यदि हम बात करें मानसून की तो यह मानसून लाने में भी उपयोगी साबित होगी क्योंकि इस चक्रवात हवाएं उत्तर एवं उत्तर पूर्व की ओर चल रही है अर्थात पंजाब यूपी दिल्ली राजस्थान गुजरात में तेज हवा चल रही है। हम सभी जानते हैं कि तेज हवाएं किसी भी प्रदेश विशेष में वायु दाव कम कर देते हैं यदि उत्तर भारत में इन हवाओं के कारण वायु दाव कम होता है तो अरब सागर से आने वाली मानसून पवनो के लिए रास्ता आसान हो जायेगा। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह चक्रवात मानसून को लाने में अधिक प्रभावी साबित होगा
BY : DR .B.P.SINGH