Daily Current affairs mcq: 1 MAY 2024
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सरयू नदी के तट पर स्थित एक शहर है।
2.अयोध्या को ऐतिहासिक रूप से साकेत के नाम से जाना जाता था।
3.अयुत्या (थाईलैंड) और योग्यकार्ता (इंडोनेशिया) शहरों का नाम अयोध्या के नाम पर रखा गया है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है ।
2.भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से विभिन्न से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया है।
3.भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
Q 3. चुनाव आयोग के निम्नलिखित कार्यों में कौन सा कार्य शामिल नहीं है ?
a.राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, संसद, राज्यविधानसभा ,नगरपालिका के चुनाव करता है।
b. निर्वाचक नामावली तैयार करवाता है।
c.राजनैतिक दलॉ का पंजीकरण करता है।
d. निर्वाचन उपायों का उपयोग करने वाले व्यक्तियॉ को निर्वाचन के लिये अयोग्य घोषित करना।
Q 4.भारत में कोर क्षेत्रों की चुनौतियों में कौन शामिल नहीं है ?
a.बुनियादी ढांचे की कमी
b.पूंजी निवेश की कमी
c.राजनैतिक सदभाव
d.कच्चे माल की कमी
Q 5.भारत में आठ प्रमुख कोर क्षेत्र में कौन सा शामिल नहीं है ?
a.कोयला
b.कच्चा तेल
c.प्राकृतिक गैस
D.खनन
Q 6.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र तेलंगाना में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
2. तैरते हुए सौर पैनलों की उपस्थिति के साथ, जल निकायों से वाष्पीकरण की दर कम हो जाती है और इस प्रकार जल संरक्षण में मदद मिलती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2
Q 7.फ्लोटिंग सोलर एनर्जी टेक्नोलॉजी से कौन सा लाभ नहीं होगा ?
a .जल वाष्पीकरण में कमी
b .कम जमीन अधिग्रहण
c.जलमग्न भूमि का उपयोग
d.जल में ऑक्सीजन वृद्धि
Q 8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु की स्थिति में ही मतदान स्थगित किया जाएगा।
2.उपरोक्त प्रावधान तब लागू होता है जब वैध नामांकन वाले उम्मीदवार की नामांकन की आखिरी तारीख को सुबह 11.00 बजे के बाद मतदान शुरू होने तक किसी भी समय मृत्यु हो जाती है।
3.चुनाव आयोग संबंधित राजनीतिक दल से 7 दिनों के भीतर मृत उम्मीदवार के स्थान पर किसी अन्य उम्मीदवार को नामांकित करने का आह्वान करता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
Q 9.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.साल्मोनेलोसिस एक सामान्य जीवाणु रोग है जो आंत्र पथ को प्रभावित करता है।
2.साल्मोनेला बैक्टीरिया आमतौर पर जानवरों और मनुष्यों की आंतों में रहते हैं और मल (मल) के माध्यम से निकल जाते हैं।
3.भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसालों का उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
Q 10.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.ब्लैकबक या एंटीलोप को भारतीय मृग के नाम से भी जाना जाता है।
2. पूर्व में हिमालय के दक्षिण में लगभग पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाते हैं।
3.काले हिरण झुंड वाले मिलनसार और सामाजिक जानवर हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
I have read some excellent stuff here Definitely value bookmarking for revisiting I wonder how much effort you put to make the sort of excellent informative website
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?