Current Affairs Quiz in Hindi : 12-june-2024
Q भारत में राष्ट्रीय जागरण का उदय किस घटना से हुआ?
(a) प्लासी की लड़ाई (1757)
(b) बंगाल विभाजन (1905)
(c) चंपारण सत्याग्रह (1917)
(d) भारत छोड़ो आंदोलन (1942)
ANS - (b) बंगाल विभाजन (1905)
Q 2.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1857
(b) 1885
(c) 1905
(d) 1947
ANS - (b) 1885
Q 3. “स्वराज” का अर्थ क्या है?
(a) पूर्ण स्वतंत्रता
(b) आत्म-शासन
(c) ब्रिटिश शासन के अधीन स्वतंत्रता
(d) उपरोक्त में से सभी
ANS - (b) आत्म-शासन
Q 4. सत्याग्रह” शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी
ANS - (a) महात्मा गांधी
Q 5.भारत छोड़ो आंदोलन” का नेतृत्व किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) उपरोक्त सभी
ANS - (d) उपरोक्त सभी
Q 6.असहयोग आंदोलन” किस वर्ष शुरू हुआ था?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1930
(d) 1942
ANS - (b) 1920
Q 7.साइमन कमीशन” का बहिष्कार किस वर्ष हुआ था?
(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1930
ANS – (c) 1929
Q 8. भारत छोड़ो आंदोलन” के दौरान “क्रांतिकारी” नेता कौन थे?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(c) चंद्रशेखर आजाद
(b) भगत सिंह
(d) उपरोक्त सभी
ANS – (d) उपरोक्त सभी
Q 9. भारत का विभाजन” किस वर्ष हुआ था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
ANS – (c) 1947
Q 10 भारत का राष्ट्रीय गान” कौन सा है?
(a) “वंदे मातरम”
(b) “जन गण मन”
(c) “सारे जहां से अच्छा”
(d) “रघुपति राघव राजा राम”
ANS – (b) “जन गण मन”