उत्तर प्रदेश – सिंचाई एवं बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ प्रश्नावली
Q 1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाँध उत्तर प्रदेश में। नहीं है?
(a) अहरौरा
(c) बघेलखण्ड
(b) अडवा
(d) बदुआ
Ans. (d) : निम्नलिखित बांधों की अवस्थिति सही सुमेलित हैं-
Q 2. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) रिहन्द परियोजना
(b) चन्द्रप्रभा परियोजना
(c) माताटीला परियोजना
(d) बेतवा नहर परियोजना
Ans. (a) : उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना रिहन्द परियोजना है। रिहन्द बाँध उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी गाँव में स्थित एक गुरूत्वाकर्षण बाँध है। रिहन्द बाँध को ‘गोविन्द बल्लभ पंत सागर’ के नाम से भी जाना जाता है।
Q 3. उत्तर प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है –
(a) नहर
(b) तालाब
(c) नलकूप
(d) कुआँ
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश का नहर सिंचाई में देश में प्रथम स्थान है प्रदेश में कुल 2166 हजार हेक्टेयर (15.2%) क्षेत्र नहर सिंचाई के अन्तर्गत आता है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में नहरों का घनत्व
Q 4. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित सिंचाई साधनों में से किससे सर्वाधिक क्षेत्रफल सिंचित है?
(a) नहरें
(b) नलकूप
(c) तालाब
(d) रहट
Ans. (b) :
Q 5. निम्नलिखित में कौन नहर उत्तर प्रदेश में अधिकतम क्षेत्रफल की सिंचाई करती है।
(a) अपर गंगा नहर
(b) लोवर गंगा नहर
(c) शारदा नहर
(d) रामगंगा नहर
Ans- c शारदा नहर नदी घाटी परियोजनाएँ
Q 6.शारदा नहर उत्तरदेश राज्य की सर्वाधिक निर्माण कार्य 1920 से प्रारम्भ हुआ और 1928 में लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर है-
(a) भाभरा नहर
(b) केन नहर
(c) निचली गंगा नहर
(d) शारदा नहर
Ans. (d):
Q 7.भारत में नलकूप एवं कूप से सिंचित अधिकतम क्षेत्रवाला राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) पंजाब
Ans. (a): देश में नलकूपों तथा कूप द्वारा सिंचित अधिकतम क्षेत्रफल वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश 8.3.7%, भू-भाग की नलकूपों द्वारा सिंचाई की जाती है। उ०प्र० की समस्त कृषित क्षेत्र का 78.48 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।
Q 8.अर्जुन बांध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है
(a) एटा
(b) इटावा
(c) गोरखपुर
(d) हमीरपुर
Ans (d) : अर्जुन बौध उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी में अर्जुन नदी पर बनाया गया है। अर्जुन बाँध की 42 किमी. लंबी मुख्य नहर से महोबा और हमीरपुर जिलों में सिंचाई की जाती है। अतः अर्जुन बाँध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला हमीरपुर है।
Q 9.निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?
( a) शारदा सहायक नहर परियोजना
(b) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
(c) गोकुल बैराज परियोजना
(d) पथरई बाँध
Ans. (c) : गोकुल बैराज परियोजना उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है। गोकुल बैराज परियोजना का निर्माण सन् 1980 के दशक में आगरा, मथुरा, वृंदावन नगरों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किया गया था। उत्तर प्रदेश के मथुरा और गोकुल के मध्य यमुना नदी पर इस परियोजना का निर्माण कराया गया है।
Q 10. उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना’ निर्मित है
(a) घाघरा नदी पर
(b) बेतवा नदी पर
(c) सोन नदी पर
(d) चम्बल नदी पर
Ans. (b): रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना बेतवा नदी पर स्थापित है जो मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त परियोजना है। यह ललितपुर, झांसी, हमीरपुर और जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है।
Q 11. दक्षिणी उत्तर प्रदेश का औरैया जिला प्रमुख रूप से का उत्पादक है ?
(a) गुरु
(b) शहद
(c) शुद्ध देशी थी
(d) हीग
Ans: (c) दक्षिणी उत्तर प्रदेश का औरैया जिला शुद्ध देशी थी के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला कानपुर मंडल के अन्तर्गत आता है। गुह का प्रमुख उत्पादक जिला अयोध्या, मुजफ्फरनगर तथा हींग का प्रमुख उत्पादक जिला हायरस है।
Q 12. प्राकृतिक रूप से उगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में ‘के रूप में जाना जाता है, अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इस घास से कई प्रकार के सजावटी सामान और घरेलू उत्पाद बनाते हैं जिन्हें मूंज उत्पाद कहा जाता है।
(a) बहिया
(c) दृव
(b) सरपत
(d) दूर्वा
Ans : (b) प्राकृतिक रूप से उगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में ‘सरपत या मूंज पास’ के रूप में जाना जाता है। यह मुख्यतः उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इससे कई प्रकार के सजावटी सामान और उत्पाद बनाते है। ‘सरपत’ कुश की तरह की एक घास होती है, जिसमें टहनियाँ नहीं होती हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सी फसल उत्तर प्रदेश में आमतौर पर या व्यापक रूप से उगाई नहीं जाती है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) तिलहन
(d) कपास
Ans : (d) उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से उगाई जाने वाली फसलों में गेहूं, चावल, तिलहन, गन्ना, जौ है। कपास उत्तर प्रदेश में नहीं उगाया जाता है। यहाँ की मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है। कपास का उत्पादन प्रमुख रूप से गुजरात तथा महाराष्ट्र में किया जाता है। इसके लिये काली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। काली मिट्टी को उ०प्र० में करेल मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर प्रदेश में नींबू प्रधानतः कहाँ उगाया जाता है?
(a) सहारनपुर और मेरठ
(b) फतेहपुर और प्रतापगढ़
(c) लखनऊ और हरदोई
(d) इलाहाबाद और वाराणसी
Ans : (a) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मेरठ जिलों में नींबू प्रधानतः उगाया जाता है। नींबू का वैज्ञानिक नाम साइट्स लिमोन है।
Q 15. भारत के कुल गन्ना उत्पादन क कितना प्रतिशत प्रदेश पैदा करता है?
(a) 10-13%
(b) 20-25%
(c) 25-30%
(d) 25-40%
Ans (d)
Q 16.भारत में आर्यों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(a) विहार
(b) गुजरात
(c) महारा
(d) उत्तर प्रदेश
Ans : (d) भारत में आमों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है। उसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, गुजरात आदि राज्यों का स्थान है।
Q 17. इनमें से कौन-सी मुख्य एजेंसियों में से एक नहीं है जो उत्तर प्रदेश में भारी मात्रा में अनाज भंडारण में शामिल हैं?
(a) एफसीआई
(b) एफडीआई
(c) एसडब्ल्यूसी
(d) सीडब्ल्यूसी
Ans: (b) किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में निवेश किया जाता है तो उसे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कहा जाता है। इसका संबंध अनाज भंडारण से नहीं है। जबकि भारतीय खाद्य निगम (FCI), केन्द्रीय भण्डारण निगम (CWD) तथा राज्य भण्डारण निगम (SWC) अनाज भण्डारण के लिए उत्तरदायी हैं।
Q 18. कृषि-आर्थिक अनुसंधान केन्द्र की रिपोर्ट 2014-15 के अनुसार उत्तर प्रदेश के बारे में कौन-सा सच नहीं है?
(a) यूपी में 28 कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) हैं।
(b) उत्तर प्रदेश में 5 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) संस्थान हैं।
(c) यूपी में 4 राज्य कृषि विश्वविद्यालय (एसएयू) हैं।
(d) यूपी में 4 राष्ट्रीय शोध केन्द्र (एनआरसी) हैं।
Ans : (b) कृषि आर्थिक केंद्र रिपोर्ट 2014-2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश में 28 कृषि विज्ञान केंद्र, चार राज्य कृषि विश्वविद्यालय तथा चार राष्ट्रीय शोध केन्द्र थे। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 89 कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यरत हैं। प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र पांडिचेरी में 1974 में खोला गया था।
Q 19. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में बाबू गेंदा सिंह गन्ना शोध संस्थान स्थित है?
(a) कुशीनगर
(b) सन्त कबीर नगर
(c) गोरखपुर
(d) अयोध्या
Ans. (2): बाबू गेंदा सिंह गाना शोध संस्थान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित है। यह संस्थान ‘सेवरही’ नामक स्थान पर है। इस शोध संस्थान की स्थापना 1976 में की गयी। इस संस्थान के पहले निदेशक डॉ. एचरन सिंह बनाए गए थे।
Q 20. उत्तर प्रदेश का बीज प्रमाणीकरण ब्यूरो कहाँ स्थित है?
(a) आलमबाग
(b) इलाहाबाद
(c) मुल्तानपुर
(d) गौरीगंज
Ans: (a) उत्तर-प्रदेश में राज्य बीज प्रमाणीकरण ब्यूरो आलमबाग (लखनऊ) में स्थित है। इसकी स्थापना 2002 में की गई थी।
Q 21. उत्तर प्रदेश में ‘कृषक समृद्धि आयोग’ की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी?
(a)2016
(b)2017
(c) 2018
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b): उत्तर प्रदेश में कृषक समृद्धि आयोग की स्थापना नवंबर 2017 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई थी। कृषक समृद्धि आयोग का उद्देश्य वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है।
Q 22. उत्तर प्रदेश का पारीछा बाँध किस नदी पर अवस्थित है?
(a) बेलवा
(b) केन
(c) हिन्द
(d) रोहिणी
Ans. (a): पारीछा बांध, उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के पारीछा नामक स्थान पर बेतवा नदी पर बनाया गया है।
Q 23. उत्तर प्रदेश में आलू निर्यात जोन स्थित है
(a)आगरा में
(b)प्रयागराज में
(c)फतेहपुर में
(d) कानपुर में
Ans. (a): उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू के निर्यात के लिए निर्यात जोन की स्थापना की है, जिसमें आलू निर्यात के लिए आगरा जोन की स्थापना की गयी है।
Q 24. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में मुख्य रूप से उगाई जाने वाली सुगंधित चावल की किस्म का नाम बताइए।
(a) रोज मट्टा
(b) सोना मसूरी
(c) तृप्ति
(d) कालानमक
Ans : (d) ‘कालानमक’ उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र (सिद्धार्थनगर) में, मुख्य रूप से उगाई जाने वाली सुगंधित चावल की किस्म है। यह भारत के अच्छे गुणवत्ता वाले सुगंधित चावलों में से एक है। इसकी खेती बौद्ध काल (600 ईसा पूर्व) से की जा रही है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, के हिमालयी तराई क्षेत्र में काफी मात्रा में उगाया जाता है। इसे उत्तर प्रदेश में सुगंधित काले मोती के रूप में भी जाना जाता है। चावल के अधिक उत्पादन के कारण चंदौली को ‘चावल का कटोरा’ कहते हैं।
Q 25. उत्तर प्रदेश में नहरों के माध्यम से सतह के पानी की बेहतर आपूर्ति प्रदान करने के लिए इनमें से कौन-सा प्रमुख सिंचाई और बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक नहीं है?
(a) वर्षा जनक
(b) शारदा सहायक
(c) रामगंगा
(d) गंडक परियोजना
Ans: (a) उत्तर प्रदेश में सिंचाई के लिए नहरों को बहुउद्देशीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया है। इस उद्देश्य से 1973-74 में प्रदेश में 3 समादेश विकास परियोजनाओं शारदा सहायक, रामगंगा व गंडक को शुरू किया गया। शारदा नहर, प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली है।
Q 26. उत्तर प्रदेश राज्य में ‘टिहरी बाँध परियोजना’ किस देश के सहयोग से पूरी की जाएगी–
(a) जर्मनी
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) सोवियत रूस
Ans : (d) टिहरी बाँध परियोजना का निर्माण भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में भागीरथी नदी पर सोवियत रूस के सहयोग से किया गया है। टिहरी बाँध की ऊँचाई 260.5 मीटर (855 फीट) है। वर्तमान में इसकी स्थापित क्षमता 2400 मेगावाट है। भारत सरकार ने यहाँ अतिरिक्त 1000 मेगावाट की इकाई लगाने की मंजूरी दे दी है। टिहरी बाँध परियोजना पर केन्द्र सरकार ने 75 प्रतिशत व राज्य सरकार ने 25 प्रतिशत धन व्यय किया है।
Q 27. उत्तर प्रदेश राज्य में निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
(a) माताटीला बाँध
(b) राम गंगा बाँध
(c) मेजा बाँध
(d) रिहन्द बाँध
Ans: (b) रामगंगा बाँध का निर्माण 1978 में धामपुर (बिजनौर) के ‘राम गंगा’ नदी पर किया गया था, जो 127.5 मी. ऊँचा है जबकि माताटीला बाँध का निर्माण 1958 में बेतवा नदी पर ललितपुर में किया गया था, इसकी ऊँचाई 45.72 मी. है तथा रिहन्द बाँध सोनभद्र में रिहन्द नदी पर स्थित है, इसकी ऊँचाई 91.46 मी. है। मेजा बाँध मिर्जापुर में बेलन नदी पर स्थित है, इसकी ऊँचाई 40 मीटर है।
Q 28. उत्तर प्रदेश राज्य में परीछा बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) शारदा
(b) चम्बल
(c) बेतवा
(d) घाघरा
Ans : (c) उत्तर प्रदेश राज्य में परीछा बाँध, बेतवा नदी पर बना है। इसके जलाशय का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए परीछा थर्मल पावर प्लांट द्वारा किया जाता है। बेतवा नदी हमीरपुर के निकट यमुना नदी में मिल जाती है।
Serving Iraq with pride, BWER supplies high-performance weighbridges designed to improve transport logistics, reduce inaccuracies, and optimize industrial processes across all sectors.