General awareness Quiz : 12 aug.2024
Q 1. गोल्डेन ग्लोब अवार्ड 2024 में किसे ‘बेस्ट मोशन फिल्म’ का पुरस्कार मिला है?
(A) द किल्लर
(B) ओपेनहाइमर
(C) बाबों
(D) लब अगेन
(B) ओपेनहाइमर , गोल्डन ग्लोब अवार्ड हॉलीवुड फिल्म और टेलीविजन उद्योग का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसे हॉलीवुड विदेशी प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा दिया जाता है,
Q 2. ‘अरिंदम बागची’ के स्थान पर विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता कौन बने है?
(A) सुखदेव चौधरी
(B) नागेश चोटाला
(C) अरविन्द गुप्ता
(D) रणधीर जायसवाल
D) रणधीर जायसवाल
Q 3. ‘सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
(A) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
(C) जस्टिस बीआर गवई
(B) जस्टिस सूर्या कान्त
(D) जस्टिस अनिरूद्धा बोस
(C) जस्टिस बीआर गवई
Q4.3जनवरी 2024को पुरे भारत में सावित्रीबाई फुले की 193वीं जयंती मनाई गई है। वह कौन थी?
(A) भारत की पहली महिला शिक्षक
(B) भारत की पहली महिला न्यायाधीश
(C) भारत की पहली महिला चिकित्सक
(D) भारत की पहली महिला सैनिक
(A) भारत की पहली महिला शिक्षक
Q5.पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना है?
(A) अंडमान एंड निकोबार
(B) पुदुच्चेरी
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) लक्षद्वीप
(C) जम्मू-कश्मीर
Q 6. जनवरी 2024 को DRDO का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) 62वां
(C) 69वां
(B) 66वा
(D) 73वां
(B) 66वा
Q 7. उत्तर प्रदेश के किस जिले में भारत का पहला ‘कन्या सैनिक स्कूल’ खोला गया है?
(A) प्रयागराज
(B) मथुरा
(C) कानपुर
(D) झाँसी
(B) मथुरा
Q 8.CISI की पहली महिला प्रमुख कौन बनी है?
(A) वनिता गुप्ता
B.नीना सिंह
(C) अनीता सिह
(D) गीता जयस्वाल
B.नीना सिंह
Q 9.उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किस शहर को भारत की पहली Al City के रूप में विकसित करने की घोषणा की है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) फतेहपुर
(B) लखनऊ
Q 10.अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (1111) को गवनिंग बोर्ड में पहली भारतीय सदस्य कौन चनी है?
(A) नीता अंवानी
(B) श्रेया चोपड़ा
(C) वोटा गरानी
D) लोना तिवारी
(C) वोटा गरानी