यूपीएससी आईएएस (प्री) 2017 सामान्य अध्ययन 

1. भारत की संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- गैर-सरकारी विधेयक ऐसा विधेयक है जो संसद् के ऐसे सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो निर्वाचित नहीं है किंतु भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट है।
2- हाल ही में, भारत की संसद के इतिहास में पहली बार एक गैर-सरकारी विधेयक पारित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

2. ऋग्वेद-कालीन आर्यों और सिन्धु घाटी के लोगों की संस्कृति के बीच अंतर के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1- ऋग्वेद-कालीन आर्य कवच और शिरस्त्रण (हेलमेट) का उपयोग करते थे जबकि सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों में इनके उपयोग का कोई साध्य नहीं मिलता।
2- ऋग्वेद-कालीन आर्यों को स्वर्ण, चाँदी और ताम्र का ज्ञान था जबकि सिन्धु घाटी के लोगों को कवल ताम्र और लोह का ज्ञान था।
3- ऋग्वेद-कालीन आर्यों ने घोड़े को पालतू बना लिया था जबकि इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि सिन्धु घाअी के लोग इस पशु को जानते थे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

3. ‘पूर्व अधिगम की मान्यता स्कीम (रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग स्कीम)’ का कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में उल्लेख किया जाता है?

(a) निर्माण कार्य में लगे कर्मकारों के पारंपरिक मार्गों से अर्जित कौशल का प्रमाणन
(b) दूरस्थ अधिगम कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालयों में व्यक्तियों को पंजीकृत करना
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ उपक्रमों में ग्रामीण और नगरीय निर्धन लोगों के लिए कुछ कुशल कार्य आरक्षित करना
(d) राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के अधीन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अर्जित कौशल का प्रमाणन

4. पारिस्थितिक दृष्टिकोण से, पूर्वी घाटों और पश्चिमी घाटों के बीच एक अच्छा सम्पर्क होने के रूप में निम्नलिखित में से किसका महत्व अधिक है?

(a) सत्यामंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र (सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व)
(b) नल्लामला वन
(c) नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
(d) शेषाचलम जीवमण्डल आरक्षित क्षेत्र (शेषाचलम बायोस्फीयर रिजर्व)

5. समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें

(a) विशेषाधिकारों का अभाव है
(b) अवरोधों का अभाव है
(c) प्रतिस्पर्धा का अभाव है
(d) विचारधारा का अभाव है

6. ‘वाणिज्य में प्राणिजात और वनस्पति-जात के व्यापार-संबंधी विश्लेषण (टेªड रिलेटेड ऐनालिसिस ऑफ फौना ऐंड फ्रलोरा इन कॉमर्स / TRAFFIC)श् के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- TRAFFIC, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अंतर्गत एक ब्यूरो है।
2- TRAFFIC का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि वन्य पादपों और जन्तुओं के व्यापार से प्रकृति के संरक्षण को खतरा न हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

7. संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में जोड़ा गया था?

(a) पुरूष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन
(b) उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता
(c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार
(d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना

8. निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा एक सही है?

(a) अधिकार नागरिकों के विरूद्ध राज्य के दावे हैं।
(b) अधिकार वे विशेषाधिकार हैं जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट हैं।
(c) अधिकार राज्य के विरूद्ध नागरिकों के दावे हैं।
(d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरूद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार है।

9. निम्नलिखित में से कौन, विश्व के देशों के लिए ‘सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स)’ का श्रेणीकरण प्रदान करता है?

(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) न्छ मानव अधिकार परिषद्
(c) न्छ वूमन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

10. स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन 2017 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1- यह हमारे देश के प्रत्येक शहर को एक दशक में स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए केन्द्र द्वारा प्रायोजित एक स्कीम है।
2- यह हमारे देश की अनेक समस्याओं का समाधान करने के लिए नई डिजिटल प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तनाें के अभिज्ञान की एक पहल है।
3- यह एक कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य एक दशक में हमारे देश में सभी वित्तीय लेन-देनों को पूरी तरह से डिजिटल करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3

11. मौद्रिक नीति समिति (मोनेटरी पॉलिसी कमिटी ध MPC) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1- यह RBI की मानक (बेंचमार्क) ब्याज दरों का निर्धारण करती है।
2- यह एक 12-सदस्यीय निकाय है जिसमें RBI का गवर्नर शामिल है तथा प्रत्येक वर्ष इसका पुनर्गठन किया जाता है।
3- यह केन्द्रीव वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3

12. मणिपुरी संकीर्तन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- यह गीत और नृत्य का प्रदर्शन है।
2- केवल करताल (सिम्बल) ही वह एकमात्र वाद्ययंत्र है जो इस प्रदर्शन में प्रयुक्त होता है।
3- यह भगवान कृष्ण के जीवन और लीलाओं को वर्णित करने के लिए प्रदर्शित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1

13. निम्नलिखित में से कौन, ब्रिटिश शसन के दौरान भारत में रैयतवाड़ी बंदोबस्त के प्रारम्भ किए जाने से संबद्ध था/थे?

1- लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
2- अलेक्जेंडर रीड
3- थॉमस मुनरो

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

14. प्रदूषण की समस्याओं का समाधान करने के संदर्भ में, जैवोपचारण (बायोरेमीडिएशन) तकनीक के कौन-सा/से ला
भ है/हैं?

1- यह प्रकृति में घटित होने वाली जैवनिम्नीकरण प्रक्रिया का ही संवर्धन कर प्रदूषण को स्वच्छ करने की तकनी है। 2- कैडमियम और लेड जैसी भारी धातुओं से युक्त किसी भी संदूषक को सूक्ष्मजीवों के प्रयोग से जैवोपचारण द्वासरा सहज ही और पूरी तरह उपचारित किया जा सकता है।
3- जैवोपचारण के लिए विशेषतः अभिकल्पित सूक्ष्मजीवों को सृजित करने के लिए आनुवंशिक इंजीनियरी (जेनेटिक इंजीनियरिंग) का उपयोग किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

15. 1929 का व्यापार विवाद अधिनियम (टेªड डिस्प्यूट्स ऐक्ट) निम्नलिखित में से किसका उपबंध करता है?

(a) उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी
(b) औद्योगिक झगड़ों के दमन के लिए प्रबंधन के पास मनमानी करने की शक्ति
(c) व्यापार विवाद की स्थिति में ब्रिटिश न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप
(d) अधिकरणों (ट्रिब्यूनल्स) की प्रणाली तथा हड़तालों पर रोक

16. स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम व्याख्या यह की जा सकती है कि यह एक प्रयोग है –

(a) संघवाद का
(b) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का
(c) प्रशासकीय प्रत्यायोजन का
(d) प्रत्यक्ष लोकतंत्र का

17. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

भारत के संविधान के संदर्भ में, राज्य की नीति के निदेशक तत्व

1- विधायिका के कृत्यों पर निर्बन्धन करते हैं।
2- कार्यपालिका के कृत्यों पर निर्बन्धन करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

18. समाचारों में आने वाला ‘डिजिटल एकल बाजार कार्यनीति (डिजिटल सिंगल मार्केट स्टेªटेजी)’ पद किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) ASEAN को
(b) ठत्प्ब्ै को
(c) म्न् को
(d) G20 को

19. भारत में एक ऐसा स्थान है, जहाँ यदि आप समुद्र किनारे खड़े होकर समुद्र का अवलोकन करें, तो आप पाएँगे कि दिन में दो बार समुद्री जल तटीय रेखा से कुछ किलोमीटर पीछे की ओर चला जाता है और फिर तट पर वापस आता है, और जब जल पीछे हटा होता है, तब आप वास्तव में समुद्र तल पर चल सकते हैं। यह अनूठी घटना कहाँ देखी जाती है?

(a) भावनगर में
(b) भीमुनिपटनम में
(c) चांदीपुर में
(d) नागपट्टिनम में

20. ‘बेनामी सम्पत्ति लेन-देन का निषेध अधिनियम, 1988 (PBPT अधिनियम)श् के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- किसी सम्पत्ति का लेन-देन बेनामी लेन-देन नहीं समझा जाएगा यदि सम्पत्ति का मालिक उस लेन-देन के बारे में अवगत नहीं है।
2- बेनामी पाई गई सम्पत्तियों सरकार द्वारा जब्त किए जाने के लिए दायी होंगी।
3- यह अधिनियम जाँच के लिए तीन प्राधिकारियों का उपबंध करता है किंतु यह किसी अपीलीय क्रियाविधि का उपबंध नहीं करता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

21. कुछ कारणों वंश, यदि तितलियों की जाति (स्पीशीज) की संख्या में बड़ी गिरावट होती है, तो इसका/इसके संभावित परिणाम क्या हो सकता/सकते है/हैं?

1- कुछ पौधों के परागण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
2- कुछ कृष्य पौधों में कवकीय संक्रमण प्रचण्ड रूप से बढ़ सकता है।
3- इसके कारण बरों, मकडि़यों और पक्षियों की कुछ प्रजातियों की समष्टि में गिरावट हो सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

22. शैवाल आधारित जैव-ईंधनों का उत्पादन संभव है लेकिन इस उद्योग के संवर्धन में विकासशील देशों की क्या संभावित सीमा/सीमाएँ है/हैं?

1- शैवाल आधारित जैव-ईंधन उत्पादन को स्थापित करने और इंजीनियरी करने हेतु निर्माण पूरा होने तक उच्च स्तरीय विशेषज्ञता/प्रौद्योगिकी की जरूरत होती है।
2- आर्थिक रूप से व्यवहारों उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर सुविधाओं की स्थापना की आवश्यकता होती है जिससे पारिस्थितिक एवं सामाजिक सरोकार उत्पन्न हो सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर नहीं उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

23. निम्नलिखित में से कौन-से ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन (नेशनल न्यूट्रिशन मिशन)’ के उद्देश्य हैं?

1- गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण से संबंधी जागरूकता उत्पन्न करना।
2- छोटे बच्चों, किशोरियों तथा महिलाओं में रक्ताल्पता की घटना को कम करना।
3- बाजरा, मोटा अनाज तथा अपरिष्कृत चावल के उपभोग को बढ़ाना।
4- मुर्गी के अंडों के उपभोग को बढ़ाना।

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

24. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

1- फैक्टरी ऐक्ट, 1881 औद्योगिक कामगारों की मजदूरी नियत करने के लिए और कामगारों को मजदूर संघ बनाने देने की दृष्टि से पारित किया गया था।
2- एन-एम- लोखंडे ब्रिटिश भारत में मजदूर आंदोलन संगठित करने में अग्रगामी थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

25. कार्बन डाइऑक्साइड के मानवोद्भवी उत्सर्जनों के कारण आसन्न भूमंडलीय तापन के न्यूनीकरण के संदर्भ में, कार्बन प्रच्छादन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा/से संभावित स्थान हो सकता/सकते हैं?

1- परित्यक एवं गैर-लाभकारी कोयला संस्तर
2- निःशेष तेल एवं गेस भण्डार
3- भूमिगत गंभीर लवणीय शैलसमूह

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

26. 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य था

(a) केन्द्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिता निश्चित करना।
(b) भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट की शक्तियाँ निश्चित करना।
(c) राष्ट्रवादी प्रेस पर सेंसर-व्यवस्था अधिरोपित करना।
(d) भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंध सुधारना।

27. कभी-कभी समाचारों में दिखाई पड़ने वाले ‘घरेलू अंश आवश्यकता (डोमेस्टिक कन्टेंट रिक्वायरमेंट)’ पद का संबंध किससे है?

(a) हमारे देश में सौर शक्ति उत्पादन का विकास करने से
(b) हमारे देश में विदेशी टी-वी- चैनलों को अनुज्ञप्ति प्रदान करने से
(c) हमारे देश के खाद्य उत्पादों को अन्य देशों को निर्यात करने से
(d) विदेशी शिक्षा संस्थाओं को हमारे देश मेंअ पने परिसर स्थापित करने की अनुमति देने से

28. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

1- परमाण्ुा सुरक्षा शिखर-सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र के तत्त्वावधान में आवधिक रूप से किए जाते हैं।
2- विखंडनीय सामग्रियों पर अंतर्राष्ट्रीय पैनल अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण का एक अंग है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

29. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में सम्मिलितू हो सकता है?

(a) केवल निवासी भारतीय नागरिक
(b) केवल 21 से 55ि तक की आयु के व्यक्ति
(c) राज्य सरकारों के सभी कर्मचारी, जो संबंधित राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचना किए जाने की तारीख के पश्चात् सेवा में आए हैं।
(d) सशस्त्र बलों समेत केन्द्र सरकार के सभी कर्मचारी, जो 1 अप्रैल, 2004 को या उसके बाद सेवाओं में आए है।

30. तीस्ता नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- तीस्ता नदी का उद्गम वही है जो ब्रह्मपुत्र का है लेकिन यह सिक्किम से होकर बहती है।
2- रंगीत नदी की उत्पत्ति सिक्किम में होती है और यह तीस्ता नदी की एक सहायक नदी है।
3- तीस्ता नदी, भारत एवं बांग्लादेश की सीमा पर बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

31. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

1- उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में, जीका वाइरस रोग उसी मच्छर द्वारा संचरित होता है जिससे डेंगू संचरित होता है।
2- जीका वाइरस रोग का लैंगिक संचरण होना संभव है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- मोटर वाहनों के टायरों और ट्यूबों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मानक चिन्ह अनिवार्य है।
2- AGMARK खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा जारी एक गुणता प्रमाणन चिन्ह है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

33. ‘राष्ट्रीय कृषि बाजार (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट)’ स्कीम को क्रियान्वित करने का/के क्या लाभ है/हैं?

1- यह कृषि वस्तुओं के लिए सर्व-भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है।
2- यह कृषकाें के लिए राष्ट्रव्यापी बाजार सुलभ कराता है जिसमें उनके उत्पाद की गुणता के अनुरूप कीमत मिलती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

34. ‘राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार नीति (नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पॉलिसी)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- यह दोहा विकास एजेंडा और TRIPS समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
2- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग भारत में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के विनियमन के लिए, केन्द्रक अभिकरण (नोडल एजेन्सी) है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

35. वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम, 1972 के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा, विधि द्वारा किए गए कतिपय उपबंधों के अधीन होने के सिवाय, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्राणी का शिकार नहीं किया जा सकता?

1- घडि़याल
2- भारतीय जंगली गधा
3- जंगली भैंस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

36. निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा/से भारतीय नागरिक के मूल कर्तव्यों के विषय में सही है/हैं?

1- इन कर्तव्यों को प्रवर्तित करने के लिए एक विधायी प्रक्रिया दी गई है।
2- वे विधिक कर्तव्यों के साथ परस्पर संबंधित हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

37. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

1- राधाकांत देव – ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष
2- गजुलु लक्ष्मीनरसु चेट्टी – मद्रास महाजन सभा के संस्थापक
3- सुरेन्द्रनाथ बनर्जी – इंडियन एसोसिएशन के संस्थापक

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

38. निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौन-सा एक भारत संविधान की उद्देशिका में सन्निविष्ट नहीं है?

(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(d) विश्वास की स्वतंत्रता

39. ‘भारतीय गुणता परिषद् (QCI)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- QCI का गठन, भारत सरकार तथा भारतीय उद्योग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
2- QCI के अध्यक्ष की नियुक्ति, उद्योग द्वारा सरकार को की गई संस्तुतियों पर, प्रधान मंत्री द्वारा की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

40. भारत में लघु वित्त बैंकों (SFBs) को स्थापित करने का क्या प्रयोजन है?

1- लघु व्यवसाय इकाइयों को ऋण की पूर्ति करना
2- लघु और सीमांत कृषकों को ऋण की पूर्ति करना
3- युवा उद्यमियों को विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रें में व्यापार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

41. ‘आवास और शहरी विकास पर एशिया पैसिफिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (APMCHUD)’, के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- प्रथम APMCHUD भारत में 2006 में सम्पन्न हुआ, जिसका विषय ‘उभरते शहरी रूप – नीति प्रतिक्रियाएँ और शासन संरचना’ था।
2- भारत सभी वार्षिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलनों की मेजबानी, ADB, APEC और ASEAN की सहभागिता से करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

42. लोकतंत्र का उत्कृष्ट गुण यह है कि वह क्रियाशील बनाता है

(a) साधारण पुरूषों और महिलाओं की बुद्धि और चरित्र को।
(b) कार्यपालक नेतृत्व को सशक्त बनाने वाली पद्धतियों को।
(c) गतिशीलता और दूरदर्शिता से युक्त एक बेहतर व्यक्ति को।
(d) समर्पित दलीय कार्यकर्ताओं के एक समूह को।

43. ‘एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ (यूनिफाइड पेमेंट्स इन्टरफेस/UPI)’ को कार्यान्वित करने से निम्नलिखित में से किसके होने की सर्वाधिक सभाव्यता है?

(a) ऑनलाइन भुगतानों के लिए मोबाइल वालेट आवश्यक नहीं होंगे।
(b) लगभग दो दशकों में पूरी तरह भौतिक मुद्रा का स्थान डिजिटल मुद्रा ले लेगी।
(c) FDI अंतर्वाह में भारी वृद्धि होगी।
(d) निर्धन व्यक्तियों को उपदानों (सब्सिडीज) का प्रत्यक्ष अंतरण (डाइरेक्ट ट्रांसफर) बहुत प्रभावकारी हो जाएगा।

44. कभी-कभी समाचारों में ‘इवेंट होराइजन’, ‘सिंगुलैरिटी’, ‘स्ट्रिंग थियरी’ और ‘स्टैण्डर्ड मॉडल’ जैसे शब्द, किस संदर्भ में आते हैं?

(a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध
(b) सूर्य और चन्द्र ग्रहणों का अध्ययन
(c) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन
(d) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रमविकास

45. भारत में कृषि के संदर्भ में, प्रायः समाचारों में आने वाले ‘जीनोम अनुक्रमण (जीनोम सीक्वेंसिंग)’ की तकनीक का आसन्न भविष्य में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है?

1- विभिन्न फसली पौधों में रोग प्रतिरोध और सूखा सहिष्णुता के लिए आनुवंशिक सूचकाें का अभिज्ञान करने के लिए जीनोम अनुक्रमण का उपयोग किया जा सकता है।
2- यह तकनीक, फसली पौधों की नई किस्मों को विकसित करने में लगाने वाले आवश्यक समय को घटाने में मदद करती है।
3- इसका प्रयोग, फसलों में पोषी-रोगाणु सम्बन्धों को समझने के लिए किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

46. संसदीय स्वरूप के शासन का प्रमुख लाभ यह है कि

(a) कार्यपालिका और विधानमंडल दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।
(b) यह नीति की निरन्तरता प्रदान करता है और यह अधिक दक्ष है।
(c) कार्यपालिका, विधानमण्डल के प्रति उत्तरदायी बना रहता है
(d) सरकार के अध्यक्ष को निर्वाचन के बिना नहीं बदला जा सकता।

47. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?

(a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
(b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र है।
(c) नागरिक के व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्त्वपूर्ण हैं।
(d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार, महत्त्वपूर्ण हैं।

48. भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है?

(a) उद्देशिका
(b) मूल अधिकार
(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(d) मूल कर्तव्य

49. यदि आप कोहिमा से कोट्टयम की यात्र सड़क मार्ग से करते हैं, तो आपको मूल स्थान और गंतव्य स्थान को मिलाकर भारत के अंदर कम-से-कम कितने राज्यों में से होकर गुजरना होगा?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

50. भारत की संसद् किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?

1- स्थगन प्रस्ताव
2- प्रश्न काल
3- अनुपूरक प्रश्न

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक काकतीय राज्य में अतिमहत्त्वपूर्ण समुद्र-पत्तन था?

(a) काकिनाडा
(b) मोटुपल्ली
(c) मछलीपट्टनम (मसुलीपट्नम)
(d) न तो 1 और न ही नेल्लुरू

52. ‘भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन संधि (ग्लोबल क्लाइमेट, चेंज एलाएन्स)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1- यह यूरोपीय संघ की पहल है।
2- यह लक्ष्याधीन विकासशील देशों को उनकी विकास नीतियों और बजटों में जलवायु परिवर्तन के एकीकरण हेतु तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
3- इसका समन्वय विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और धारणीय विकास हेतु विश्व व्यापार परिषद् (WBCSD) द्वारा किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

53. भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- सौत्रन्तिक और सम्मितीय जैन मत के सम्प्रदाय थे।
2- सर्वास्तिवादियों की मान्यता थी कि दृग्विषय (फिनोमिया) के अवश्व पूर्णतः क्षणिक नहीं हैं, अपितु अव्यक्त रूप में सदैव विद्यमान रहते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

54. भूमध्यसागर, निम्नलिखित में से किन देशों की सीमा है?

1- जॉर्डन
2- इराक
3- लेबनान
4- सीरिया

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4

55. ‘राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1- यह नीति (NITI) आयोग का एक अंग है।
2- वर्तमान में इसकी कॉर्पस रू 4,00,000 करोड़ है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

56. सार्वभौम अवसंरचना सुविधा (ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी)

(a) एशिया में अवसंरचना के उन्नयन के लिए ASEAN का उपक्रमण है, जो एशियाई विकास बैंक द्वारा दिए गए साख (क्रेडिट) से वित्तपोषित है।
(b) गैर-सरकारी क्षेत्रक और संस्थागत निवेशकों की पूँजी का संग्रहण कर सकने के लिए विश्व बैंक का सहयोग है, जो जटिल अवसंरचना सरकारी गैर-सरकारी भागीदारियों (PPPs) की तैयारी और संरचना-निर्माण को सुकर बनाना है।
(c) OECD के साथ कार्य करने वाले विश्व के प्रमुख बैंकों का सहयोग है, जो उन अवसंरचना परियोजनाओं को विस्तारित करने पर केन्द्रित है जिनमें गैर-सरकारी विनिवेश संग्रहीन करने की क्षमता है।
(d) UNCTAD द्वारा वित्तपोषित उपक्रमण है जो विश्व में अवसंरचना के विकास को वित्तपोषित करने और सुकर बनाने का प्रयास करता है।

57. लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र

(a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
(d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल क्रिया जा सकता है।

58. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

1- भारत में, हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2- पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3- पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

59. जैब ऑक्सीजन माँग (BOD)किसके लिए एक मानक मापदंड है?

(a) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए
(b) वन पारिस्थितिक तंत्रें में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए
(c) जलीय पारिस्थितिक तंत्रें में प्रदूषण के आमापन के लिए
(d) उच्च तुंगता क्षेत्रें में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए

60. बेहतर नगरीय भविष्य की दिशा में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास (UN-Habitat) की भूमिका के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

1- संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावास को आज्ञापित किया गया है कि वह सामाजिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से धारणीय ऐसे कस्बों और शहरों को संवर्धित करे जो सभी को पर्याप्त आश्रय प्रदान करते हों।
2- इसके साझीदार सिर्फ सरकारें या स्थानीय नगर प्राधिकरण ही हैं।
3- संयुक्त राष्ट्र पर्यावास, सुरक्षित पेय जल व आधारभूत स्वच्छता तक पहुँच बढाने और गरीबी कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था के समग्र उद्देश्य में योगदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1

61. ‘राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1- NSQF के अधीन, शिक्षार्थी सक्षमता का प्रमाणपत्र केवल औपचारिक शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त कर सकता है।
2- NSQF के क्रियान्वयन का एक प्रत्याशित परिणाम व्यावसायिक और सामान्य शिक्षा के मध्य संचरण है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

62. भारतीय इतिहास के संदर्भ में, ‘द्वैध शासन (डायआर्की)’ सिद्धांत किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) केन्द्रीय विधानमण्डल का दो सदनों में विभाजन।
(b) दो सरकारों, अर्थात् केन्द्रीय और राज्य सरकारों का शुरू किया जाना।
(c) दो शासक-समुच्चय_ एक लन्दन में और दूसरा दिल्ली में होना।
(d) प्रांतों को प्रत्यायोजित विषयों का दो प्रवर्गों में विभाजन।

63. ‘नेशनल करियर सर्विस’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- नेशनल करियर सर्विस, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार, का एक उपक्रमण है।
2- नेशनल करियर सर्विस को देश के अशिक्षित युवाओं के लि रोजगार के अवसर के संवर्धन के लिए मिशन के रूप में प्रारम्भ किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

64. निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा हाल ही में समाचारों में आए ‘दबावयुक्त परिसम्पत्तियों के धारणीय संरचन पद्धति (स्कीम फॉर सस्टेनेबल स्ट्रक्चरिंग ऑफ स्टेªस्ड एसेट्स/S4A)’ का सर्वोत्कृष्ट वर्णन करता है?

(a) यह सरकार द्वारा निरूपित विकासपरक योजनाओं की पारिस्थितिक कीमतों पर विचार करने की पद्धति है।
(b) यह वास्तविक कठिनाइयों का सामना कर रही बड़ी कॉर्पोरेट इकाइयों की वित्तीय संरचना के पुनर्संरचन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की स्कीम है।
(c) यह केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के बारे में सरकार की विनिवेश योजना है।
(d) यह सरकार द्वारा हाल ही में क्रियान्वित ‘इंसॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्ट्सी कोड’ का एक महत्त्वपूर्ण उपबंध है।

65. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

1- अल्पजीवी जलवायु प्रदूषकों को न्यूनीकृत करने हेतु जलवायु एवं स्वच्छ वायु गठबंधन (CCAC), G20 समूह के देशों की एक अनोखी पहल है।
2- CCAC मेथैन, काला कार्बन एवं हाइड्रोफ्रलुओरोकार्बनों पर केन्द्रित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

66. भारतीय मानसून का पूर्वानुमान करते समय कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित ‘इंडियन ओशन डाइपोल (IOD)श् के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

1- IOD परिघटना, उष्णकटिबंधीय पश्चिमी हिंद महासागर एवं उष्णकटिबंधीय पूर्वी प्रशांत महासागर के बीच सागर पृष्ठ तापमान के अंतर से विशेषित होती है।
2- IOD परिघटना मानसून पर एल-नीनो के असर को प्रभावित कर सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

67. यदि आप घडि़याल को उनके प्राकृतिक आवास में देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना सबसे सही है?

(a) भितरकणिका मैन्ग्रोव
(b) चम्बल नदी
(c) पुलिकट झील
(d) दीपर बील

68. हिंद महासागर नौसैनिक परिसंवाद (सिम्प्रोजियम) (प्IONS) के संबंध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1- प्रारंभी (इनॉगुरल) प्IONS भारत में 2015 में भारतीय नौसेना की अध्यक्षता में हुआ था।
2- प्IONS एक स्वैच्छिक पहल है जो हिंद महासागर क्षेत्र के समुद्रतटवर्ती देशों (स्टेट्स) की नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना चाहता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

69. बोधिसत्त्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायःचित्रित चित्रकारी है, जो

(a) अजंता में है।
(b) बदामी में है।
(c) बाघ में है।
(d) एलोरा में है।

70. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

परम्पराएँ – समुदाय

1- चलिहा साहिब उत्सव – सिंधियों का
2- नन्दा राज जात यात्र – गोंडों का
3- वारी-वारकरी – संथालों का

ऊपर दिए गए युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

 

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. निम्नलिखित पद्धतियों में से कौन-सी कृषि में जल संरक्षण में सहायता कर सकती है/हैं?

1- भूमि की कम या शून्य जुताई
2- खेत में सिंताई के पूर्व जिप्सम का प्रयोग
3- फसल अवशेष को खेत में ही रहने देना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

राष्ट्रव्यापी ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम (सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम)’ का उद्देश्य है

1- सिंचित कृषियोग्य क्षेत्र का विस्तार करना।
2- मृदा गुणवत्ता के आधार पर किसानों को दिए जाने वाले ऋण की मात्र के आकलन में बैंकों को समर्थ बनाना।
3- कृषि भूमि में उर्वरकों के अति-उपयोग को रोकना।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

73. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

सामान्यतः प्रयुक्त/उपभुक्त पदार्थ – उनमें पाए जाने वाले संभावित अवांछनीय अथवा विवादास्पद रसायन

1- लिपस्टिक – सीसा
2- शीतल पेय – ब्रोमीनित वनस्पति तेल
3- चाइनीज फास्ट फूड – मोनोसोडियम ग्लूटामेट

ऊपर दिए गए युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

74. कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जी डायोड (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड/OLED) का उपयोग बहुत से साधनों में अंकीय प्रदर्श (डिजिटल डिस्पले) सर्जित करने के लिए किया जाता है। द्रव क्रिस्टल प्रदर्शों की तुलना में OLED प्रदर्श किस प्रकार लाभकारी हैं?

1- OLED प्रदर्श नम्य प्लास्टिक अवस्तरों पर संविरचित किए जा सकते हैं।
2- OLED के प्रयोग से, वस्त्र में अंतःस्थापित उपरिवेल्लनीय प्रदर्श (रोल्ड-अप डिस्पले) बनाए जा सकते हैं।
3- OLED के प्रयोग से, पारदर्शी प्रदर्श संभव हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है

75. निम्नलिखित में से कौन-सा/से सूर्य मंदिरों के लिए विख्यात है/हैं?

1- अरसवल्ली
2- अमरकंटक
3- ओंकारेश्वर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में, जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है।
2- भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोक सभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

77. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत में 1991 में आर्थिक नीतियों के उदारीकरण के बाद घटित हुआ/हुए है/हैं?

1- GDP में कृषि का अंश बृहत रूप से बढ़ गया।
2- विश्व व्यापार में भारत के निर्यात का अंश बढ गया।
3- FDI का अंतर्वाह (इनफ्रलो) बढ़ गया।
4- भारत का विदेशी विनिमय भण्डार बृहत् रूप से बढ़ गया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

78. कायिक कोशिका न्यूक्लीय अंतरण प्रौद्योगिकी (सोमैट्रिक सेल न्यूक्लियर ट्रान्सलर टेक्नोलॉजी) का अनुप्रयोग क्या है?

(a) जैव-डिम्भनाशी का उत्पादन
(b) जैव-निम्नीकरणीय प्लास्टिक का निर्माण
(c) जंतुओं की जननीय क्लोनिंग
(d) रोग मुक्त जीवों का उत्पादन

79. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए:

1- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया/छच्ब्प्) देश में वित्तीय समावेशन के संवर्धन में सहायता करता है।
2- छच्ब्प् ने एक कार्ड भुगतान स्कीम त्नच्ंल प्रारम्भ की है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

80. M-STrIPES शब्द कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में देखा जाता है?

(a) वन्य प्राणिजात का बद्ध प्रजनन
(b) बाघ अभयारण्यों का रख-रखाव
(c) स्वदेशी उपग्रह दिक्चालन प्रणाली
(d) राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा

81. ‘वस्तु एंव सेवा कर (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स/GST)’ के क्रियान्वित किए जाने का/के सर्वाधिक संभावित लाभ क्या है/हैं?

1- यह भारत में बहु-प्राधिकरणों द्वारा वसूल किए जा रहे बहुत करों का स्थान लेगा और इस प्रकार एकल बाजार स्थापित करेगा।
2- यह भारत के ‘चालू खाता घाटे’ को प्रबलता से कम कर उसके विदेशी मुद्रा भण्डार को बढाने हेतु उसे सक्षम बनाएगा।
3- यह भारत की अर्थव्यवस्था की संवृद्धि और आकार को बृहद रूप से बढ़ाएगा और उसे निकट भविष्य में चीन से आगे निकल जाने योग्य बनाएगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

82. ‘व्यापक-आधारयुक्त व्यापार और निवेश करार (ब्रॉड-बेस्ड टेªड ऐंड इन्वेस्टमेंट ऐग्रीमेंट/ठज्प्।)’ कभी-कभी समाचारों में भारत और निम्नलिखित में से किस एक के बीच बातचीत के संदर्भ में दिखाई पड़ता है?

(a) यूरोपीय संघ
(b) खाड़ी सहयोग परिषद्
(c) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
(d) शंघाई सहयोग संगठन

83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- भारत ने WTO के व्यापार सुकर बनाने के करार (TFA) का अनुसमर्थन किया है।
2- TFA, WTO के बाली मंत्रिस्तरीय पैकेज 2013 का एक भाग है।
3- TFA, जनवरी 2016 में प्रवृत्त हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

84. भारत द्वारा चाबहार बंदरगाह विकसित करने का क्या महत्त्व है?

(a) अफ्रीकी देशों से भारत के व्यापार में अपार वृद्धि होगी।
(b) तेल-उत्पादक अरब देशों से भारत के संबंध सुदृढ़ होंगे।
(c) अफगानिस्तान और मध्य एशिया में पहुँच के लिए भारत को पाकिस्तान पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
(d) पाकिस्तान, इराक और भारत के बीच गैस पाइपलाइन का संस्थापन सुकर बनाएगा और उसकी सुरक्षा करेगा।

85. भारत में, साइबर सुरक्षा घटनाओं पर रिपोर्ट करना निम्नलिखित में से किसके/किनके लिए विधितः अधिदेशात्मक है/हैं?

1- सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर)
2- डेटा सेंटर
3- कॉर्पोरेट निकाय बॉडी (कॉर्पोरेट)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

86. भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार

(a) मूल अधिकार है
(b) नैसर्गिक अधिकार है
(c) संवैधानिक अधिकार है
(d) विधिक अधिकार है

87. ‘विकसित लेजर व्यतिकरणमापी अंतरिक्ष ऐन्टेना, (इवॉल्वड लेजर इन्टरफेरोमीटर स्पेस ऐन्टेना/eLISA)’ परियोजना का क्या प्रयोजन है?

(a) न्यूट्रिनों का संसूचन करना
(b) गुरूत्वीय तरंगों का संसूचन करना
(c) प्रक्षेपणास्त्र रक्षा प्रणाली की प्रभावकारिता का संसूचन करना
(d) हमारी संचार प्रणालियों पर सौर प्रज्वाल (सोलर फ्रलेयर) के प्रभाव का अध्ययन करना

88. ‘विद्यांजलि योजना’ का क्या प्रयोजन है?

1- प्रसिद्ध विदेशी शिक्षण संस्थाओं को भारत में अपने कैम्पस खोलने में सहायता करना।
2- निजी क्षेत्र और समुदाय की सहायता लेकर सरकारी विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना।
3- प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की आधारिक संरचना सुविधाओं के संवर्धन के लिए, निजी व्यक्तियों और संगठनों से ऐच्छिक वित्तीय योगदान को प्रोत्साहित करना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 2 और 3

89. ‘उन्नत भारत अभियान’ कार्यक्रम का ध्येय क्या है?

(a) स्वैच्छिक संगठनों और सरकारी शिक्षा तंत्र तथा स्थानीय समुदायों के बीच सहयोग का प्रोन्नयन कर 100% साक्षरता प्राप्त करना।
(b) उच्च शिक्षा संस्थाओं को स्थानीय समुदायों से जोड़ना जिससे समुचित प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
(c) भारत को वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक शक्ति बनाने के लिए भारत की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं को सशक्त करना।
(d) ग्रामीण और नगरीय निर्धन व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के लिए विशेष निधियों का विनिधान कर मानव पूँजी विकसित करना और उनके लिए कौशल विकास कार्यक्रम तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित करना।

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- भारत का निर्वाचन आयोग पाँच-सदस्यीय निकाय है।
2- संघ का गृह मंत्रलय, आम चुनाव और उप-चुनावों दोनों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करता है।
3- निर्वाचन आयोग मान्यता-प्राप्त राजनीतिक दलों के विभाजन/विलय से संबंधित विवाद निपटाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3

91. भारत में, यदि कछुए की एक जाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 के अंतर्गत संरक्षित घोषित किया गया हो, तो इसका निहितार्थ क्या है?

(a) इसे संरक्षण का वही स्तर प्राप्त है जैसा कि बाघ को।
(b) इसका अब वन्य क्षेत्रें में अस्तित्व समाप्त हो गया है, कुछ प्राणी बंदी संरक्षण के अंतर्गत है_ और अब इसके विलोपन को रोकना असंभव है।
(c) यह भारत के एक विशेष क्षेत्र में स्थानिक है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (b) और (c) दोनों सही हैं।

92. भारत में, न्यायिक पुनरीक्षण का अर्थ है

(a) विधियों और कार्यपालिक आदेशों की सांविधानिकता के विषय में प्राख्यापन करने का न्यायपालिका का अधिकार।
(b) विधानमण्डलों द्वारा निर्मित विधियों के प्रज्ञान को प्रश्नगत करने का न्यायपालिका का अधिकार।
(c) न्यायपालिका का, सभी विधायी अधिनियमनों के, राष्ट्रपति द्वारा उन पर सहमति प्रदान किए जाने के पूर्व, पुनरीक्षण का अधिकार।
(d) न्यायपालिका का, समान या भिन्न वादों में पूर्व में दिए गए स्वयं के निर्णयों के पुनरीक्षण का अधिकार।

93. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के संबंध में, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए:

1- रॉयल इंडियन नेवी में गदर
2- भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारम्भ
3- द्वितीय गोल मेज सम्मेलन

उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम क्या है?

 

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1
(d) 3, 1, 2

94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1- पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में कर-राजस्व में सतत वृद्धि हुई है।
2- पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटे में सतत वृद्धि हुई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

95. हाल ही में, कुछ शेरों को गुजरात के उनके प्राकृतिक आवास से निम्नलिखित में से किस एक स्थल पर स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव था?

(a) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) कुनो पालपुर वन्यजीव अभयारण्य
(c) मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य
(d) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

96. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा के निम्नलिखित में से कौन-से परिणामों का होना आवश्यक नहीं है?

1- राज्य विधान सभा का विघटन
2- राज्य के मंत्रिपरिषद् का हटाया जाना
3- स्थानीय निकायों का विघटन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

97. भारत के संविधान में शोषण के विरूद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं?

1- मानव देह व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध
2- अस्पृश्यता का उन्मूलन
3- अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
4- कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

98. निम्नलिखित में से कौन-सा भौगोलिक रूप से ग्रेट निकोबार के सबसे निकट है?

(a) सुमात्र
(b) बोर्नियो
(c) जावा
(d) श्री लंका

99. निम्नलिखित कथनो में से उस एक को चुनिए, जो मंत्रिमण्डल स्वरूप की सरकार के अंतर्निहित सिद्धांत को अभिव्यक्त करता है:

(a) ऐसी सरकार के विरूद्ध आलोचना को कम-से-कम करने की व्यवस्था, जिसके उत्तरदायित्व जटिल हैं तथा उन्हें सभी के संतोष के लिए निष्पादित करना कठिन है।
(b) ऐसी सरकार के कामकाज में तेजी लाने की क्रियाविधि, जिसके उत्तरदायित्व दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
(c) सरकार के जनता के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय लोकतंत्र की एक क्रियाविधि।
(d) उस शासनाध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का एक साधन जिसका जनता पर नियंत्रण हासोन्मुख दशा में है।

100. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय संघराज्य पद्धति की विशेषता नहीं है?

(a) भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका है।
(b) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है।
(c) संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है।
(d) यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है।

Ans-

1. (d), 2. (c), 3. (a), 4. (a), 5. (a), 6. (b), 7. (b), 8. (c), 9. (a), 10. (b), 11. (a), 12. (b), 13. (c), 14. (c), 15. (d), 16. (b), 17. (d), 18. (c), 19. (c), 20. (b), 21. (c), 22. (b), 23. (a), 24. (b), 25. (d), 26. (d), 27. (a), 28. (d), 29. (c), 30. (b), 31. (c), 32. (a), 33. (c), 34. (c), 35. (d), 36. (d), 37. (b), 38. (b), 39. (c), 40. (a), 41. (d), 42. (a), 43. (a), 44. (a), 45. (d), 46. (c), 47. (a), 48. (a), 49. (b), 50. (d), 51. (b), 52. (a), 53. (b), 54. (c), 55. (d), 56. (b), 57. (c), 58. (b), 59. (c), 60. (b), 61. (b), 62. (d), 63. (d), 64. (b), 65. (b), 66. (b), 67. (b), 68. (b), 69. (a), 70. (a), 71. (c), 72. (b), 73. (d), 74. (c), 75. (a), 76. (d), 77. (b), 78. (c), 79. (c), 80. (b), 81. (a), 82. (a), 83. (a), 84. (c), 85. (d), 86. (c), 87. (b), 88. (a), 89. (b), 90. (d), 91. (a), 92. (a), 93. (c), 94. (d), 95. (b), 96. (b), 97. (c), 98. (a), 99. (c), 100. (d)

74380cookie-checkयूपीएससी आईएएस (प्री) 2017 सामान्य अध्ययन 

260 thoughts on “यूपीएससी आईएएस (प्री) 2017 सामान्य अध्ययन ”

  1. You actually make it appear so easy with your presentation but I in finding this topic to be really one thing which I believe I might by no means understand.
    It seems too complicated and extremely huge for
    me. I am looking forward to your next post, I will attempt
    to get the dangle of it!

    Reply
  2. Hi there! This blog post could not be written any better! Reading through this post reminds me of my previous roommate! He always kept preaching about this. I most certainly will send this post to him. Fairly certain he’s going to have a good read. I appreciate you for sharing!

    Reply
  3. After looking over a handful of the blog articles on your web page, I honestly appreciate your technique of writing a blog. I saved it to my bookmark webpage list and will be checking back in the near future. Please visit my website too and let me know what you think.

    Reply
  4. Right here is the right site for everyone who hopes to find out about this topic. You realize a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You definitely put a brand new spin on a subject that’s been discussed for a long time. Wonderful stuff, just excellent.

    Reply
  5. Hi! I could have sworn I’ve been to this site before but after looking at some of the articles I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m certainly pleased I found it and I’ll be bookmarking it and checking back often!

    Reply
  6. I’m impressed, I have to admit. Rarely do I encounter a blog that’s equally educative and engaging, and without a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is something that not enough folks are speaking intelligently about. I am very happy that I came across this in my hunt for something regarding this.

    Reply
  7. May I simply say what a comfort to uncover someone that genuinely understands what they are discussing on the net. You certainly know how to bring a problem to light and make it important. More people have to look at this and understand this side of your story. I can’t believe you aren’t more popular because you certainly have the gift.

    Reply
  8. Greetings, I do believe your blog could possibly be having internet browser compatibility problems. When I take a look at your blog in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it has some overlapping issues. I just wanted to provide you with a quick heads up! Apart from that, wonderful website.

    Reply
  9. I seriously love your site.. Pleasant colors & theme. Did you build this amazing site yourself? Please reply back as I’m looking to create my own website and would love to learn where you got this from or what the theme is called. Thanks!

    Reply
  10. You are so awesome! I do not think I’ve truly read something like that before. So wonderful to find another person with some unique thoughts on this topic. Seriously.. thank you for starting this up. This website is something that is required on the internet, someone with a bit of originality.

    Reply
  11. May I simply just say what a relief to uncover somebody that really understands what they’re talking about on the net. You definitely know how to bring an issue to light and make it important. More and more people must look at this and understand this side of the story. I was surprised that you aren’t more popular because you surely possess the gift.

    Reply
  12. Hi, I do believe this is a great web site. I stumbledupon it 😉 I’m going to come back once again since i have bookmarked it. Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich and continue to help others.

    Reply
  13. Aw, this was a really nice post. Taking a few minutes and actual effort to generate a great article… but what can I say… I procrastinate a whole lot and never seem to get nearly anything done.

    Reply
  14. I blog frequently and I truly thank you for your information. This article has really peaked my interest. I’m going to take a note of your website and keep checking for new information about once per week. I opted in for your Feed as well.

    Reply
  15. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a co-worker who has been conducting a little homework on this. And he in fact bought me lunch because I stumbled upon it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending time to discuss this subject here on your blog.

    Reply
  16. After looking at a few of the articles on your site, I truly like your way of writing a blog. I book-marked it to my bookmark site list and will be checking back soon. Please check out my website as well and tell me what you think.

    Reply
  17. Howdy! I could have sworn I’ve been to this web site before but after looking at a few of the articles I realized it’s new to me. Anyways, I’m certainly happy I found it and I’ll be book-marking it and checking back regularly.

    Reply
  18. An outstanding share! I have just forwarded this onto a co-worker who has been conducting a little homework on this. And he actually bought me breakfast because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanx for spending the time to discuss this matter here on your internet site.

    Reply
  19. Next time I read a blog, I hope that it won’t fail me as much as this one. After all, Yes, it was my choice to read through, nonetheless I genuinely thought you would probably have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something you can fix if you weren’t too busy searching for attention.

    Reply
  20. When I initially left a comment I seem to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a comment is added I receive four emails with the exact same comment. Perhaps there is a means you can remove me from that service? Many thanks.

    Reply
  21. Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good gains. If you know of
    any please share. Thank you! You can read similar blog here: Blankets

    Reply
  22. Howdy! I could have sworn I’ve been to your blog before but after looking at a few of the posts I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely delighted I discovered it and I’ll be book-marking it and checking back frequently!

    Reply
  23. I was very pleased to uncover this site. I want to to thank you for ones time for this particularly wonderful read!! I definitely liked every bit of it and I have you saved as a favorite to check out new things on your site.

    Reply
  24. Having read this I thought it was really enlightening. I appreciate you taking the time and energy to put this informative article together. I once again find myself spending way too much time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it.

    Reply
  25. I’m amazed, I must say. Seldom do I come across a blog that’s equally educative and amusing, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The issue is an issue that too few men and women are speaking intelligently about. Now i’m very happy that I stumbled across this during my search for something concerning this.

    Reply
  26. Aw, this was an incredibly nice post. Taking the time and actual effort to produce a great article… but what can I say… I put things off a lot and don’t seem to get anything done.

    Reply
  27. Having read this I thought it was really enlightening. I appreciate you spending some time and energy to put this short article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worthwhile.

    Reply
  28. You are so cool! I don’t suppose I’ve read anything like this before. So wonderful to discover someone with some original thoughts on this subject matter. Really.. thank you for starting this up. This web site is one thing that’s needed on the web, someone with a bit of originality.

    Reply
  29. I was very happy to discover this page. I want to to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely appreciated every little bit of it and I have you book-marked to see new things in your blog.

    Reply
  30. I seriously love your blog.. Excellent colors & theme. Did you build this amazing site yourself? Please reply back as I’m looking to create my own personal blog and want to learn where you got this from or what the theme is called. Many thanks.

    Reply
  31. A fascinating discussion is worth comment. I do believe that you ought to publish more on this subject, it might not be a taboo subject but usually people do not talk about such subjects. To the next! All the best!

    Reply
  32. I must thank you for the efforts you’ve put in writing this blog. I really hope to see the same high-grade blog posts by you in the future as well. In truth, your creative writing abilities has encouraged me to get my very own website now 😉

    Reply
  33. I’m extremely pleased to find this page. I need to to thank you for your time due to this fantastic read!! I definitely liked every bit of it and i also have you saved as a favorite to check out new things on your website.

    Reply
  34. sugar defender As someone
    that’s always bewared concerning my blood glucose, discovering
    Sugar Protector has actually been a relief. I feel a lot a lot more in control,
    and my recent examinations have revealed favorable renovations.

    Recognizing I have a reliable supplement to sustain my
    regular gives me satisfaction. I’m so thankful for Sugar Protector’s effect on my wellness!

    Reply
  35. Hello there, I believe your site might be having internet browser compatibility issues. When I take a look at your web site in Safari, it looks fine however when opening in I.E., it has some overlapping issues. I merely wanted to provide you with a quick heads up! Other than that, wonderful blog!

    Reply
  36. Good day! I could have sworn I’ve been to your blog before but after looking at many of the articles I realized it’s new to me. Anyhow, I’m certainly delighted I discovered it and I’ll be bookmarking it and checking back often!

    Reply
  37. When I originally left a comment I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now whenever a comment is added I recieve 4 emails with the exact same comment. There has to be a means you can remove me from that service? Cheers.

    Reply
  38. An outstanding share! I have just forwarded this onto a colleague who has been doing a little research on this. And he in fact ordered me breakfast because I stumbled upon it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending time to talk about this matter here on your blog.

    Reply
  39. I’m impressed, I must say. Rarely do I come across a blog that’s both equally educative and amusing, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head. The problem is an issue that too few people are speaking intelligently about. I’m very happy that I stumbled across this during my search for something relating to this.

    Reply
  40. You’re so awesome! I don’t think I’ve read through a single thing like that before. So great to discover another person with some original thoughts on this topic. Really.. thanks for starting this up. This site is something that’s needed on the internet, someone with a bit of originality.

    Reply
  41. An outstanding share! I’ve just forwarded this onto a co-worker who was conducting a little homework on this. And he actually bought me lunch simply because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending the time to talk about this topic here on your web site.

    Reply
  42. I blog frequently and I truly thank you for your information. Your article has truly peaked my interest. I will take a note of your site and keep checking for new details about once per week. I subscribed to your RSS feed too.

    Reply
  43. You are so cool! I don’t believe I’ve read through anything like this before. So good to find another person with original thoughts on this subject matter. Seriously.. thanks for starting this up. This web site is something that’s needed on the web, someone with some originality.

    Reply
  44. This is the right website for everyone who hopes to find out about this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I really will need to…HaHa). You certainly put a new spin on a subject which has been discussed for ages. Excellent stuff, just excellent.

    Reply
  45. When I originally commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a comment is added I get 4 emails with the same comment. There has to be an easy method you can remove me from that service? Thanks a lot.

    Reply
  46. An outstanding share! I have just forwarded this onto a colleague who has been doing a little research on this. And he actually bought me lunch simply because I stumbled upon it for him… lol. So let me reword this…. Thanks for the meal!! But yeah, thanks for spending the time to discuss this topic here on your web site.

    Reply
  47. You have made some decent points there. I looked on the net for more information about the issue and found most individuals will go along with your views on this web site.

    Reply
  48. You are so awesome! I do not believe I’ve truly read through something like this before. So wonderful to find somebody with a few genuine thoughts on this subject matter. Seriously.. many thanks for starting this up. This web site is something that is required on the internet, someone with a bit of originality.

    Reply
  49. Oh my goodness! Awesome article dude! Thank you so much, However I am having issues with your RSS. I don’t understand why I am unable to join it. Is there anyone else getting similar RSS issues? Anyone that knows the answer can you kindly respond? Thanx!

    Reply
  50. This is a really good tip particularly to those fresh to the blogosphere. Simple but very precise info… Thank you for sharing this one. A must read article!

    Reply
  51. I seriously love your website.. Very nice colors & theme. Did you make this web site yourself? Please reply back as I’m hoping to create my very own website and would like to learn where you got this from or exactly what the theme is called. Kudos!

    Reply
  52. This is a very good tip particularly to those fresh to the blogosphere. Brief but very accurate information… Appreciate your sharing this one. A must read article.

    Reply
  53. Hi, I do think this is a great website. I stumbledupon it 😉 I’m going to revisit yet again since i have book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide other people.

    Reply
  54. When I originally commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on every time a comment is added I get four emails with the same comment. Perhaps there is a way you are able to remove me from that service? Thanks a lot.

    Reply
  55. Next time I read a blog, I hope that it doesn’t disappoint me as much as this particular one. After all, Yes, it was my choice to read, but I actually thought you would have something useful to say. All I hear is a bunch of complaining about something you could fix if you were not too busy looking for attention.

    Reply
  56. Can I simply say what a comfort to find an individual who genuinely understands what they’re talking about online. You definitely realize how to bring an issue to light and make it important. A lot more people should read this and understand this side of the story. I can’t believe you aren’t more popular given that you surely possess the gift.

    Reply
  57. Nice post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon on a daily basis. It’s always interesting to read through articles from other writers and practice a little something from their web sites.

    Reply
  58. You are so cool! I don’t think I have read through anything like that before. So wonderful to discover another person with unique thoughts on this subject matter. Really.. thanks for starting this up. This site is something that is needed on the web, someone with a bit of originality.

    Reply
  59. The very next time I read a blog, Hopefully it does not disappoint me just as much as this particular one. I mean, Yes, it was my choice to read through, but I really believed you’d have something helpful to say. All I hear is a bunch of moaning about something that you can fix if you weren’t too busy looking for attention.

    Reply
  60. I’m extremely pleased to discover this page. I wanted to thank you for ones time just for this wonderful read!! I definitely enjoyed every part of it and I have you saved to fav to check out new information in your web site.

    Reply
  61. Right here is the right site for anybody who really wants to find out about this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I personally will need to…HaHa). You definitely put a fresh spin on a topic that has been discussed for a long time. Wonderful stuff, just wonderful.

    Reply
  62. I’m amazed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s both educative and amusing, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head. The problem is an issue that not enough people are speaking intelligently about. I’m very happy that I stumbled across this during my hunt for something regarding this.

    Reply
  63. You are so awesome! I do not think I have read something like that before. So great to find another person with some unique thoughts on this subject. Seriously.. thanks for starting this up. This web site is something that is needed on the internet, someone with a bit of originality.

    Reply
  64. A motivating discussion is worth comment. I do think that you need to write more about this issue, it may not be a taboo matter but usually people don’t discuss these topics. To the next! All the best.

    Reply
  65. After I originally left a comment I seem to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on every time a comment is added I recieve 4 emails with the same comment. Is there a way you are able to remove me from that service? Thanks a lot.

    Reply
  66. Next time I read a blog, Hopefully it won’t disappoint me as much as this one. After all, I know it was my choice to read through, however I genuinely thought you’d have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of whining about something you could possibly fix if you were not too busy looking for attention.

    Reply
  67. Hello there! This blog post could not be written any better! Reading through this article reminds me of my previous roommate! He constantly kept preaching about this. I will forward this article to him. Pretty sure he’ll have a very good read. I appreciate you for sharing!

    Reply

Leave a Comment