नाना पाटेकर भी कारगिल युद्ध का हिस्सा थे
नाना पाटेकर भारत की जानी मानी हस्ती है , वोह फिल्म जगत से जुड़े हुए व्यक्ति है, नाना पाटेकर का पूरा नाम विश्वनाथ पाटेकर है । उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ है।
नाना पाटेकर ने एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया है।नाना पाटेकर ने बताया मैं भारतीय सेना का हिस्सा नहीं था। मैं एक आम नागरिक था। पहले मैंने सेना अधिकारयों से बात की उन्होंने कहा एक सिविलियन को ऐसे नहीं भेज सकते। नाना पाटेकर ने बताया मैंने उनसे पूछा इसे कौन कर सकता है तो उन्होंने बताया केबल रक्षी मंत्री।
नाना ने आगे बताया फिर मैंने उसे समय रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज थे उनसे मेरी जान पहचान थी मैंने उन्हें बताया मुझे जाना है तो उन्होंने कहा ऐसे नहीं भेज सकते तो मैंने उन्हें बतया मैंने 6 माह की आर्मी ट्रेनिंग ली हुई है मैं इंडिया लेवल शूटर चैम्पियन रहा हूँ इस सब जानने के बाद उन्होंने हां कर दी मुझे पूछा जाना कब है मैंने कहा आज और मैं चला गया,और मैंने कारगिल वॉर में अपनी सेवाएं दी।
नाना ने यह बताने से इनकार कर दिया कि नाना ने वहां पर क्या-क्या काम किया।नाना पाटेकर को 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 4 फिल्मफेयर पुरस्कार एवं 2 मराठी फिल्म फेयर पुरस्कार दिए गए हैं नाना पाटेकर हिंदी एवं मराठी दोनों प्रकार की फिल्मों में काम करते हैं।
नाना पाटेकर का व्यक्तिगत जीवन
नाना पाटेकर ने 27 साल की उम्र में नीलकांति नामक महिला से विवाह किया वर्ष की आयु 28 वर्ष की आयु में नाना पाटेकर की पिता की ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।