यूपीएससी आईएएस (प्री) 2014 सामान्य अध्ययन

1. गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम का, जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ के रूप में जाना जाता है, क्या महत्त्व है? 

1- कृषि की पारम्परिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है।
2- इसमें च्यवन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है।
3- इसमें रासायनिक/अकार्बनिक उर्वरकों का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता।
4- कृषि की पारम्परिक पद्धति की तुलना में इसमें अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

2. यदि अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की किसी आर्द्रभूमि को ‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड के अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है?

(a) मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना सम्भावित है।
(b) जिस देश में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पाँच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।
(c) आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस-पास रहने वाले कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा परम्पराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अंदर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।
(d) इसे ‘विश्व विरासत स्थल’ की स्थिति प्रदान की गई है।

3. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दश अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक किया जाता है?

(a) अन्दमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्र
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्र एवं जावा

. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

कार्यक्रम/परियोजना : मंत्रलय
1- सूखा-प्रवण : कृषि मंत्रलय
क्षेत्र कार्यक्र 2- मरूस्थल विकास : पर्यावरण एवं वन
कार्यक्रम 3- वर्षापूरति क्षेत्रें हेतु : ग्रामीण विकास राष्ट्रीय जलसम्भर मंत्रलय विकास परियोजना

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

5. बम्बई नेचुरल हिस्टरी सोसाइटी (BNHS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- यह पर्यावरण एवं वन मंत्रलय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
2- यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है।
3- यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज यात्रओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

6. ‘भूमण्डलीय पर्यावरण सुविधा’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) यह ‘जैव-विविधता पर अभिसमय’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढाँचा अभिसमय’ के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है।
(b) केवल 2 और यह भूमण्डलीय स्तर पर पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है।
(c) यह OECD के अधीन एक अभिकरण है, जो अल्पविकसित देशों को उनके पर्यावरण की सुरक्षा के विशिष्ट उद्देश्य से प्रौद्योगिकी और निधियों का अंतरण सुकर बनाता है।
(d) दोनों (a) और (b)

7. सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- ‘प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो कि प्रकाश के विद्युत में प्रत्यक्ष रूपांतरण द्वारा विद्युत में प्रत्यक्ष रूपांतरण द्वारा विद्युत जनन करती है, जबकि ‘सौर तापीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो सूर्य की किरणों का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है, जिसका आगे विद्युत् जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
2- प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा (AC) का जनन करती है, जबकि सौर तापीय प्रक्रिया दिष्ट धारा (DC) का जनन करती है।
3- भारत के पास सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है, किंतु प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

8. निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिए:

1- गुजराती
2- कन्नड़
3- तेलगू

उपुर्यक्त में से किसको/किनको सराकार ने ‘श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा/भाषाएँ घोषित किया है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

9. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

1- दाम्पा टाइगर रिजर्व : मिजोरम
2- गुमटी वन्यजीव अभयारण्य : सिक्किम
3- सारामती शिखर : नागालैण्ड

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

10. ‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ नामक संरक्षण संगठन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1- यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देशों द्वारा बनाया गया एक अन्तःसरकारी संगठन है।
2- यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यावहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

11. BRICS के रूप में ज्ञात देशों के एक समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ दे जेनेरो में 2009 में हुआ था।
2- दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

12. निम्नलिखित में से किनमें मैंग्रोव वन हैं?

1- डिफ्रथीरिया
2- छोटी माता (चिकेनपॉक्स)
3- चेचक (स्मॉलपॉक्स)

उपर्युक्त में से किस रोग/किन रोगों का भारत में उन्मूलन हो चुका है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से किस घटना/किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा?

1- महाद्वीपीय विस्थापन
2- हिमानी चक्र

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

14. गंगा नदी डॉल्फिन की समष्टि में ह्रास के लिए शिकार-चोरी के अलावा और क्या सम्भव कारण हैं?

1- नदियों पर बाँधों और बराजों का निर्माण
2- नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
3- संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फँस जाना
4- नदियों के आस-पास के फसल-खेतों में संश्ष्टि उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

15. रैडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्त की गई थी?

(a) भारत में अल्पसंख्यकों की समस्या को सुलझाने के लिए
(b) स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिए
(c) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए
(d) पूर्वी बंगाल के दंगों की जाँच करने के लिए

16. कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी), में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदकों का उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिन्ता का विषय है?

1- उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2- वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

17. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1- चमगादड
2- भालू
3- कृन्तक (रोडेन्ट)

उपर्युक्त में से किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती

18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?

(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)

19. निम्नलिखित में से कौनस-सा/से पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करता है/करते हैं?

1- ज्वालामुखी क्रिया
2- श्रवसन
3- प्रकाश-संश्लेषण
4- जैव पदार्थ का क्षय

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

20. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/भैंसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने से अशांत होने वाले कीटों को पकड़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से ऐसा/ऐसे पक्षी है/हैं?

1- चित्रित बलाक
2- साधारण मैना
3- काली गर्दन वाला सारस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) केवल 3

21. मध्यकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे?

(a) सैन्य अधिकारी
(b) ग्राम मुखिया
(c) वैदिक कर्मकाण्ड के विशेषज्ञ
(d) शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख

22. लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारम्भ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं?

(a) शैवाल और जीवाणु
(b) शैवाल और कवक
(c) जीवाणु और कवक
(d) कवक और मॉस

23. यदि आप हिमालय से होकर यात्र करते हैं, तो आपको वहाँ निम्नलिखित में से किस पादप/किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की सम्भावना है?

1- बांज
2- बुरूंश
3- चंदन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

24. निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्वपूर्ण प्रदूषक हैं जो भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाते हैं?

1- सल्फर के ऑक्साइड
2- नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3- कार्बन मोनोऑक्साइड
4- कार्बन डाइऑक्साइड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

25. निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुद्ध के जीवन से था?

1- अवन्ति
2- गान्धार
3- कोसल
4- मगध

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

26. प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौध का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?

(a) भूटिया और लेप्चा
(b) गोंड और कोर्कू
(c) इरूला और तोडा
(d) सहरिया और अगरिया

27. विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर हैं?

(a) केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(b) केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित किंतु राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(c) राज्य सरकार द्वारा आरोपित किंतु केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर

28. जोखिम पूँजी से क्या तात्पर्य है?

(a) उद्योगों को उपलब्ध कराई गई अल्पकालीन पूँजी
(b) नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारम्भिक पूँजी
(c) उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियाँ
(d) उद्योगों के प्रतिस्थापन एवं नवीकरण के लिए उपलब्ध कराई गई निधियाँ

29. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b) समावेशी एवं धारणीय विकास
(c) बेरोजगारी घटाते हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d) तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास

30. भुगतान सन्तुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है?

1- व्यापार सन्तुलन
2- विदेशी परिसम्पत्तियाँ
3- अदृश्यों का सन्तुलन
4- विशेष आहरण अधिकार

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 4

31. ‘सीमान्त स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल माँग और सावधि देयताएँ’ पदबन्ध कभी-कभी समाचार में आते रहते हैं। उनका प्रयोग किसके संबंध में किया जाता है?

(a) बैंक कार्य
(b) संचार नेटवर्किंग
(c) युद्ध कौशल
(d) कृषि उत्पादों की पूर्ति एवं माँग

32. शाखारहित क्षेत्रें में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) की सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को कौन-सी सुविधा/सुविधाएँ प्राप्त होती है/हैं?

1- यह लाभार्थि यों को अपने गाँव में अपने साहाम्य और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने योग्य बनाती है।
2- यह ग्रामीण क्षेत्रें में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने वह आहरण करने योग्य बनाती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

33. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से ‘सांविधिक आरक्षित आवश्यकताओं’ का/के उद्देश्य है/हैं?

1- केन्द्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना
2- बैंकों में जनता की जमा राशियों को सुरक्षित व तरल खाना
3- व्यावसायिक बैंकों को अत्यधिक लाभ कमाने से रोकना
4- बैंकों को दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष्ठ नकदी (वॉल्ट कैश) रखने को बाध्य करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

34. हाल ही में, एक जन-विद्रोह श्रृंखला, जिसे ‘अरब स्प्रिंग’ कहा गया, मूलतः किस देश से शुरू हुई?

(a) मिस्र (ईजिप्ट)
(b) लेम्बनॉन
(c) सीरिया
(d) ट्यूनीशिया

35. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः

1- डेनमार्क
2- जापान
3- रशियन फेडरेशन
4- यूनाइटेड किंगडम
5- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

उपर्युक्त में से कौन-से ‘आर्कटिक काउन्सिल’ के सदस्य हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 4 और 5
(d) 1, 3 और 5

36. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

क्षेत्र जो प्रायः समाचारों : देश
में आता है 1- चेचन्या : रशियन फेडरेशन
2- दारफुर : माली
3- स्वात घाटी : इराक

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

37. अग्नि-4 प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1- यह धरातल-से-धरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।
2- इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप में इस्तेमाल होता है।
3- यह एक-टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

38. ‘कोयला-संस्तर मैथेन’ और ‘शेल गैस’ नामक दो गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- कोयला-संस्तर मैथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मैथेन गैस है, जबकि शेल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण है जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।
2- भारत में कोयला-संस्तर मैिोन स्रोत बहुतायत में है, किंतु अब तक शेल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

39. भारत के ‘चांग्पा’ समुदाय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- वे मुख्यतः उत्तराखण्ड राज्य में रहते हैं।
2- वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरों-बकरियों को पालते हैं।
3- उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

40. भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारम्परिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है, किन्तु हाल ही में इसकी खेती ने महत्व का स्थान प्राप्त किया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) बीजों से निकाला गया तेल जैव-निम्नीकरण सुघटयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है
(b) इसके बीजों से निर्मित गोंद शेल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है
(c) इस पौधे की पत्तियों के सार में प्रतिहस्टामिन गुणधर्म होता है
(d) यह उच्च गुणता के जैव-डीजल का एक स्रोत है

41. निम्नलिखित में से किनमें प्रवाल-भित्तियाँ हैं?

1- अन्दमान और निकोबार द्वीपसमूह
2- कच्छ की खाड़ी
3- मन्नार की खाड़ी
4- सुन्दरवन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

42. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्नलिखित में से किससे/किनसे संबंधित है/हैं?

1- वेदिका कृषि
2- वनोन्मूलन
3- उष्णकटिबंधीय जलवायु

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

43. पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?

(a) भूमध्यरेखीय जलवायु
(b) भूमध्यसागरीय जलवायु
(c) मानसून जलवायु
(d) उपर्युक्त सभी जलवायु

44. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) ग्राम के ज्येष्ठ-जनों की सभा
(b) धार्मिक सम्प्रदाय
(c) मन्दिर रचना-शैली
(d) प्रशासनिक अधिकारी

45. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिएः

1- बराक
2- लोहित
3- सुबन्सिरि

उपर्युक्त में से कौन-सी अरूणाचल प्रदेश से होकर बहती है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

46. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

आर्द्रभूमि : नदियों का संगम
1- हरिक आर्द्रभूमि : व्यास और सतलुज का संगम
2- केवलादेव घना : बनास और चम्बल का संगम राष्ट्रीय उद्यान
3- कोलेरू झील : मुसी और कृष्णा का संगम

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?

(a) मीमांसा और वेदान्त
(b) न्याय और वैशेषिक
(c) लोकायत और कापालिक
(d) सांख्य और योग

48. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

पहाडि़याँ : क्षेत्र
1- कार्डामॅम पहाडि़याँ : कोरोमण्डल तट
2- कैमूर पहाडि़याँ : कोंकण तट
3- महादेव पहाडि़याँ : मध्य भारत
4- मिकिर पहाडि़याँ : पूर्वोत्तर भारत

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4

49. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबन्ध हैं?

(a) दूसरी अनुसूची
(b) पाँचवी अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची

50. जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परम्परागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है?

(a) जीवमण्डल निचय (रिजर्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय उपवन
(d) वन्यजीव अभ्यारण्य

51. टर्की किनके मध्य स्थित है?

(a) काला सागर और कैस्पियन सागर
(b) काला सागर और भूमध्य सागर
(c) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(d) अकाबा की खाड़ी और मृत सागर

52. दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए गए नगरों का सही स्थितिक्रम क्या है?

1- बैंकॉक
2- हनोई
3- जकार्ता
4- सिंगापुर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) 4-2-1-3
(b) 3-2-4-1
(c) 3-4-1-2
(d) 4-3-2-1

53. वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 2C से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3C के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका सम्भावित असर क्या होगा?

1- स्थलीय जीवमण्डल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2- विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3- सभी भूमण्डलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएंगी।
4- अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी सम्भव नहीं होगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

54. भारत के सम्प्रतीक के नीचे उत्कीर्ण भारत की राष्ट्रीय आदार्शोक्ति ‘सत्यमेव जयते’ कहां से ली गई है?

(a) कठ उपनिषद्
(b) छांदोग्य उपनिषद्
(c) ऐतरेय उपनिषद्
(d) मुंडक उपनिषद्

55. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहां उल्लेख है?

(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में
(c) मूल कर्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में

56. ‘एकीकृत जलसम्ीार विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?

1- मृदा के बह जाने की रोकथाम
2- देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3- वर्षा-जी संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण
4- प्राकृतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

57. निम्नलिखित में से कौन-से भारत में ‘योजना’ से सम्बद्ध है?

1- वित्त आयोग
2- राष्ट्रीय विकास परिषद
3- संघीय ग्रामीण विकास मंत्रलय
4- संघीय शहरी विकास मंत्रलय 5- संसद

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1, 2 और 5
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

58. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमण्डल सचिवालय का/के कार्य है/हैं?

1- मंत्रिमण्डल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
2- मंत्रिमण्डल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
3- मंत्रलयों को वित्तीय संसाधनों का आबंटन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

59.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः संवैधानिक सरकार वह है

1- जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबन्ध लगाती है
2- जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2

60. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियां हैं?

1- भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना
2- मंत्रियों की नियुक्ति करना
3- राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना।
4- राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

61. किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह

(a) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
(b) सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगा
(c) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
(d) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा

62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा।
2- भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2

63. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2- अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुन-स्थापित किया जास सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2

64. नीम के पेड़ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- कुछ जाति के कीटों और बरूथियों के प्रचुरोद्भवन को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2- नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3- नीम के तेल का अनुप्रयोग औषधि उद्योग में होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम प्रकश- संश्लेषण में सम्मिलित है?

(a) स्थितिज ऊर्जा मुक्त होकर प्राप्यतम ऊर्जा बनती है
(b) प्राप्यतम ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है और संचित हो जाती है
(c) भोजन ऑक्सीकृत होकर कार्बन डाइऑक्साइड और जल मुक्त करता है
(d) ऑक्सीजन ली जाती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प बाहर निकलते है

66. किसी व्यक्ति के जीवमितीय पहचान हेतु, अंगुलीछाप क्रमवीक्षण के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रयोग में लाया जा सकता है/लाए जा सकते हैं

1- परितारिका क्रमवीक्षण
2- दृष्टिपटल क्रमवीक्षण
3- वाक् अभिज्ञान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

67. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पौधों के कायिक प्रवर्धन के संबंध में सही है/हैं?

1- कायिक प्रवर्धन क्लोनीय जनसंख्या को उत्पन्न करता है
2- कायिक प्रवर्धन विषाणुओं का निष्प्रभावन करने में सहायक है
3- कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

68. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

अन्तरिक्ष यान : प्रयोजन
1- कैसिनी-हाइगेन्स : शुक्र की परिक्रमा करना और दत्त का पृथ्वी तक संचारण करना
2- मेसेंजर : बुध का मानचित्रण और अन्वेषण
3- वॉयेजर 1 और 2 : बाह्य सौर परिवार का अन्वेषण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

69. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः क्षेत्र किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है

1- किन्नौर : सुपारी
2- मेवात : आम
3- कोरोमण्डल : सोयाबीन

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

70. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/हैं?

1- सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन
2- बर्फ का गलन
3- दुग्ध आस्कंदन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

71. केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?

(a) परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b) अपीली अधिकारिता के अंतर्गत
(c) मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(d) रिट अधिकारिता के अंतर्गत

72. निम्नलिखित तकनीकों / परिघटनाओं पर विचार कीजिएः

1- फल वाले पादपों में मुकुलन और रोपण
2- कोशिकाद्रव्यी नर बन्ध्यता
3- जीन नीरवता

उपर्युक्त में से कौन-सा/से ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होता है/होते हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) कोई नहीं

73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- मक्का का मण्ड के उत्पादन के लिए प्रयोग किया जा सकता है
2- मक्का से निष्कर्षित तेल जैव-डीजल के लिए फीडस्टॉक हो सकता है
3- मक्का के प्रयोग से एल्कोहॅली पेय उत्पन्न किया जा सकता है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

74. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?

(a) केकड़ा
(b) बरूथी
(c) बिच्छू
(d) मकड़ी

75. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(d) विधि आयोग

76. भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिएः

1- भद्राचलम
2- चंदेरी
3- कांचीपुरम
4- करनाल

उपर्युक्त में से कौन-कौन से पारम्परिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए सुख्या हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4

77. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

राष्ट्रीय राजमार्ग : इससे जुड़े शहर
1- NH 4 : चेन्नई और हैदराबाद
2- NH 6 : मुम्बई और कोलकाता
3- NH 15 : अहमदाबाद और जोधपुर

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

78. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय करारों पर विचार कीजिएः

1- खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय संधि
2- मरूभवन का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय
3- विश्व विरासत अभिसमय

उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव-विविधता से सम्बन्ध रखता है/रखते है

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

79. ‘पृथ्वी काल’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- यह UNEP तथा UNESCO का उपक्रमण है।
2- यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रतिभागी प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन, एक घण्टे के लिए बिजली बन्द कर देते हैं।
3- यह जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने वाला आंदोलन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार श्रृंखला का सही क्रम है?

(a) डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
(b) क्रस्टेशियाई-डायटम-हेरिंग
(c) डायटम-हेरिंग-क्रस्टेशियाई
(d) क्रस्टेशियाई-हेरिंग-डायटम

81. 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?

(a) प्रथम विश्व युद्ध तक, जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया।
(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्जन के अधिनियम को निराकृत किये जाने तक
(c) महात्मा गांधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ करने तक
(d) भारत के 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल, पूर्वी पाकिस्तान बन गया

82. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में

(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई।
(b) कांग्रेस की लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ
(d) लन्दन में गोल मेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया

83. विख्यात सत्रीया नृत्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- सत्रीया, संगीत, नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है
2- यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी जीवंत परम्परा है
3- यह तुलसीदास, कबीर और मीराबाई द्वारा रचित भक्ति-गीतों के शास्त्रीय रागों तथा तालों पर आधारित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

84. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेन्डर) का 1 चैत्र, ग्रिगारियन कैलेन्डर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में से किस एक के तदनुरूप है?

(a) 22 मार्च (अथवा 21 मार्च)
(b) 15 मई (अथवा 16 मई)
(c) 31 मार्च (अथवा 30 मार्च)
(d) 21 अप्रैल (अथवा 20 अप्रैल)

85. भारत की कला व संस्कृति के इतिहास के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

विख्यात मूर्तिशिल्प : स्थल
1- बुद्ध के महापरिनिर्वाण की एक : अजन्ता भव्य प्रतिमा जिसमें ऊपर की ओर अनेकों देवी संगीतज्ञ तथा नीचे की ओर उनके दुखे अनुयायी दर्शाए गए हैं
2- प्रस्तर पर उत्कीर्ण विष्णु के : माउंट आबू वराह अवतार की विशाल प्रतिमा जिसमें वह देवी पृथ्वी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते दर्शाए गए है
3- विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण : मामल्लपुरम ‘अर्जुन की तपस्या’/’गंगा-अवतरण’

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

86. गदर क्या था?

(a) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था
(b) एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था
(c) एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था
(d) भारत की स्वतंत्रता के लिए कम्युनिस्ट आंदोलन, जिसका प्रधान कार्यालय ताशकन्द में था

87. भारत की संस्कृति एवं परंपरा के संदर्भ में ‘कलारीपयट्टू’ क्या है?

(a) यह शैवमत का प्राचीन भक्ति पंथ है जो अभी भी दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में प्रचलित है
(b) यह कांसे और पीतल के काम की एक प्राचीन शैली है जो अभी भी कोरोमण्डल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में पाई जाती है
(c) यह नृत्य-नाटिका का एक प्राचीन रूप है और मालाबार के उत्तरी हिस्से में एक जीवंत परम्परा है
(d) यह एक प्राचीन मार्शल कला है और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में जीवंत परम्परा है

88. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

1- गरबा : गुजरात
2- मोहिनीअट्टनम : ओडिशा
3- यक्षगान : कर्नाटक

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

89. भारत में बौद्ध इतिहास, परम्परा और संस्कृति के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः


विख्यात : अवस्थान
1- टाबो मठ और मन्दिर संकुल : स्पीति घाटी
2- ल्होत्सव लाखांग मन्दिर नको : जंस्कार घाटी
3- अल्ची मन्दिर संकुल : लद्दाख

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- ‘बीजक’ सन्त दादू दयाल के उपदेशों का एक संकलन है।
2- पुष्टि मार्ग के दर्शन को मध्वाचार्य ने प्रतिपादित किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2

91. मंगानियार के नाम से जाना जाने वाला लोगों का समुदाय

(a) पूर्वोत्तर भारत में अपनी मार्शल कलाओं के लिए विख्यात है
(b) पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परम्परा के लिए विख्यात है
(c) दक्षिण भारत में अपने शास्त्रीय गायन संगीत के लिए विख्यात है
(d) मध्य भारत में पच्चीकारी परम्परा के लिए विख्यात है

92. महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?

1- भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
2- भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत रखना
3- भारत के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार का नियमन करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

93. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?

(a) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
(b) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
(c) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था
(d) वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीनजन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे

94. भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की ‘बीज प्रतिस्थापन दरों’ को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करेन में मदद मिलती है। किन्तु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है।बाध्यताएँ हैं?

1- कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
2- निजी क्षेत्र की बीज कम्पनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है।
3- निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में माँग-पूर्ति अंतराल है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं

95. ‘पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्रें’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1- पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जिन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन घोषित किया गया है।
2- पारिस्थिितक-संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का प्रयोजन है, उन क्षेत्रें में केवल कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं पर प्रतिबन्ध लगाना।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2

96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अधीन स्थापित है।
2- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक सांविधिक निकाय है।
3- राष्ट्रीय गंगा नदी द्रोणी प्राधिकरण की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

97. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

विटामिन : इसकी हीनता से होने वारा रोग
1- विटामिन C : स्कर्वी
2- विटामिन D : रिकेट्स
3- विटामिन E : रात्रि अंधता

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

98. विभिन्न उत्पादों के निर्माण में उद्योग द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुछ रासायनिक तत्वों के नैनो-कणों के बारे में कुछ चिंता है। क्यों?

1- वे पर्यावरण में संचित हो सकते हैं तथा जल और मृदा को संदूषित कर सकते है।
2- वे खाद्य श्रृंखलाओं में प्रविष्ट हो सकते हैं।
3- वे मुक्त मूलकों के उत्पादन को विमोचित कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

99. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ नामक प्रकाशन प्रकाशित करता है?

(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व आर्थिक फोरम
(d) विश्व बैंक

100. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता है/आते हैं?

1- रक्षा व्यय
2- ब्याज अदायगी
3- वेतन एवं पेंशन
4- उपदान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं

Ans.

1. (b), 2. (a), 3. (a), 4. (d), 5. (c), 6. (a), 7. (a), 8. (c), 9. (c), 10. (b), 11. (b), 12. (b), 13. (c), 14. (c), 15. (c), 16. (c), 17. (c), 18. (b), 19. (c), 20. (b), 21. (b), 22. (b), 23. (a), 24. (d), 25. (c), 26. (b), 27. (d), 28. (b), 29. (d), 30. (c), 31. (a), 32. (c), 33. (a), 34. (d), 35. (d), 36. (a), 37. (a), 38. (d), 39. (b), 40. (b), 41. (a), 42. (b), 43. (c), 44. (c), 45. (b), 46. (a), 47. (c), 48. (c), 49. (d), 50. (a), 51. (b), 52. (c), 53. (b), 54. (d), 55. (b), 56. (c), 57. (c), 58. (c), 59. (b), 60. (b), 61. (c), 62. (a), 63. (c), 64. (c), 65. (b), 66. (d), 67. (c), 68. (b), 69. (d), 70. (b), 71. (c), 72. (b), 73. (d), 74. (a), 75. (b), 76. (b), 77. (d), 78. (d), 79. (c), 80. (a), 81. (b), 82. (b), 83. (b), 84. (a), 85. (c), 86. (a), 87. (d), 88. (c), 89. (c), 90. (d), 91. (b), 92. (a), 93. (c), 94. (b), 95. (d), 96. (b), 97. (a), 98. (d), 99. (a), 100. (c)

74120cookie-checkयूपीएससी आईएएस (प्री) 2014 सामान्य अध्ययन

503 thoughts on “यूपीएससी आईएएस (प्री) 2014 सामान्य अध्ययन”

  1. hello there and thank you for your info – I’ve definitely picked up something new from right here.
    I did however expertise a few technical issues
    using this web site, as I experienced to reload the website lots of times previous to I could get it
    to load correctly. I had been wondering if your web
    hosting is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will very frequently affect your placement in google and can damage your quality score
    if ads and marketing with Adwords. Well I’m adding this
    RSS to my e-mail and could look out for a lot more of your respective interesting content.

    Ensure that you update this again very soon..

    Reply
  2. Oh my goodness! Amazing article dude! Many thanks, However
    I am having problems with your RSS. I don’t
    understand the reason why I am unable to join it. Is there anyone else having
    similar RSS problems? Anyone who knows the answer will you kindly respond?
    Thanx!!

    Reply
  3. An outstanding share! I have just forwarded this onto a co-worker who was conducting a little research on this. And he actually bought me dinner because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanx for spending some time to discuss this topic here on your blog.

    Reply
  4. A motivating discussion is worth comment. I believe that you ought to write more on this subject, it may not be a taboo subject but usually people don’t speak about such issues. To the next! Many thanks!

    Reply
  5. I was very happy to discover this web site. I want to to thank you for ones time for this particularly wonderful read!! I definitely appreciated every part of it and I have you saved to fav to check out new things on your blog.

    Reply
  6. Aw, this was an extremely good post. Finding the time and actual effort to generate a top notch article… but what can I say… I procrastinate a whole lot and don’t manage to get nearly anything done.

    Reply
  7. Right here is the perfect webpage for everyone who wishes to understand this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You certainly put a new spin on a subject that’s been discussed for years. Great stuff, just great.

    Reply
  8. After I initially left a comment I seem to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on every time a comment is added I receive 4 emails with the same comment. Perhaps there is a means you are able to remove me from that service? Thanks.

    Reply
  9. You’re so interesting! I don’t believe I’ve truly read anything like that before. So good to discover someone with unique thoughts on this subject. Really.. many thanks for starting this up. This website is one thing that is needed on the internet, someone with a little originality.

    Reply
  10. You’re so interesting! I do not believe I have read a single thing like this before. So great to discover somebody with genuine thoughts on this issue. Really.. many thanks for starting this up. This site is something that’s needed on the internet, someone with some originality.

    Reply
  11. Hi, There’s no doubt that your blog could be having internet browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine but when opening in IE, it has some overlapping issues. I just wanted to give you a quick heads up! Apart from that, great website!

    Reply
  12. This is the right web site for anyone who really wants to understand this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I really will need to…HaHa). You definitely put a fresh spin on a topic which has been written about for a long time. Great stuff, just great.

    Reply
  13. Oh my goodness! Impressive article dude! Many thanks, However I am going through difficulties with your RSS. I don’t know why I cannot subscribe to it. Is there anybody else getting similar RSS problems? Anybody who knows the solution can you kindly respond? Thanks!

    Reply
  14. I’m impressed, I must say. Seldom do I encounter a blog that’s both educative and entertaining, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The problem is an issue that not enough people are speaking intelligently about. Now i’m very happy I stumbled across this in my hunt for something concerning this.

    Reply
  15. Howdy, I believe your blog may be having web browser compatibility problems. When I look at your blog in Safari, it looks fine however, if opening in I.E., it’s got some overlapping issues. I just wanted to provide you with a quick heads up! Other than that, great site.

    Reply
  16. Howdy, I do think your web site might be having web browser compatibility problems. Whenever I look at your site in Safari, it looks fine however when opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Aside from that, great blog!

    Reply
  17. Greetings, I think your web site could be having browser compatibility issues. When I look at your web site in Safari, it looks fine however when opening in IE, it’s got some overlapping issues. I simply wanted to provide you with a quick heads up! Aside from that, excellent site.

    Reply
  18. Having read this I believed it was really enlightening. I appreciate you taking the time and effort to put this informative article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and posting comments. But so what, it was still worth it.

    Reply
  19. The next time I read a blog, Hopefully it won’t fail me just as much as this particular one. After all, I know it was my choice to read, however I truly thought you would probably have something helpful to say. All I hear is a bunch of moaning about something that you could possibly fix if you were not too busy seeking attention.

    Reply
  20. Oh my goodness! Incredible article dude! Many thanks, However I am having troubles with your RSS. I don’t understand why I cannot join it. Is there anybody getting identical RSS problems? Anyone that knows the solution can you kindly respond? Thanks!!

    Reply
  21. When I originally commented I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on each time a comment is added I recieve 4 emails with the exact same comment. There has to be an easy method you are able to remove me from that service? Cheers.

    Reply
  22. Hello, I think your blog may be having browser compatibility problems. When I look at your web site in Safari, it looks fine however, when opening in Internet Explorer, it has some overlapping issues. I merely wanted to give you a quick heads up! Other than that, great blog.

    Reply
  23. Aw, this was an extremely nice post. Finding the time and actual effort to produce a really good article… but what can I say… I put things off a whole lot and don’t seem to get anything done.

    Reply
  24. I’m amazed, I must say. Rarely do I come across a blog that’s both educative and entertaining, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head. The issue is something that too few folks are speaking intelligently about. Now i’m very happy that I found this in my search for something concerning this.

    Reply
  25. Uncovering Sugar Defender has actually been a game-changer for me, as I’ve constantly
    been vigilant regarding handling my blood glucose levels.

    I now really feel encouraged and positive in my ability to preserve healthy levels, and my most current health
    checks have actually mirrored this development. Having a credible supplement to match
    my a significant resource of convenience, and I’m absolutely happy for
    the considerable difference Sugar Defender has actually made in my general wellness.

    Reply
  26. After I initially commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and now whenever a comment is added I get 4 emails with the same comment. There has to be a means you can remove me from that service? Many thanks.

    Reply
  27. An impressive share! I have just forwarded this onto a friend who was doing a little research on this. And he actually ordered me lunch because I discovered it for him… lol. So allow me to reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanx for spending time to discuss this subject here on your site.

    Reply
  28. An impressive share! I have just forwarded this onto a friend who had been doing a little homework on this. And he in fact ordered me lunch simply because I discovered it for him… lol. So allow me to reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending time to discuss this matter here on your internet site.

    Reply
  29. I’m impressed, I must say. Seldom do I encounter a blog that’s equally educative and interesting, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head. The issue is something which too few men and women are speaking intelligently about. I am very happy I stumbled across this during my hunt for something concerning this.

    Reply
  30. I’m amazed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s both equally educative and interesting, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is something which too few people are speaking intelligently about. I’m very happy I came across this in my hunt for something relating to this.

    Reply
  31. I’d like to thank you for the efforts you have put in writing this website. I am hoping to see the same high-grade blog posts by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has inspired me to get my own, personal website now 😉

    Reply
  32. Hey! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good results. If you know of any please share.
    Appreciate it! I saw similar text here: Eco blankets

    Reply
  33. After checking out a handful of the blog articles on your website, I honestly like your technique of writing a blog. I saved as a favorite it to my bookmark website list and will be checking back soon. Take a look at my web site as well and tell me how you feel.

    Reply
  34. I truly love your blog.. Excellent colors & theme. Did you make this website yourself? Please reply back as I’m attempting to create my very own website and would love to know where you got this from or what the theme is called. Kudos.

    Reply
  35. Hi, I do think this is a great website. I stumbledupon it 😉 I am going to come back yet again since i have book-marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help other people.

    Reply
  36. Having read this I thought it was rather enlightening. I appreciate you finding the time and effort to put this information together. I once again find myself personally spending a lot of time both reading and posting comments. But so what, it was still worth it!

    Reply
  37. This is the perfect website for anyone who wishes to understand this topic. You realize so much its almost tough to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You definitely put a fresh spin on a subject that’s been discussed for decades. Wonderful stuff, just wonderful.

    Reply
  38. Hello, I think your blog could possibly be having web browser compatibility problems. When I look at your web site in Safari, it looks fine however when opening in I.E., it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Aside from that, fantastic site.

    Reply
  39. I blog quite often and I genuinely thank you for your information. Your article has really peaked my interest. I will book mark your blog and keep checking for new information about once per week. I subscribed to your Feed too.

    Reply
  40. Good day! I could have sworn I’ve been to your blog before but after going through many of the posts I realized it’s new to me. Regardless, I’m definitely pleased I discovered it and I’ll be book-marking it and checking back frequently!

    Reply
  41. When I initially commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and now whenever a comment is added I receive four emails with the exact same comment. There has to be a way you are able to remove me from that service? Thanks.

    Reply
  42. You are so awesome! I don’t believe I’ve read a single thing like that before. So great to discover somebody with a few unique thoughts on this subject. Really.. thanks for starting this up. This web site is something that is needed on the web, someone with a bit of originality.

    Reply
  43. I’m amazed, I must say. Rarely do I come across a blog that’s equally educative and interesting, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is something that not enough people are speaking intelligently about. I am very happy I found this during my hunt for something regarding this.

    Reply
  44. Hello, I do believe your blog may be having browser compatibility issues. Whenever I take a look at your blog in Safari, it looks fine but when opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Aside from that, excellent site!

    Reply
  45. I’m amazed, I have to admit. Rarely do I encounter a blog that’s equally educative and amusing, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The problem is an issue that too few folks are speaking intelligently about. Now i’m very happy I came across this in my search for something relating to this.

    Reply
  46. Next time I read a blog, I hope that it won’t fail me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read through, however I genuinely thought you would have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of whining about something that you can fix if you weren’t too busy searching for attention.

    Reply
  47. Next time I read a blog, I hope that it won’t fail me just as much as this particular one. After all, I know it was my choice to read, however I really believed you’d have something interesting to talk about. All I hear is a bunch of crying about something that you can fix if you weren’t too busy looking for attention.

    Reply
  48. The next time I read a blog, Hopefully it doesn’t fail me just as much as this one. I mean, Yes, it was my choice to read, nonetheless I actually believed you would have something useful to talk about. All I hear is a bunch of whining about something that you could possibly fix if you were not too busy looking for attention.

    Reply
  49. A motivating discussion is worth comment. I believe that you need to write more about this subject matter, it might not be a taboo matter but generally people don’t speak about these topics. To the next! Best wishes.

    Reply
  50. Having read this I believed it was really enlightening. I appreciate you finding the time and energy to put this short article together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it.

    Reply
  51. Can I simply just say what a comfort to find somebody that truly knows what they are discussing over the internet. You actually understand how to bring a problem to light and make it important. More and more people need to read this and understand this side of your story. I can’t believe you aren’t more popular given that you most certainly possess the gift.

    Reply
  52. Oh my goodness! Awesome article dude! Thanks, However I am experiencing troubles with your RSS. I don’t know the reason why I am unable to subscribe to it. Is there anyone else having similar RSS issues? Anybody who knows the answer can you kindly respond? Thanks!

    Reply
  53. Good day! I could have sworn I’ve visited your blog before but after looking at some of the posts I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m certainly happy I came across it and I’ll be bookmarking it and checking back frequently!

    Reply
  54. I seriously love your site.. Excellent colors & theme. Did you make this site yourself? Please reply back as I’m trying to create my very own site and would love to know where you got this from or exactly what the theme is named. Appreciate it.

    Reply
  55. The very next time I read a blog, I hope that it doesn’t disappoint me as much as this particular one. After all, Yes, it was my choice to read, but I really believed you’d have something interesting to talk about. All I hear is a bunch of crying about something that you could possibly fix if you weren’t too busy searching for attention.

    Reply
  56. This is the right website for everyone who really wants to understand this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You definitely put a fresh spin on a subject which has been discussed for decades. Wonderful stuff, just wonderful.

    Reply
  57. After exploring a few of the blog articles on your website, I truly appreciate your way of writing a blog. I book-marked it to my bookmark site list and will be checking back soon. Take a look at my web site too and tell me your opinion.

    Reply
  58. I must thank you for the efforts you’ve put in penning this site. I’m hoping to view the same high-grade blog posts by you later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my own, personal blog now 😉

    Reply
  59. Hi there! This article could not be written much better! Looking through this post reminds me of my previous roommate! He constantly kept talking about this. I am going to forward this information to him. Fairly certain he’s going to have a great read. I appreciate you for sharing!

    Reply
  60. I’m amazed, I must say. Rarely do I come across a blog that’s equally educative and engaging, and let me tell you, you have hit the nail on the head. The issue is something which not enough men and women are speaking intelligently about. I am very happy I found this in my hunt for something relating to this.

    Reply
  61. The very next time I read a blog, I hope that it does not disappoint me just as much as this one. After all, I know it was my choice to read through, but I truly thought you would probably have something helpful to say. All I hear is a bunch of moaning about something that you could fix if you were not too busy looking for attention.

    Reply
  62. Howdy! This article could not be written any better! Looking at this post reminds me of my previous roommate! He constantly kept talking about this. I’ll send this post to him. Pretty sure he’s going to have a very good read. Thank you for sharing!

    Reply
  63. Having read this I thought it was really informative. I appreciate you taking the time and energy to put this content together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and commenting. But so what, it was still worth it.

    Reply
  64. I’m impressed, I must say. Seldom do I encounter a blog that’s equally educative and amusing, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The issue is something that not enough people are speaking intelligently about. Now i’m very happy that I stumbled across this in my search for something concerning this.

    Reply
  65. You are so cool! I do not believe I’ve truly read through something like this before. So nice to discover another person with a few genuine thoughts on this subject matter. Really.. thank you for starting this up. This website is one thing that’s needed on the web, someone with a little originality.

    Reply
  66. Having read this I believed it was extremely informative. I appreciate you spending some time and effort to put this content together. I once again find myself spending a significant amount of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it.

    Reply
  67. Having read this I believed it was really informative. I appreciate you spending some time and energy to put this short article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile.

    Reply
  68. Right here is the perfect blog for anyone who really wants to understand this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I actually will need to…HaHa). You certainly put a fresh spin on a topic that’s been discussed for many years. Excellent stuff, just wonderful.

    Reply
  69. This is the right site for anyone who wants to understand this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I personally will need to…HaHa). You certainly put a new spin on a topic that has been discussed for years. Great stuff, just excellent.

    Reply
  70. This is the perfect blog for everyone who would like to understand this topic. You know so much its almost tough to argue with you (not that I actually would want to…HaHa). You definitely put a new spin on a subject that has been discussed for many years. Wonderful stuff, just great.

    Reply
  71. May I simply just say what a comfort to uncover a person that genuinely knows what they’re discussing on the net. You actually know how to bring a problem to light and make it important. A lot more people should look at this and understand this side of the story. I was surprised that you aren’t more popular because you certainly possess the gift.

    Reply
  72. Hi, I do believe this is a great website. I stumbledupon it 😉 I am going to return yet again since i have book-marked it. Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich and continue to guide others.

    Reply
  73. Having read this I thought it was rather informative. I appreciate you finding the time and effort to put this informative article together. I once again find myself spending a lot of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it!

    Reply
  74. The next time I read a blog, I hope that it doesn’t disappoint me just as much as this particular one. After all, I know it was my choice to read through, but I really believed you would probably have something interesting to say. All I hear is a bunch of crying about something you could fix if you weren’t too busy seeking attention.

    Reply
  75. Hello there! This article could not be written much better! Looking at this post reminds me of my previous roommate! He always kept talking about this. I most certainly will send this post to him. Pretty sure he will have a very good read. Many thanks for sharing!

    Reply
  76. I’m amazed, I must say. Seldom do I come across a blog that’s both educative and entertaining, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is an issue that not enough people are speaking intelligently about. I am very happy that I stumbled across this during my search for something relating to this.

    Reply
  77. Hi, I do think this is a great web site. I stumbledupon it 😉 I am going to come back yet again since I book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help others.

    Reply
  78. The very next time I read a blog, Hopefully it does not disappoint me as much as this particular one. I mean, Yes, it was my choice to read, but I actually believed you would have something useful to talk about. All I hear is a bunch of moaning about something that you could fix if you were not too busy seeking attention.

    Reply
  79. I blog frequently and I genuinely appreciate your information. Your article has truly peaked my interest. I’m going to take a note of your website and keep checking for new details about once per week. I opted in for your Feed as well.

    Reply
  80. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a co-worker who was doing a little research on this. And he actually bought me lunch simply because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thanks for the meal!! But yeah, thanx for spending time to discuss this subject here on your web site.

    Reply
  81. I blog frequently and I genuinely thank you for your information. This great article has really peaked my interest. I am going to book mark your site and keep checking for new details about once per week. I subscribed to your RSS feed too.

    Reply
  82. Having read this I believed it was very enlightening. I appreciate you spending some time and energy to put this short article together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile.

    Reply
  83. Having read this I thought it was extremely informative. I appreciate you finding the time and energy to put this content together. I once again find myself spending way too much time both reading and commenting. But so what, it was still worthwhile!

    Reply
  84. I’m extremely pleased to find this web site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely enjoyed every bit of it and i also have you saved as a favorite to check out new information in your website.

    Reply
  85. Having read this I believed it was very enlightening. I appreciate you finding the time and energy to put this information together. I once again find myself spending a significant amount of time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile!

    Reply
  86. Hi, I do believe this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I will come back once again since I bookmarked it. Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich and continue to help others.

    Reply
  87. Hi there, I believe your web site could possibly be having internet browser compatibility problems. When I take a look at your site in Safari, it looks fine however when opening in Internet Explorer, it’s got some overlapping issues. I merely wanted to provide you with a quick heads up! Aside from that, wonderful website!

    Reply
  88. Oh my goodness! Impressive article dude! Thank you so much, However I am going through issues with your RSS. I don’t know why I cannot join it. Is there anybody getting similar RSS problems? Anyone that knows the solution can you kindly respond? Thanks!

    Reply
  89. You are so cool! I don’t suppose I’ve read through a single thing like that before. So wonderful to find someone with some original thoughts on this topic. Seriously.. many thanks for starting this up. This site is something that’s needed on the internet, someone with a little originality.

    Reply
  90. After looking over a few of the articles on your web site, I truly appreciate your technique of blogging. I added it to my bookmark site list and will be checking back in the near future. Take a look at my website too and let me know how you feel.

    Reply
  91. Hi, I do think this is an excellent site. I stumbledupon it 😉 I’m going to revisit once again since I book marked it. Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich and continue to guide other people.

    Reply
  92. I absolutely love your website.. Very nice colors & theme. Did you develop this web site yourself? Please reply back as I’m wanting to create my own personal site and would like to learn where you got this from or just what the theme is called. Many thanks!

    Reply
  93. Hi there! I could have sworn I’ve been to your blog before but after going through many of the articles I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely pleased I came across it and I’ll be book-marking it and checking back regularly!

    Reply
  94. Howdy! This article couldn’t be written much better! Reading through this post reminds me of my previous roommate! He constantly kept preaching about this. I will forward this article to him. Fairly certain he’ll have a good read. Thank you for sharing!

    Reply
  95. I’m more than happy to find this page. I need to to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely appreciated every little bit of it and i also have you saved as a favorite to look at new stuff on your website.

    Reply
  96. I’m impressed, I have to admit. Seldom do I come across a blog that’s both equally educative and entertaining, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The issue is something not enough men and women are speaking intelligently about. I am very happy that I found this in my hunt for something regarding this.

    Reply
  97. Howdy! This post could not be written any better! Reading through this article reminds me of my previous roommate! He constantly kept preaching about this. I am going to send this article to him. Fairly certain he’s going to have a very good read. Many thanks for sharing!

    Reply
  98. I’m more than happy to find this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely loved every little bit of it and I have you bookmarked to look at new stuff on your web site.

    Reply
  99. It is perfectly safe to play online poker for real money as long as you do your homework. Make sure that the real money online poker site you choose is encrypted. If you are worried, or do not have the time to research each website you are interested in, check out our list of the best internet real money poker sites. Коли ви зареєструєтесь на 888poker і зробите свій перший внесок, ви отримаєте: If you’re looking to play poker online, BetOnline is another great option. This is one of the most reputable online poker sites out there. They offer a variety of different casino and poker games to choose from. Best of all, U.S. players across all 50 states can play internet poker on BetOnline. New Jersey offers plenty of options for poker players, regardless of their bankrolls, preferred game formats, or software. The only real “problem” is choosing the room, as the selection is really versatile, and there are plenty of NJ online poker bonus codes to take advantage of. That said, these are our top picks.
    https://codeandsupply.co/users/fNN5TxHF-oxvsA
    KNOCKOUT TOURNAMENTS  In this guide, I’ll give you a list of the best US online poker sites and share tips on choosing the right poker room. Real money poker sites that serve UK citizens must promote responsible play practices. This is yet another imperative from the Commission when applying for a licence. Following it, players get 24 7 access to tools that facilitate control of their gaming habits. (Primarily talking about limitations on deposits, loss sums and on-site time, plus self-exclusion.) All these help keep playing poker online in the UK a fun and safe activity. The first online poker sites to launch in New Jersey were partypoker NJ, Borgata Poker, and WSOP. These sites quickly gained popularity as they offered players the opportunity to play poker for real money from the comfort of their own homes.

    Reply
  100. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a coworker who had been doing a little homework on this. And he actually bought me breakfast because I found it for him… lol. So let me reword this…. Thanks for the meal!! But yeah, thanks for spending some time to discuss this topic here on your web site.

    Reply
  101. Aw, this was a really nice post. Taking the time and actual effort to make a really good article… but what can I say… I procrastinate a lot and never seem to get nearly anything done.

    Reply
  102. Can I simply just say what a comfort to find an individual who really understands what they’re discussing on the internet. You actually realize how to bring an issue to light and make it important. More people need to read this and understand this side of the story. I was surprised you’re not more popular since you definitely possess the gift.

    Reply
  103. Hello, I think your website could be having browser compatibility problems. When I take a look at your site in Safari, it looks fine however, if opening in I.E., it’s got some overlapping issues. I merely wanted to provide you with a quick heads up! Besides that, fantastic blog!

    Reply