UPPCS Prelims 2024 पोस्टपोन
हेलो फ्रेंड्स
UP PCS की परीक्षा जैसा कि हम सभी को ज्ञात है 27 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन अभी ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह परीक्षा लगभग यह तय है कि पोस्टपोन होगी यानी यह परीक्षा अब 27 अक्टूबर को नहीं हो पाएगी।
यूपी पीसी एस की प्राथमिक परीक्षा इससे पहले भी एक बार पहले यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को होनी थी लेकिन RO/ARO के परीक्षा में धांधली या प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आने पर यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को नहीं करवाई गई और फिर इसकी आगे 27 अक्टूबर को तिथि निर्धारित की गई। उस समय सरकार ने यह कहा था कि आगामी प्रारंभिक परीक्षा सरकारी संस्थाओं एवं सरकारी स्कूलों में ही आयोजित की जाएगी प्राइवेट संस्थानों एवं प्राइवेट स्कूलों में यह परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी इसका कारण था की परीक्षा को अधिक सुनिश्चित और ईमानदारी तरीके से कराया जा सके।
27 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में समस्याएं यह आ रही हैं कि परीक्षार्थियों के अधिक होने कारण आयोग दो दिन में परीक्षा कराने की बात कर रहा है लेकिन दो दिनों में परीक्षा कराने में कई सारी समस्याएं आ रही हैं। परीक्षार्थी इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि दो दिनों में प्रश्न पत्र के सरल या कठिन आने की संभावनाएं अधिक रहेगी और जिससे आगे नॉर्मलाइजेशन अर्थात सामान्यकरण में असुविधा आएगी। छात्रों ने यह आग्रह है कि इस परीक्षा को भले ही अभी टाल दिया जाए लेकिन एक ही दिन करवाई जाए।
परीक्षा को टालने का यह भी कारण है कि 26 तारीख को उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालय उपलब्ध नहीं है परीक्षार्थी अधिक संख्या में है इसलिए आयोग ने सरकार से यह मांग की है कि हमें व्यवस्था करने में कुछ समय लगेगा , इसलिए यह परीक्षा क्यों न 8 दिसंबर को करवाई जाए। परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोकसभा लोक सेवा आयोग द्वारा सरकार को दिया गया है , की व्यवस्था न होने के कारण स्कूल उपलब्ध न होने कारण इस परीक्षा को दिसंबर माह में करवाया जाए।
आप लोग यह मान कर चलिए की परीक्षा अब 27 अक्टूबर को नहीं हो पाएगी। यह परीक्षा निश्चित रूप से दिसंबर माह में अर्थात 8 दिसंबर या 15 दिसंबर को होने वाली है ,जल्द ही इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आ जाएगा।
अब यह सवाल आता है RO/AROकी प्रारंभिक परीक्षा भी 22 दिसंबर प्रस्तावित है यदि पीसीएस परीक्षा 2024 को आगे बढ़ाया गया तो RO/ARO की परीक्षा भी पोस्टपोन किया जाएगा यह निश्चित है।
प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख बहुत ही जल्द घोषित होने वाली है आयोग द्वारा तारीख दी जाएगी और यह लगभग तय है कि यह परीक्षा प्रथम सप्ताह या दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में निश्चित रूप से होगी।
आप लोगों से हमारा यह सुझाव है की परीक्षा एक महा बड़े या दो महा बड़े इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता है , आप लोग अपनी तैयारी जारी रखिए अगर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ती है तो यह मानकर चलिए आपको और अध्ययन करने का और पढ़ाई करने का समय मिल गया आप उसमें रिवाइज कर सकते हैं कि आपके लिए थोड़ा अच्छा हो सकता है लेकिन आप अभी मन कर चलिए कि आपकी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 27 अक्टूबर ही है इस गति से इस मेहनत से इस नियम से अपनी पढ़ाई करते रहिए अगर तारीख बढ़ती भी है तो यह अच्छी बात है आपको थोड़ा और समय मिल जाएगा। यह बात मैं आपको क्लियर कर देता परीक्षा टालने वाली है और यह परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह द्वितीय सप्ताह में होगी और यह भी निश्चित है कि RO/ARO की प्राथमिक परीक्षा जो 22 दिसंबर को होने वाली थी वह भी आगे जाएगी।