UPPCS Exam Date announce
प्रिय विद्यार्थियों आप लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिस आए कि परीक्षा 27 अक्टूबर को है या नहीं है तो वह अब इंतजार खत्म हो चुका है , उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव की तरफ से उत्तर प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो परीक्षा 27 अक्टूबर को जो होने वाली थी वह 27 अक्टूबर की न होकर 7 और 8 दिसंबर को होगी।अब यह परीक्षा पोस्टपोन हो चुकी है।
आयोग की तरफ से कहा गया है की किन्हीं कारणों से 27 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा नहीं कराई जा सकती है तथा सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए जाते हैं कि वह परीक्षा केंद्रों के बारे में शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे सुचिता रूप से परीक्षा को कराया जा सके।
आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है की परीक्षा के और किसी प्रकार के बदलाव नहीं किए गए हैं। परीक्षा दो दिनों में होगी 7 दिसंबर और 8 दिसंबर सामान्य दिन का प्रश्न पत्र 9: 30 से 11: 30 होगा और सामान्य अध्ययन का सेकंड पेपर यानी जिसे सीसैट कहा जाता है वह 2:30 से 4 :30 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया बस यह परीक्षा अब तक एक दिन में होती थी अब यह परीक्षा दो दिन में होगी।प्रश्न पत्र 7 तारीख को आएगा वह प्रश्न पत्र 8 को नहीं आएगा दूसरा प्रश्न पत्र आएगा।
दो दिन परीक्षा होने में क्या परेशानी हो सकती है ?
दो दिन परीक्षा कराने के पक्ष में परीक्षार्थी नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि इसमें नॉर्मलाइजेशन जैसी समस्याएं आ सकती हैं। यदि 2 दिन में परीक्षा है युद्ध कराई जाती है तो नॉर्मलाइजेशन जैसी विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी इससे परीक्षा के आगे की मुख्य परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती अर्थात यह परीक्षा विवादों में फंस सकती है।
यहां मैं आपको बता दूं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा केवल अभी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा के बारे में जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं अभी यह सूचना या यह नोटिस लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं आया है।
और यह भी एक बात है कि यह परीक्षा इसमें इस नोटिस में केवल पीसीएस परीक्षा की बात की गई है समीक्षा अधिकारी परीक्षा जो 22 दिसंबर की है उसके बारे में कुछ बात नहीं की गई है अर्थात समीक्षा अधिकारी का जो पेपर 22 दिसंबर को होने को है वह अपनी अब तक कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर को निर्धारित स्थिति पर होगा।
मेरी तरफ से आप लोगों को एक सुझाव है परीक्षा बहुत दिनों के लिए नहीं टली गई है केवल 50 दिनों के लिए है , इसलिए आप जिस तरह की अपनी तैयारी करते रहें करते थे वैसी करते रहें सेवा परीक्षा की तैयारी चाहे वह प्रदेश परीक्षा की तैयारी हो या संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी हो यह कोई भी तैयारी एक दिन में एक महीने में संभव नहीं है और आप हम सभी जानते हैं सफलता एक दिन की तैयारी से नहीं मिलती है। एक लंबी संघर्ष की कहानी है तो बिल्कुल यह ध्यान में ना लाइन की परीक्षा पोस्टपोन हो गई है। आपको निरंतर वैसे ही पढ़ाई करते रहना जैसे अब तक आप करते रहे हैं।
ivermectin for covid 19 – buy candesartan 16mg sale tegretol online order
order isotretinoin 10mg pill – dexamethasone ca zyvox 600mg over the counter
amoxicillin generic – purchase combivent without prescription purchase combivent online cheap