General awareness Quiz :13 aug.2024
Q 1.किस खिलाड़ी ने नेशनल बेडमिंटन चैंपियनशिप 2021-24 में पुरुष एकल का खिताब जीता है
(A) नितिन कुमार
(B) पृथ्वी रॉय
C. चिराग सेन
(D) थारुन एम
C. चिराग सेन
Q 2. किस खिलाड़ी ने नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 में महिला एकल का खिताब जीता है?
(A) तनवी शर्मा
(B) अंजलि चौधरी
(C) गायत्री शर्मा
(D) अनमोल खरब
(D) अनमोल खरब
Q 3. केंद्र सरकार ने केरल में कृत्रिम रीफ इकाइयों की स्थापना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
(A) 102 करोड़
(B) 202 करोड़
(C) 302 करोड़
(D) 402 करोड़
(C) 302 करोड़
Q 5. ‘महतारी वंदना योजना’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है?
(A) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(D) असम
(B) छत्तीसगढ़
Q 6. पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 अमृत परियोजनाओं की शुरूआत महाराष्ट्र के किस शहर में की है?
(A) पुणे
(C) नासिक
(B) औरंगाबाद
(D) सोलापुर
(D) सोलापुर
Q 7. एशिया के सबसे बड़े विमानन एक्सपो ‘विंग्स इंडिया 2024’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) लखनऊ
(C) चेन्नई
(B) जयपुर
(D) हैदराबाद
(D) हैदराबाद
Q 8. ‘विश्व आर्थिक मंच’ भारत के किस राज्य में ‘स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान’ पर आधारित केंद्र स्थापित करेगा?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
Q.9. भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का संचालन किस नदी में किया जायेगा?
(A) यमुना नदी
(B) घाघरा नदी
(C) गंगा नदी
(D) सरयू नदी
(D) सरयू नदी
Q 10. विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?
(A) रमेशबाबू प्रगनानद
B. गुकेश डी
C. विदित गुजराती
D. हरिकृष्ण
(A) रमेशबाबू प्रगनानद