रामपुर चाकू उद्योग
- लखनऊ लकड़ी के खिलौने, औषधि निर्माण,
नोट- खनिज क्षेत्र
हीरा बाँदा एवं मिर्जापुर
ललितपुर ताँबा
सिंगरौली कोयला
यूरेनियम -ललितपुर
Q 76.फिरोजाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से का उत्पादन किया जा रहा है-
(a) चिकनकारी का काम
(b) कांच की चूड़ियाँ
(c) पीतल के ताले
(d) जरदोजी कढ़ाई
Ans : (b) काँच की चूडियों का उत्पादन फिरोजाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से किया जा रहा है। इस शहर को ‘सुहाग नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है। फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के लिए भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में मशहूर है। यह शहर सिर्फ चूड़ियों के लिए नहीं बल्कि अन्य सामान जैसे कांच की वस्तुएं, लाइट्स के लिए भी जाना जाता है। फिरोजाबाद काँच निर्माण के नए युग में प्रवेश कर चुका है। यह अलग-अलग काँच की वस्तुओं के निर्माण का प्रमुख हब बन चुका है और अपनी वैश्विक उपस्थिति विश्वभर में दर्ज करा रहा है।
Q 77. उत्तर प्रदेश के किस जिले ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) फतेहपुर
(b) मुजफ्फरनगर
(c) मिर्जापुर
(d) मुरादाबाद
Ans : (d) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यह जिला रामगंगा नदी के तट पर स्थित है। मुरादाबाद पीतल के काम के लिए प्रसिद्ध है और दुनियाभर में हस्तशिल्प उद्योग में स्वयं के लिए जगह बनाया। आधुनिक कारीगरों द्वारा बनाए गये आधुनिक, आकर्षक और कलात्मक पीतल के बर्तन, गहने और ट्राफियां मुख्य शिल्प है। आकर्षक पीतल के बर्तन संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया जैसे देशों में निर्यात किया जाता है। इस प्रकार इसे ब्रास सिटी या
Q 78. उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन-सा जिला काली मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) वाराणसी
(b) आजमगढ़
(c) बुलंदशहर
(d) बाराबंकी
Ans. (b) : उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला काली मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है। इस जनपद को नवाब आजमशाह ने बसाया था, इसी कारण इसका नाम आजमगढ़ पड़ा। 15 नवंबर, 1994 को चौदहवें मण्डल के रूप में ‘आजमगढ़ मण्डल’ का सृजन किया गया। आजमगढ़ जिले में 8 तहसील, 22 ब्लॉक, 11 विधानसभा तथा 2 लोक सभा सीटें है।
Q 79. इनमें से कौन-सा स्थान धातु की कला, रंगीन तामचीनी और जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है?
(a) उत्तर प्रदेश में लखनऊ
(b) उत्तर प्रदेश में वाराणसी
(c) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद
(d) उत्तर प्रदेश में खुर्जा
Ans: (c) उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पीतल उद्योग तथा हार्न एण्ड ब्रोन क्राफ्ट (शिल्प) आदि के लिए प्रसिद्ध है। जबकि लखनऊ चिकनकारी के लिए, वाराणसी हथकरघा उद्योग के लिए तथा खुर्जा चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है।
Q 80. उत्तर प्रदेश के ‘उद्योग बन्धु’ की शाखा संरचना है।
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7
Ans: (b) उत्तर-प्रदेश में उद्योग बन्धु की इस समय 3 शाखाएँ (जिला स्तर, मंडल स्तर व राज्य स्तर) हैं। उद्यमिता और उद्योग को बढ़ावा देने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘निवेशमित्र’ योजना शुरू की है।
Q 81. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में केंद्र सरकार की अफीम की फैक्ट्री स्थित है?
(a) वाराणसी
(b) गाजीपुर
(c) वलिया
(d) कानपुर
Ans. (b): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में केन्द्र सरकार की अफीम की फैक्ट्री स्थित है, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक अफीम उत्पादक जिला वाराबंकी है। गाजीपुर, गंगा नदी के किनारे व बिहार की सीमा से लगा हुआ है। 1820 ई. में अंग्रेजों ने गाजीपुर में अफीम कारखाने की स्थापना की थी। यहाँ पर एक जिला एक उत्पाद में अधिसूचित उत्पाद जूट वाल हैगिंग (Jute wall hanging) हैं तथा यहीं पर ही जनरल लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र भी है।
Q 82. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तेल रिफाइनरी उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
Ans : (d) इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन की तेल रिफाइनरी उत्तर प्रदेश में मथुरा शहर में स्थित है। यह परिष्करणी दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए दिल्ली से लगभग 154 किमी. दूरी पर स्थित है।
Q 83. उत्तर प्रदेश में एकमात्र तेल रिफाइनरी कहाँ पर स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) कानपुर
Ans : (b) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
Q 84. प्रथम ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केन्द्र स्थित है- न
(a) आगरा में
(b) वाराणसी में
(c) कानपुर में
(d) गोरखपुर में
Ans. (b): प्रथम ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ वाराणसी में स्थित है। इसकी स्थापना 22 सितम्बर, 2017 को की गई थी।
Q 85. व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम की स्थापना उत्तर प्रदेश के जनपद में हुई-
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) अमेठी
Ans. (b): व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम को दीन दयाल हस्तकला संकुल के नाम से भी जानते हैं। यह वाराणसी में स्थित है।
Q 86. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कौन सा ‘मैंगो फूड फेस्टिवल’ की मेजबानी करता है?
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) गोरखपुर
ANS (c): उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में ‘मैंगो फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को आम की विभिन्न किस्मों और इससे बनने वाली अनोखे व्यंजनों के बारे में शिक्षित करना है।
Q 87. निम्नलिखित में से किस शहर को कालीन का शहर (कारपेट सिटी) भी कहा जाता है?
(a) भदोही
(b) चेन्नई
(c) वाराणसी
(d) मेरठ
Ans. (a): उत्तर प्रदेश के भदोही (संत रविदास नगर) जिले को कालीन का शहर (कारपेट सिटी) के नाम से जाना जाता है। भदोही जिला विशिष्ट और उत्कृष्ट डिजाइन वाले कालीनों के उत्पादन और निर्यात के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
Q 88. उत्तर प्रदेश के लिए प्रसिद्ध है।
(a) चुनार काली मिट्टी के बर्तन
(b) हसुना मिट्टी के बर्तन
(c) हलफ मिट्टी के बर्तन
(d) उबैद मिट्टी के बर्तन
Ans: (a) उत्तर-प्रदेश में चुनार नामक स्थान पर काली मिट्टी पायी जाती है। काली मिट्टी से अनेक प्रकार के बर्तन बनाए जाते हैं, जो अन्य मिट्टी के बर्तनों की अपेक्षा अधिक टिकाऊ एवं आकर्षक होते हैं। काली मिट्टी को उत्तर प्रदेश में करेल की मिट्टी भी कहा जाता है। काली मिट्टी को अन्य नाम से भी जाना जाता है, जो इस प्रकार है, कपास वाली मिट्टी, रेगुर मिट्टी आदि।
Q 89. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस शहर में लकड़ी से बने तालवाद्य ढोलक बनाने की 300 छोटी इकाईयाँ हैं?
(a) अमरोहा
(b) जौनपुर
(c) बुलंदशहर
(d) हरदोई
Ans : (a) उत्तर प्रदेश के अमरोहा शहर में लकड़ी से बने तालवाद्य ढोलक बनाने की 300 से अधिक छोटी इकाईयाँ हैं। हर साल इस उद्योग से इस जिले में लगभग 48 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। ध्यातव्य है कि, ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत अमरोहा के ढोलक को चुना गया है।
Q 90. बदायूँ अपने जरी जरदोजी उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। यह काम मुख्य रूप से बदायूँ, बिसोली और दातागंज तहसील में किया जाता है। लगभग 35 प्रतिशत परिवार उस उद्योग में लगे हुए हैं। स्थानीय रूप से, इस काम को भी कहा जाता है।
(a) फद्दी
(b) कलमकारी
(c) तंजोरी
(d) कारचोबी
Ans : (d) बदायूँ अपने जरी जरदोजी उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है, जो मुख्य रूप से बिसौली एवं दातागंज तहसील में किया जाता है। स्थानीय रूप से इसे कारचोवी (कशीदाकारी) कहा जाता है। इस उद्योग में यहाँ के लगभग 35% परिवार लगे हैं। इस उद्योग के लिए कच्चे माल के रूप में रेशम, कारदाना मोती आदि प्रयुक्त होता है।
Q 91. निम्न में से कौन-सी कंपनी का उत्तर प्रदेश में विनिर्माण सेटअप नहीं है।
(a) यामाहा
(b) होंडा
(c) स्कोडा
(d) टाटा मोटर्स
Ans: (c) उत्तर प्रदेश में यामाहा (ग्रेटर नोएडा), होंडा (ग्रेटर- नोएडा) व टाटा मोटर्स (लखनऊ) में विनिर्माण इकाईयों कार्यरत हैं।जबकि स्कोडा की विनिर्माण इकाई महाराष्ट्र में स्थापित है।
Q 92. उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर जिले में कौन-सा स्थान चीनी मिट्टी की चीजों के लिए जाना जाता है?
(a) सिकंदराबाद
(b) डंकौर
(c) खुर्जा
(d) मेरठ
Ans: (c) खुर्जा उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में बुलंदशहर जिले में स्थित प्रसिद्ध नगर है। यहाँ चीनी मिट्टी के कलात्मक बर्तन बनाये जाते हैं।
Q 93. उत्तर प्रदेश में कौन-से शहर को चर्मोद्योग की राजधानी के रूप में माना जाता है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) इटावा
(d) सीतापुर
Ans : (b) कानपुर को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है। यह उत्तर र प्रदेश की वित्तीय और औद्योगिक राजधानी भी है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को चर्मोद्योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है।
Q 94. मुरादाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है??
(a) धातु की कलाकृतियों के लिए
(b) कपड़ा कार्य
(c) सोना
(d) चर्म उत्पाद
Ans : (a) मुरादाबाद उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक नगर है, जो कि पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है। रामगंगा नदी के तट पर स्थित मुरादाबाद, पीतल पर की गई हस्तशिल्प के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। रामगंगा और गंगा यहाँ की दो प्रमुख नदियाँ है। रामगंगा के किनारे स्थित हाफिज साहब की मजार भी यहाँ देखने योग्य है।
Q 95. उत्तर प्रदेश राज्य में “इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी” की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) आगरा
(c) बरेली
(b) नोएडा
(d) कानपुर
Ans : (b) उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रानिक सिटी की स्थापना नोएडा में
Q 96. कोन-सा शहर अपने कास्ट बेल के लिए पूरे विश्व में विख्यात है?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) शाहजहाँपुर
(c) इटावा
(d) जलेसर
Ans: (d) उत्तर प्रदेश का जलेसर शहर कास्ट बेल के लिये पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त है। जलेसर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित कस्बा/टाउन है। जलेसर ब्रास और पीतल उद्योग के लिये प्रसिद्ध है। इसे ही कास्ट बेल (Cast bells) भी कहा जाता है। इसको बनाने के लिए ब्रॉस में लोहा मिलाया जाता है।
Q 96. अलीगढ़….. के लिए प्रसिद्ध है।
(a) मिठाइयों
(b) चूड़ियों
(c) काँच की वस्तुओं
(d) तालों
Ans. (d): अलीगढ़ तालों के लिए प्रसिद्ध है। अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण व्यापार केन्द्र है। अलीगढ़ के ताले दुनिया भर में निर्यात किये जाते है। वर्ष 1870 में जॉनसन एण्ड कम्पनी अलीगढ़ में स्थापित पहली अंग्रेजी ताला कम्पनी थी।
Q 97. उत्तर प्रदेश का सहारनपुर शहर निम्नलिखित किस कला और शिल्प के लिए विश्व-प्रसिद्ध है?
(a) चूड़ियाँ बनाना
(b) इत्र और सुगंध
(c) लकड़ी पर नक्काशी
(d) कालीन बनाना
Ans. (c) : लकड़ी पर नक्काशी के लिए सहारनपुर विश्व-प्रसिद्ध है।
उद्योग जिला
चूड़ी उद्योग फिरोजाबाद
कालीन उद्योग भदोही
इत्र और सुगंध उद्योग – कन्नौज
Q 98. उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर निम्नलिखित में से किस हथकरघा (हैंडलूम) उत्पादन केन्द्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) खड़ी प्रिंटिंग
(b) साड़ी
(c) चिकन कारीगरी
(d) जरी के कपड़े
Ans. (c): उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर चिकन कारीगरी हथकरघा (हैडलूम) उत्पादन केन्द्रों के लिए प्रसिद्ध है। चिकन लखनऊ की प्रसिद्ध कढ़ाई व कशीदा की शैली है। जिसका प्रयोग कपड़ों, कुर्तों व साड़ियों पर किया जाता है।
Q 99. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर “चिकनकारी साड़ियाँ” नामक सुंदर कढ़ाई वाली साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मुरादाबाद
(b) लखनऊ
(c) मेरठ
(d) प्रयागराज (इलाहाबाद)
Ans : (b) उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर “चिकनकरी साड़ियाँ नामक सुन्दर कढ़ाई वाली साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है।
Q 100. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर में भारतीय रेल की कोच निर्माण इकाई, आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) स्थित है?
(a) रायबरेली
(b) मुगलसराय
(c) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(d) लखनऊ
Ans. (a): उत्तर प्रदेश के रायबरेली (लालगंज) शहर में भारतीय रेल की कोच निर्माण इकाई, आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री (माडर्न कोच फैक्ट्री) स्थित है।
Q 101. उत्तर प्रदेश राज्य में विद्यमान हैं। विशेष आर्थिक क्षेत्र
(a) 10
(b) 12
(c) 16
(d) 20
Ans. (d) : निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा स्थापित किये जाने वाले आर्थिक क्षेत्रों को विशेष आर्थिक क्षेत्र कहा जाता है। प्रश्नकाल में उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 20 SEZ अधिसूचित किये गये थे। भारत में इसकी शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। जून, 2022 में उत्तर प्रदेश राज्य ने 31 विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) को स्वीकृति प्रदान की है, जिसके तहत विभिन्न सेक्टरों/आईटी, वस्त्र उद्योग, हस्तशिल्प उद्योग एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा की पूर्ति व संचालित किया जा रहा है।
Q 102. उत्तर प्रदेश का एक छोटा-सा शहर, अपनी लाल मिट्टी के सजावटी बर्तनों के लिए जाना जाता है।
(a) बरेली
(b) मेरठ
(c) चुनार
(d) फिरोजाबाद
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश का एक छोटा-सा शहर, चुनार अपनी लाल मिट्टी के सजावटी बर्तनों के लिए जाना जाता है। बरेली-बरेली उत्तर प्रदेश राज्य में रामगंगा नदी के तट पर स्थित है। यह ‘सुरमा’ के लिए प्रसिद्ध है। फिरोजाबाद- यह शहर चूड़ियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है।
Q 103. राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार का IS/ISO 9001:2008 प्रमाणित स्तरीय निकाय है और यह सभी औद्योगिक अनुमोदनों को समाहित करता है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बंधु एवं आईएस/आईएसओ 9001:2008 प्रमाणित 3 स्तरीय (जिला स्तर, मंडल स्तर और राज्य स्तर) निकाय है। यह । जनवरी, 1999 से एकल विंडो प्रणाली के रूप में कार्य कर रहा है। इसका उद्देश्य राज्यों में व्यवसायों की स्थापना और सभी औद्योगिक अनुमोदन को पूर्ण करना है।
Q 104. भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश | स्थान पर है।
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौये
Ans. (b): भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। जबकि भारत से साफ्टवेयर निर्यात में पहले स्थान पर कर्नाटक है। उत्तर प्रदेश में आई.टी. उद्यम नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ तक सीमित हैं।
Q 105. उत्तर प्रदेश राज्य में और हस्तशिल्प के लिए शहर पीतल के बर्तन प्रसिद्ध है।
(a) सहारनपुर
(b) मुरादाबाद
(c) आगरा
(d) लखनऊ
Ans. (b):
उद्योग स्थान
पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प मुरादाबाद
लोहे के बाट उद्योग सहारनपुर
आगरा मिट्टी खिलौना उद्योग
लखनऊ जरदोजी व चिकनकारी
Q 106.उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का एक प्रमुख केन्द्र है।
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) गाजियाबाद
(d) वाराणसी
Ans: (a) उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का प्रमुख केन्द्र कानपुर है। गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसा यह नगर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है।
Q 107. फर्रुखाबाद कला का पर्याय बन गया है।
(a) हाथ छपाई
(b) चूड़ियाँ
(c) मिट्टी के बर्तन
(d) चित्रकला
Ans: (a) फर्रुखाबाद हाथ छपाई कला का पर्याय बन गया है। रक्त मुद्रण भारत का एक प्राचीन शिल्प है। इस कला के प्रमुख केन्द्र उत्तर प्रदेश राज्य में ही सीमित हैं। लखनऊ, बनारस, पिलखुआ और फर्रुखाबाद इस कला के कुछ प्रसिद्ध केन्द्र हैं।
Q 108. प्रमुख आभूषण बाजार उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
(a) मेरठ
(b) कानपुर
(c) आगरा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a): मेरठ, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा आभूषण बाजार है। यह देश के शीर्ष दस आभूषण बाजारों में से एक है। उद्योग के आधार पर शहर में लगभग 40 हजार से अधिक कारीगर आभूषण क्षेत्र में कार्यरत हैं।
Q 109. उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) मिट्टी के बर्तन
(b) काँच की चूड़ियाँ
(c) सीमेंट
(d) मीनाकारी काम
Ans. (b): फिरोजाबाद (उ०प्र०) मुख्य रूप से काँच की चूड़ियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। रंग-बिरंगी चूड़ियों के अतिरिक्त यहाँ अन्य काँच के सामान (जैसे काँच के झूमर आदि) भी बनाए जाते हैं। फिरोजाबाद प्राचीन काल में ‘चंदवार’ के नाम से जाना जाता था।
Q 110. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) कृत्रिम अंग निर्माण कानपुर
(b) काँच उद्योग फिरोजाबाद
(c) परमाणु विद्युत संयंत्र लखनऊ
(d) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी
Ans. (c) : सही सुमेलन है-
उद्योग शहर
कृत्रिम अंग निर्माण कानपुर
काँच उद्योग फिरोजाबाद
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी
परमाणु विद्युत संयंत्र नरौरा (बुलंदशहर)
Q 112. उत्तर प्रदेश में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम यू.पी.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1991
(b) 1994
(c) 1999
(d) 2001
Ans. (b): भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) भारत के वाणिज्य संघों की प्रतिनिधि संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी। यू.पी. के एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री जिसे ASSOCHAM UP के नाम से जाना जाता है, एक राज्य स्तरीय, व्यापार और वाणिज्य का प्रमुख चैम्बर है, जो निजी सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़ी, मध्यम और छोटी ईकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है। इसकी स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी।
Q 113. यूपीएसआईडीए का फुल फॉर्म क्या है?
(a) उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(b) उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास एजेंसी
(c) उत्तर प्रदेश राज्य बुनियादी ढाँचा विकास प्राधिकरण
(d) उत्तर प्रदेश राज्य सूचना-विज्ञान विकास प्राधिकरण
Ans : (a) यूपीएसआईडीए का फुल फार्म उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण है।
Click Here for Complete UP MCQ SERIES
Click Here for Complete up special study material