Current Affairs Quiz In Hindi : 27 MAY 2024
Q 1.हाल में हुए लोकसभा चुनाव कौन सी लोकसभा के लिए हुए है ?
a.16वीं
b.17वीं
c.18वीं
d.19वीं
c.18वीं
Q 2.18वीं लोकसभा चुनाव कितने चरणों में आयोजित किये गए ?
a.पांच
b.सात
c.आठ
d.नौ
b.सात
Q 3.लोकसभा के चुनाव की तिथि की घोषणा किसके द्वारा की जाती है ?
a.चुनाव आयोग द्वारा
b.राज्य चुनाव आयोग द्वारा
c.प्रधानमन्त्री द्वारा
d.राष्ट्रपति द्वारा
b.राज्य चुनाव आयोग द्वारा , देश में संसदीय एवं राज्यों के विधान सभा चुनावों की जिम्मेदारी को निभाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India- ECI) की स्थापना की गई है उसी प्रकार राज्यों में होने वाले पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक राज्य में राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) की स्थापना की गई है । राज्य चुनाव आयुक्त भारत के चुनाव आयोग से स्वतंत्र रूप से काम करते हैं और प्रत्येक का अपना कार्यक्षेत्र होता है
Q 4.वर्तमान में हमारे देश में कुल कितनी राष्ट्रीय पार्टियां है ?
a.पांच
b.छ:
c.सात
D.आठ
b.छ:AAP, BSP, BJP, Congress, CPI-M, and NPP
Q 5.निम्न में सबसे नवीन राजनैतिक पार्टी कौन सी है ?
a.कांग्रेस
b.भारतीय जनता पार्टी
c.बहुजन समाज पार्टी
d.नेशनल्स पीपुल्स पार्टी
d.नेशनल्स पीपुल्स पार्टी 2014
Q 6.वर्ष 2024 के आप चुनाव के निम्न में से कौन से विधान सभा के साथ चुनाव सम्पन्न हुए ?
a.उत्तराखंड
b.गुजरात
c.कर्नाटक
d.सिक्किम
d.सिक्किम
Q 7.भारत में सबसे पहले लोकसभा के चुनाव कब हुए थे ?
a.1950
b.1952
c.1954
d.1955
b.1952
Q 8.18 वीं लोकसभा में कितने सीटों पर चुनाव लड़ा गया ?
a.252
b.443
c.543
d.550
c.543
Q 9.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया की हर पांच वर्ष में लोकसभा के चुनाव होने है ?
a.अनुच्छेद – 324
b.अनुच्छेद – 73
c.अनुच्छेद – 84
d.अनुच्छेद – 83
d.अनुच्छेद – 83
Q 10.आदर्श आचार सहिंता किसके द्वारा लगाई जाती है ?
a.राजय चुनाव दवरा
b.चुनाव आयोग द्वारा
c.जिलाधिकारी द्वारा
d.कोतवाल द्वारा
b.चुनाव आयोग द्वारा