राज्य सभा संसद नहीं बन सकती विनेश फोगाट
image source :NDTV Sports
जब से विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से बाहर हुए हैं तभी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अभी उनके राज्य सभा जाने की चर्चा हो रही है।मैं आपको बता दूँ विनेश फोगाट हरियाणा से हैं और पूर्व सीएम से लेकर अन्य कांग्रेसी नेता तक कह चुके हैं कि यदि उनकी सरकार के पास विधानसभा में बहुमत होता तो वे उन्हें संसद में राज्यसभा का सदस्य बनाकर भेज देते।
राज्य सभा संसद क्यों नहीं बन सकती विनेश फोगाट ?
राज्यसभा में चुनाव के लिए कुछ योग्यताएं और शर्तें राखी गयी हैं उनमे एक योग्यता यह भी है कि आयु कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए लेकिन विनेश फोगाट की आयु 29 वर्ष है , इसलिए अभी फिलहाल राज्यसभा के लिए योग्य नहीं है। चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 14 अगस्त से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। विनेश फोगाट 25 अगस्त को 30 वर्ष की होंगी यानी यहाँ पर भी इनकी आयु चार दिन कम है। विनेश का जन्म 25 अगस्त 1994 को हुआ था। 25 अगस्त 1994 को वे तीस साल की होंगी. ऐसे में नियम की अवहेलना करते हुए उनका नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकता।
विनेश के ताऊ बोले, राजनीतिक हथकंडा है
यहां हम आपजो बता दें विनेश के ताऊ बोले, राजनीतिक हथकंडा है – फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने इसे राजनीतिक हथकंडा करार दिया। महावीर फोगाट ने कहा,भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर उनका बस चलता तो वे विनेश को राज्यसभा भेजते.पहले उनकी सरकार थी तो उन्होंने गीता फोगाट को क्यों नहीं भेजा? यहाँ हम आपको बता दें गीता फोगाट महावीर फोगाट की बेटी हैं। महावीर फोगाट यह भी बोले, गीता फोगाट ने कई रिकॉर्ड बनाए. जब भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार थी, तब उन्होंने गीता को डीएसपी तक नहीं बनाया। उन्होंने कहा यह सब दिखावा है और कुछ नहीं।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?