Central Universities Entrance Test

केंद्रीय विश्वविद्यालयसंयुक्त प्रवेश परीक्षा  ( Central Universities Entrance Test )

DOWNLOAD PDF

सीयूईटी क्या है?

योग्यता क्या है?

उम्र सीमा क्या है?

फार्म कब आते हैं ?

आवेदन शुल्क क्या है?

परीक्षा पैटर्न क्या है?

पाठ्यक्रम क्या है?

शीर्ष कॉलेज?

सीयूईटी के बाद क्या ?

तैयारी कैसे करे ?

सीयूईटी क्या है?

हम सभी का 12th के बाद सपना होता है कि हमारा एडमिशन भी किसी अच्छे या बड़े कॉलिज में हो जाये। अब तक यह कॉलिज पर 12th की मेरिट के आधार पर होते थे। लेकिन केंद्रीय विश्वविद्ययालय में एडमिशन लेने के लिए एक अनिवार्य कॉमन टेस्ट बनाया गया है इसे ही CUET कहा जाता है।

CUET के अभी केंद्रीय विश्वविद्ययालयले के लिए बाध्यकारी कारी है। अन्य  विश्वविद्ययालयके लिए बाध्य कारी नहीं है वो चाहें तो इसे अपना सकते हैं।  केंद्रीय विश्वविद्यालयसंयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) भारत के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न एकीकृत / स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक अखिल भारतीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण सेवा (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।

योग्यता क्या है?

अगर हम CUET परीक्षा की बात करें तो CUET-UG परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समतुल्य (equivalent) पास होना अनिवार्य है। इसमें 12वीं के बोर्ड के अंकों की कोई बाध्यता नहीं है. हालांकि यूनिवर्सिटी न्यूनतम अंक (जैसे 50%) की बाध्यता लगा सकती है। अभ्यार्थी किसी विषय से 12th कर सकता है और किसी भी विषय में प्रवेश परीक्षा दे सकता है और एडमिशन ले सकता है।

CUET EXAM KYA HOTA HAI

परीक्षा का नाम

सीयूईटी (CUET)

फुल फॉर्म

Common University Entrance Test

संचालक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)

वर्ष में कितनी बार होता है ?

प्रति वर्ष

आवेदन का मोड

ऑनलाइन

परीक्षा का प्रकार

प्रवेश परीक्षा

परीक्षा का मोड

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

प्रश्न का प्रकार

बहुविकल्पीय (MCQs)

Govt. वेबसाइट

cuet.samarth.ac.in

 फार्म कब आते हैं ?

इस बार फार्म मार्च में आये हैं। उम्मीद है आगे भी मार्चअप्रैल में ही आएंगे।

  घटना

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तिथि

09 फरवरी, 2023

CUET के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

12 मार्च, 2023 (9 बजे रात तक)

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

12 मार्च, 2023 (11:50 pm तक)

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

मई के दूसरे हफ्ते

CUET Exam Date 2023

21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक

आंसर की जारी होने की तिथि

शीघ्र सूचित किया जाएगा

CUET 2023 Result Date

शीघ्र सूचित किया जाएगा

CUET 2023 Merit List

शीघ्र सूचित किया जाएगा

 उम्र सीमा क्या है?

CUET के लिए उम्र सीमा कोई नहीं केबल शिक्षिक योग्यता होनी चाहिए। भारत के अलावा अन्य देश के अभ्यार्थी भी यह परीक्षा दे सकते हैं।

 आवेदन शुल्क क्या है?

छात्रों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर CUET (UG) 2023 के लिए शुल्क (fees) लिया जाएगा.

सीयूईटी (यूजी) 2023 में शामिल होने वाले विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क नीचे की तालिका में दी जा रही है।

विषय की संख्या

सामान्य         

ओबीसी/ EWS

एससी/एसटी/थर्ड जेंडर/दिव्यांग

भारत से बाहर के केंद्र के लिए

03 विषय तक

750/

700/

650/

3750/

07 विषय तक

1500/

1400/

1300/

7500/

10 विषय तक

1750/

1650/

1550

11000/

 परीक्षा पैटर्न क्या है ?

CUET (UG) 2023 में चार भाग  है।

सेक्शन I A – 13 भाषाएं

सेक्शन I B – 20 भाषाएं

सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

सेक्शन III – जेनरल ( सामान्य विषय ) टेस्ट

सेक्शन IA – 13 भाषाएं

सेक्शन IA में शामिल सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है:

कोड   भाषा

101     तमिल

102     तेलुगु

103     कन्नड़

104     मलयालम

105     मराठी

106     गुजराती

107     उड़िया

108     बंगाली

109     असमिया

110     पंजाबी

111     अंग्रेजी

112     हिंदी

113     उर्दू

 सेक्शन IB – 20 भाषाएं

सेक्शन IB में शामिल सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है:

कोड   भाषा

201     मैथिली

202     जापानी

203     फ्रेंच

204     स्पेनिश

205     जर्मन

206     नेपाली

207     पर्शियन

208     इटालियन

209     अरेबिक

210     सिंधी

211     संस्कृत

212     कश्मीरी

213     कोकनी

214     बोडो

215     डोगरी

216     मणिपुरी

217     संथली

218     तिब्बतन

219     रसियन

220     चाइनीज

 प्रत्येक सेक्शन (सेक्शन IA और सेक्शन IB) में कुल 50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 40 हल करना होगा.

सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

कोड   विषय

301     अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग

302     जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री

303     बिजनेस स्टडीज

304     रसायन शास्त्र

305     कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज

306     इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स

307     इंजीनियरिंग ग्राफिक्स

308     एंट्रप्रेन्योर्शिप

309     भूगोल/ जियोलॉजी

310     इतिहास

311     होम साइंस

312     नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया

313     लीगल स्टडीज

314     पर्यावरण विज्ञान

315     गणित

316     फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा

317     भौतिकी

318     राजनीति विज्ञान

319     मनोविज्ञान

320     समाजशास्त्र

321     टीचिंग एप्टीट्यूड

322     कृषि (agriculture)

323     मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन

324     मानव विज्ञान

325     फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स

326     परफॉर्मिंग आर्ट्स

327     संस्कृत

Note : इस सेक्शन भी कुल 45/50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 35/40 प्रश्न हल करने है.

सेक्शन III – जेनरल टेस्ट (कोड 501)

General test में कुल 60 प्रश्न होंगे, जिसमें से हमें  50 प्रश्र हल करने है।

पहले ऐसा था की सेक्शन IA तथा सेक्शन IB में से एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन भाषा चुन सकते थे. इसमें कुल 9 टेस्ट देने होते थे. यदि अभ्यर्थी 2 भाषा चुनते थे तो उसका टेस्ट इस प्रकार होता था: 2 भाषा + 6 डोमेन स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल टेस्ट. वहीं अगर कैंडिडेट 3 भाषा चुनते थे तो उसका टेस्ट इस प्रकार होता था: 3 भाषा + 5 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट + 1 जेनरल टेस्ट.

परंतु अब उपयुर्कत विषयों /भाषाओं में से उम्मीदवार सभी तीन खंडों में से अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकते है.

उम्मीदवारों और विषय विकल्पों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन 3 पालियों (slot) में कई दिनों तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.

सीयूईटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसमें सभी बहु विकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. प्रत्येक प्रश्र 5 अंक होगा तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी इसमें  एक गलत उत्तर पर 1 अंक कटे जाएंगे.

इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 तक तीन पालियों में होगी.

 पाठ्यक्रम क्या है?

CUET का पाठ्यक्रम है

सेक्शन IA और सेक्शन IB में भाषा ज्ञान की जांच करने के लिए रीडिंग कंप्रीहेंशन पूछे जाएंगे।

सेक्शन II –  यहां मैं आपको बता दूं डोमेन स्पेसिफिक विषय में सभी प्रश्न 12वीं के एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार होगा।

Section III – General Test में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।

1. सामान्य ज्ञान

2.समसामयिक घटनाएं

3.सामान्य मानसिक योग्यता

4.संख्यात्मक योग्यता

5.क्वांटिटेटिव रीजनिंग

6.लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग

CUET की तैयारी कैसे करें ?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में दो सेक्शन (IA और IB) भाषा का होता है। भाषा के पेपर में आपसे रीडिंग कंप्रीहेंशन पूछे जायेंगे।  इसलिए अभी से ही जिन भाषाओं का टेस्ट देनेवाले है, उनके रीडिंग कंप्रीहेंशन को पढ़ना और उनको हल करना शुरू कर देना चाहिए।

डोमेन स्पेसिफिक विषय के लिए हमे  सभी प्रश्न 12वीं के एनसीईआरटी से आएंगे।  इसलिए NCERT को अच्छे से समझ कर पढ़ें।NCERT से अच्छी कोई पुस्तक नहीं है। इसलिए NCERT को ही समझने का प्रयास करना चाहिए आपको। यह सरकारी पुस्तकें हैं परीक्षा में यहीं से आएंगे।

 

आपकी सुविधा के लिए हम आपको यूनिवर्सिटी के नाम और लिंक दे दे रहे हैं ताकि आपको आसानी हो।

यूनिवर्सिटी का नाम

वेबसाइट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

https://www.amu.ac.in/

असम यूनिवर्सिटी

http://www.aus.ac.in/

बाबाशाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी

https://www.bbau.ac.in/

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी

https://www.bhu.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश

https://cuap.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

https://www.cusb.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात

https://www.cug.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा

https://www.cuh.ac.in//

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश

http://www.cuhimachal.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू

https://www.cujammu.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड

http://cuj.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटका

https://www.cuk.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर

https://www.cukashmir.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला

https://www.cukerala.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा

http://cuo.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब

http://cup.edu.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

http://www.curaj.ac.in/

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु

https://cutn.ac.in/

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय

https://www.ggu.ac.in/

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय

http://www.dhsgsu.ac.in/

इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी

http://www.igntu.ac.in/

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी

https://www.hnbgu.ac.in/

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

https://www.jnu.ac.in/

जामिया मिल्लिया इस्लामिया

https://www.jmi.ac.in/

मणिपुर यूनिवर्सिटी

https://www.manipuruniv.ac.in/

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय

http://hindivishwa.org/

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी

https://manuu.ac.in/

मिजोरम यूनिवर्सिटी

https://mzu.edu.in/

नागालैंड यूनिवर्सिटी

https://nagalanduniversity.ac.in/

नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी

https://www.nehu.ac.in/

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी

https://rgu.ac.in/

पांडिचेरी यूनिवर्सिटी

https://www.pondiuni.edu.in/

सिक्किम यूनिवर्सिटी

https://cus.ac.in/

तेजपुर यूनिवर्सिटी

http://www.tezu.ernet.in/

इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी

http://www.efluniversity.ac.in/

त्रिपुरा यूनिवर्सिटी

https://tripurauniv.ac.in/

यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

http://du.ac.in/

यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद

https://www.allduniv.ac.in/

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद

https://uohyd.ac.in/

विश्व भारती यूनिवर्सिटी

https://visvabharati.ac.in/

महत्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

https://mgcub.ac.in/

सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्ली

http://www.sanskrit.nic.in/

श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी

https://www.slbsrsv.ac.in/

नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी

https://nsktu.ac.in/

 

 

21160cookie-checkCentral Universities Entrance Test

Leave a Comment