General awareness Quiz : 14 aug.2024
Q 1. महाराष्ट्र स्थित किस टाइगर रिजर्व को भारत के पहले ‘डार्क स्काई पार्क’ का खिताब मिला है?
(A) मेलघाट टाइगर रिजर्व
(B) पेंच टाइगर रिजर्व
(C) तदोबा टाइगर रिजर्व
(D) बोर टाइगर रिजर्व
(B) पेंच टाइगर रिजर्व
Q 2. हाल ही में किस बैंक ने ‘सम्मान’ रुपे क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(B) इंडसइंड बैंक
(D) एक्सिस बैंक
(B) इंडसइंड बैंक
Q 3.’स्वच्छ सर्वेक्षण 2023′ में किन दो शहरों को ‘सबसे स्वच्छ गंगा शहर का अवार्ड मिला है?
(A) वाराणसी और कानपुर
(13) वाराणसी और प्रयागराज
(C) कानपुर और प्रयागराज
(D) प्रयागराज और गाजीपुर
(13) वाराणसी और प्रयागराज
Q 4. पीएम मोदी ने 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया?
(A) अगरतला
(B) भोपाल
(C) नासिक
(D) अहमदाबाद
(C) नासिक
Q5.स्वच्छ सर्वेक्षण 2023में एक लाख से अधिक आबादी को कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किसे मिला है?
(A) इंदौर और सूरत
(C) इंदौर और भोपाल
(B) सूरत और पटना
(D) भोपाल और सूरत
(A) इंदौर और सूरत
Q 6. केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(A) अतुल सम्पत
(B) मनीष जैन
(C) मनोज कुमार शमां
(D) समीर कुमार सिन्हा
(D) समीर कुमार सिन्हा
Q 8.वाइब्रेंट गुजरात ग्लोवल समिट2024 के मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) जो बाइडन
(B) फिलिप न्यूसी
(C) मोहम्मद बिन जायद
(D) द्रौपदी मुर्मू
(C) मोहम्मद बिन जायद
Q 9. आईआईटी मद्रास का नया कैंपस किस देश में शुरू किया जाएगा?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
(A) श्रीलंका
Q 10.कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) 20
(C) 26
(B) 23
D.30
(C) 26