CUET क्या है ?
आज हम अपने लेख के माध्यम से CUET के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। CUET अर्थात सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंटरेस्ट टेस्ट यह एक एंट्रेंस अर्थात प्रवेश परीक्षा है। इसका प्रारंभ यूजीसी द्वारा 2022 से किया गया है। हमारा बचपन से ही सपना होता है कि हमारे उच्च शिक्षा अच्छी यूनिवर्सिटी अच्छे विश्वविद्यालय से हो। अब तक 12th यानी 12वीं पास की मेरिट के आधार पर यूनिवर्सिटीज में विश्वविद्यालय में एडमिशन होता था।
2022 से यूजीसी द्वारा CUET की परीक्षा इसीलिए प्रारंभ की गई है कि कोई भी सामान्य से सामान्य विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा चाहे उसने कितने भी अंको से पास की हो यदि वह CUET की परीक्षा पास कर लेता है तो देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अच्छे विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त कर सकता है। हमारे देश में कई प्रकार के कॉलेज हैं प्राइवेट कॉलेज, सरकारी कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, CUET की परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए प्रारंभ की गई है हालांकि इसका अनुकरण या उसका उपयोग प्राइवेट और सरकारी कॉलेज भी कर सकते हैं।CUET की परीक्षा के बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। यह जानकारी निम्न बिंदुओं के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
CUET क्या है ?
CUET के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
CUET के लिए आयु सीमा क्या है ?
CUET का फॉर्म कब आता है ?
CUET के फार्म के एप्लीकेशन फी कितनी लगती है ?
CUET का एग्जाम पैटर्न क्या है ?
CUET का सिलेबस क्या है ?
हमारे देश में टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं ?
CUET एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?
“This is content excellence at its finest! The depth of research and clarity of presentation sets a new standard. Your expertise in this field is truly impressive.”
Noodlemagazine I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!