विलोम शब्द
Q 1.विलोम शब्द की दृष्टि से इनमें से सही युग्म है-
(a) आकीर्ण-विकीर्ण
(c) आदृत-निरावृत
(b) ईप्सित-अभीप्सित
(d) दोष-सदोष
उत्तर (d)
Q 2.’सुलभ’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-
(a) दुष्प्राप्य
(c) अप्राप्य
(b) अलब्ध
(d) दुर्लभ
उत्तर (d)
Q 3. ‘दीर्घायु’ का विलोम होगा-
(a) चिरायु
(b) अल्पायु
(c) नश्वर
(d) क्षणिक
उत्तर (b)
Q 4.’व्यष्टि’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) समास
(c) समष्टि
उत्तर (c)
(b) समवेत
(d) समस्त
Q 5.’उपमेय’ का सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-
(a) अनुपमेय
(c) अनुपम
(b) अतुलनीय
(d) अनुपमित
उत्तर (a)
6. ‘भूगोल’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) इतिहास
(c) ध्रुवगोल
(b) अंतरिक्ष
(d) खगोल
उत्तर (d)
7. ‘सहयोगी’ का सर्वथा उपयुक्त विपरीर्थक शब्द है-
(a) प्रतियोगी
(b) प्रतिद्वन्द्वी
(c) प्रतिरोधी
(d) प्रतिकूल
उत्तर (a)
8. ‘जोड़’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-
(a) गुणा
(b) भाग
(c) घटाव
(d) बाकी
उत्तर (c)
9. ‘तृष्णा’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है–
(a) वितृष्णा
(b) निस्पृह
(c) संतुष्टि
(d) वितृप्त
उत्तर (a)
10 ‘निषिद्ध’ का सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-
(a) निश्चित
(c) उचित
(b) विहित
(d) निर्मित
उत्तर (b)
11. निम्नलिखित में विलोम शब्दों का सही युग्म है-
(a) ईप्सित-अभीप्सित
(c) हया-बेहया
(b) अमित-समित
(d) अधी-निरघ
उत्तर (c & d)
12. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है।
(a) आनास्था
(c) तिरोभूत
(b) अनेकता
(d) अनावृष्टि
उत्तर (c)
13.’क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है
(a) अल्प
(c) क्षर
(b) शाश्वत
(d) विमुख
उत्तर (b)
14. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है-
(a) अक्षत
(c) अनुज
(b) अतुल
(d) अटल
उत्तर (c)
15.विलोम शब्दों की दृष्टि से इसमें एक युग्म गलत है, वह है–
(a) अमित-परिमित
(c) आच्छादित-परिच्छन्न
(b) सत्कार-तिरस्कार
(d) सुख-दुःख
उत्तर (c)
16. ‘भौतिक’ का विलोम शब्द है
(a) आध्यात्मिक
(c) सांस्कृतिक
(b) दार्शनिक red Trade
(d) राजनीतिक
उत्तर (a)
17. ‘प्राची’ शब्द का विपरीतार्थक है-
(a) उदीची
(c) नवीन
(b) प्रतीची
(d) समीची
उत्तर (b)
18. ‘समष्टि’ का विलोम शब्द है-
(a) विशिष्ट
(c) अशिष्ट
(b) व्यष्टि
(d) अपुष्टि
उत्तर (b)
19. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से युग्म
गलत है, वह है-
(a) विधि-निषेध
(c) आग्रह-विग्रह
(b) आह्वान-विसर्जन
(d) अमिय-हलाहल
उत्तर (c)
20. ‘नैसर्गिक’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) अनुर्वर
(b) आविर्भाव
(c) प्राकृत
(d) कृत्रिम
उत्तर (d)
21. ‘निषिद्ध’ के लिए सही विलोम शब्द है-
(a) सिद्ध
(b) अनिषिद्ध
(c) विहित
(d) घृणित
उत्तर (c)
22. निम्नलिखित में एक शब्द ‘शुष्क’ का विलोम है-
(a) उष्ण
(b) आर्द्र
(c) शीत
(d) शिष्ट
उत्तर (b)
23. निम्नलिखित में से एक शब्द ‘स्थूल’ का विलोम नहीं है.
(a) सूक्ष्म
(c) दुर्बल
(b) तन्वी
(d) शाश्वत
उत्तर सूक्ष्म
24. ‘पृथक्’ का सहीं विलोम है-
(a) एकत्र
(b) संयुक्त
(c) बकित
(d) सुघटित
उत्तर (b)
25. निम्नलिखित में एक शब्द ‘उपयोग’ का विलोम है-
(a) समुपयोग
(c) सदुपयोग
(b) निरुपयोग
(d) अनुपयोग
उत्तर (b & d)
26. इनमें से विलोम शब्दों का एक गलत युग्म है-
(a) दक्षिण-वाम
(c) विधि-निषेध
(b) उद्यम-निरुद्यम
(d) बर्बर-सभ्य
उत्तर (b)
27. निम्नलिखित में विलोम की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-
(a) अल्पज्ञ-बहुज्ञ
(c) समस्त-अभ्यस्त
(b) संयुक्त-संधियुक्त
(d) अज्ञ-अनभिज्ञ
उत्तर (a)
28. विलोमार्थक दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-
(a) सचल-बल-
(c) मौलिक अनूदित
(b) निरपेक्ष-सापेक्ष
(d) बंधन-मोक्ष
निप्त (c)
29. निम्नलिखित में से विलोम की दृष्टि से सही शब्द युग्म है
(a) आग्रह-विग्रह
(c) जारज-औरस
(b) अपकर्ष-उपकर्ष
(d) उत्सर्जन – विसर्जन
उत्तर (c)
30. ‘सदाचार’ का विलोम है-
(a) आचार
(ॐ) कदाचार
(c) अपराध
(d) अन्याय
उत्तर (b)
31.’गौरव’ का विपरीतार्थक शब्द है- 3.
(a) वैभव
(c) पराभव
(b) लाघव
(d) निर्मोक
उत्तर (b)
32. ‘अमृत’ का विलोम है-
(a) अर्क
(b) पीयूष
(c) मधुर
(d) विष
उत्तर (d)
33. ‘अनुरक्ति’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) आसक्ति
(b) प्रशस्ति
(c) विरक्ति
(d) प्रकृति
उत्तर (c)
34. ‘आधुनिक’ का विलोम है।
(a) समीचीन
(b) अर्वाचीन
(c) प्राचीन
(d) समसामयिक
उत्तर (c)
35.अनुग्रह’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा-
(a) विग्रह
(b) आग्रह
(c) परिग्रह
(d) संग्रह
उत्तर (a)
36. इनमें से विलोम शब्दों का एक सही युग्म है-
(a) आपत्ति -विपत्ति
(b) अवर्षण अनावर्षण
(c) गणतन्त्र जनतन्त्र
(d) आदृत – तिरस्कृत
उत्तर (d)
37. इनमें से ‘प्रथम’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा-
(a) प्रधान
(c) अंतिम
(b) गौण
(d) प्रत्यक्ष
उत्तर (c)
38. ‘पोषक’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा-
(a) चूषण
(c) शोषक
(b) अनपोषक
(d) क्षीणकारी
उत्तर (c)
39. ‘जंगम’ का विलोम शब्द है-
(a) अगम
(c) स्थावर
(b) दुर्गम
(d) चंचल
उत्तर (c)
40. ‘सृष्टि’ का विलोम शब्द है-
(a) विसृष्टि
(b) प्रलय
(c) व्यष्टि
(d) समष्टि
उत्तर (b)
41. ‘ईप्सित’ का विलोम शब्द है-
(a) अभिप्सित
(b) अनीप्सित
(c) परोप्सित
(d) सुनीप्सित
उत्तर (b)
42. ‘साहचर्य’ का विलोम शब्द है-
(a) वैमनस्य
(c) विनियोग
उत्तर (d)
(b) असहयोग
(d) अलगाव
43. ‘विराट्’ का विलोम शब्द है-
(a) वृहद्
(b) वृहत्
(c) छोटापन
(d) क्षुद्र
उत्तर (d)
44.’स्पृश्य’ का विलोम शब्द है-
(a) स्पृस्य
(c) अश्पृष्य
(b) अस्पृस्य
(d) अस्पृश्य
उत्तर (d)
45. ‘अज़’ का विलोम शब्द है-
(a) विज्ञ
(b) यज्ञ
(c) सर्वज्ञ
(d) अनज्ञ
उत्तर (a)
46. ‘गौरव’ का विलोम शब्द है-
(a) लाघव
(b) लघुत्व
(c) लघुता
(d) लघुतम
उत्तर (a)
47. ‘बहिरंग’ का विलोम शब्द है-
(a) सर्वाङ्ग
(b) अंतरंग
(c) चतुरंग
(d) अभ्यंज्ञ
उत्तर (b)
48. ‘ग्रस्त’ का विलोम शब्द है-
(a) सुप्त
(b) ग्राह्य
(c) मुक्त
(d) लुप्त
उत्तर (c)
49 .’तिमिर’ शब्द का विलोम है-.
(a) आलोक
(b) किरण
(c) रंगीन
(d) रंगहीन
उत्तर (a)
50. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द का विलोम है-
(a) अपरोक्ष
(b) परोक्ष
(c) सुदर
(d) प्रत्यय
उत्तर (b)
51. ‘सामान्य’ शब्द का विलोम है-
(a) श्रेष्ठ
(b) सर्वज्ञ
(c) साधारण
(d) विशिष्ट
उत्तर (d)
52. ‘अमर’ शब्द का विलोम है-
(a) मृतक
(b) मृत्यु
(c) मरण
(d) मर्त्य
उत्तर (d)
53. ‘उपकार’ शब्द का विलोम है-
(a) विकार
(b) अनुपकार
(c) अपकार
(d) तिरस्कार
उत्तर (c)
54. ‘आविर्भाव’ शब्द का विलोम है-
(a) अनाविर्भावl
(c) अविर्भाव
(b) विभाव
(d) तिरोभाव
उत्तर (d)
55. ‘उक्त’ शब्द का विलोम है-
(a) अनुक्त
(b) उपयुक्त
(d) उपर्युक्त
(c) अनुपयुक्त
उत्तर (a)
56. ‘निर्दय’ शब्द का विलोम है-
(a) सहा
(b) सहृदय
(c) सदय
(d) सभय
उत्तर (c)
57. ‘उन्मीलन’ शब्द का विलोम है-
(a) अनुमीलन
(b) निमीलन
(c) अवमीलन
(d) मीलन
उत्तर (b)